/financial-express-hindi/media/media_files/xkV937kq3DO36RVstSpY.jpg)
SIP Return : देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड में ज्यादातर स्कीम सिर्फ एसेट के मामले में ही नहीं, बल्कि रिटर्न देने के मामले में भी टॉप पर हैं. (Pixabay)
Biggest Mutual Funds Return : देश में ऐसे कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिनका कुल एसेट्स (AUM) 60 या 70 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया है. यानी ये म्यूचुअल फंड साइज के मामले में देश की टॉप इक्विटी स्कीम में शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो का साइज दूसरी स्कीम की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में इन पर निवेशकों का भी भरोसा बढ़ रहा है. किसी म्यूचुअल फंड का हाई एसेट यह बताता है कि उस स्कीम में निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है, उस स्कीम की क्वालिटी बेहतर है और साथ ही एक मजबूत मैनेजमेंट उस फंड के लिए काम कर रहा है. इसी वजह से इनमें से ज्यादातर म्यूचुअल फंड ऐसे हैं, जो सिर्फ एसेट के मामले में ही नहीं, बल्कि रिटर्न देने के मामले में भी टॉप पर दिख रहे हैं. हमने यहां ऐसी 5 इक्विटी स्कीम के बारे में डिटेल में जानकारी दी है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने लॉन्च के बाद से यानी 14 साल में एसआईपी करने वालों को 25.97 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
14 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.97%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
16 साल में कुल SIP : 17,80,000 रुपये
16 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,52,93,007 रुपये
कुल AUM : 62,260 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.42% (31 अगस्त, 2024)
कैटेगरी : लार्जकैप
लॉन्च डेट : 16 सितंबर, 2010
लॉन्च के बाद से एकमुश्त रिटर्न : 22.83% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने लॉन्च के बाद से यानी 17 साल में एसआईपी करने वालों को 21.06 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
17 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.06%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
17 साल में कुल SIP : 21,40,000 रुपये
17 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,82,51,444 रुपये
कुल AUM : 77,683 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.39% (31 अगस्त, 2024)
कैटेगरी : मिडकैप
लॉन्च डेट : 25 जून, 2007
लॉन्च के बाद से एकमुश्त रिटर्न : 18.59% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
HDFC Flexi Cap Fund
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने लॉन्च के बाद से यानी 29 साल में एसआईपी करने वालों को 21.69 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.06%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
29 साल में कुल SIP : 35,80,000 रुपये
29 साल बाद SIP की वैल्यू : 21,16,91,173 रुपये
कुल AUM : 66,225 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.44% (31 अगस्त, 2024)
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
लॉन्च के बाद से एकमुश्त रिटर्न : 19.28% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
ICICI Prudential Bluechip Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने लॉन्च के बाद से यानी 16 साल में एसआईपी करने वालों को 16.99 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
16 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.99%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
16 साल में कुल SIP : 20,20,000 रुपये
16 साल बाद SIP की वैल्यू : 99,41,053 रुपये
कुल AUM : 66,207 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.45% (31 अगस्त, 2024)
कैटेगरी : लार्जकैप
लॉन्च डेट : 23 मई, 2008
लॉन्च के बाद से एकमुश्त रिटर्न : 15.68% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
Parag Parikh Flexi Cap Fund
पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड ने लॉन्च के बाद से यानी 11 साल में एसआईपी करने वालों को 22.18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
11 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.18%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
11 साल में कुल SIP : 14,20,000 रुपये
11 साल बाद SIP की वैल्यू : 52,13,534 रुपये
कुल AUM : 82,441 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.33% (31 अगस्त, 2024)
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
लॉन्च डेट : 28 मई, 2013
लॉन्च के बाद से एकमुश्त रिटर्न : 20.14% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश : 1000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये
(Source : Amfi, Value Research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)