/financial-express-hindi/media/media_files/8xr4nx4RP905OsjbQ8aF.jpg)
देश-विदेश के एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट चेक करें. (Image: Freepik)
Best Credit Cards for Free Airport Lounge Access: कई लोगों के लिए हवाई यात्रा केवल एक जरूरत नहीं, बल्कि एक खास अनुभव होती है, और क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसे अच्छी तरह समझती हैं. इसलिए वे ऐसे क्रेडिट कार्ड पेश करती हैं जिनके साथ देश के और कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टों पर मुफ्त लाउंज एक्सेस मिलता है. ऐसे कार्ड रखने पर आपका एयरपोर्ट का सफर आरामदायक और सुखद बन जाता है. लंबी उड़ान का इंतजार करते समय आप लाउंज में आराम से बैठ सकते हैं, खाना-पीना और मुफ्त वाई-फाई का आनंद ले सकते हैं, साथ ही वहां शांति का भी अनुभव होता है.
BankBazaar के अनुसार, ये कार्ड न केवल स्मार्ट यात्रा का जरिया हैं, बल्कि इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स, मुफ्त मूवी टिकट और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी अन्य सुविधाएं भी शामिल होती हैं. हालांकि, अधिकांश लाउंज एक्सेस वाले कार्ड प्रीमियम श्रेणी के होते हैं, जिन पर वार्षिक शुल्क या जॉइनिंग फीस अधिक हो सकती है. इसलिए कार्ड लेने से पहले यह जरूर सोचें कि क्या आप इतनी बार यात्रा करते हैं कि लाउंज एक्सेस आपके लिए लाभकारी हो. साथ ही कार्ड की वैधता, एक्सेस लिमिट, पार्टनर एयरपोर्ट और छिपे हुए शुल्क जैसी बातों को भी ध्यान से जांचना आवश्यक है.
अगर आप अक्सर हवाई सफर करते हैं और लाउंज की सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो ये कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अब चलिए जानते हैं BankBazaar के अनुसार एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए शीर्ष 5 सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड के बारे में.
अगस्त 2025 में फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देने वाले टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स
Federal Bank Scapia Credit Card
अगस्त 2025 में एयरपोर्ट पर मुफ्त या कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस देने वाले टॉप 5 क्रेडिट कार्ड में पहला है फेडरल बैंक स्कैपिया क्रेडिट कार्ड.
इस कार्ड की खास बात यह है कि इसमें कोई जॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं लगती.
मुख्य फायदे:
अगर आप एक महीने में VISA कार्ड से 10,000 रुपये या RuPay कार्ड से 15,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको असीमित घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है.
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर कोई विदेशी मुद्रा शुल्क नहीं लगता.
स्कैपिया ऐप के जरिए फ्लाइट, होटल और बस बुकिंग पर स्कैपिया कॉइन्स का तुरंत रिडेम्पशन कर सकते हैं, जहां 5 कॉइन्स बराबर 1 रुपये होता है.
यह कार्ड उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो अक्सर यात्रा करते हैं और लाउंज की सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं.
IDFC First Bank Select Credit Card
इस कार्ड की कोई जॉइनिंग या सालाना फीस नहीं है.
मुख्य फायदे:
हर तीन महीने में (एक तिमाही में) आप दो बार देश के एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त जा सकते हैं, अगर पिछले महीने आप 20,000 रुपये खर्च करते हैं.
विदेश में लेन-देन पर बहुत कम (1.99%) विदेशी मुद्रा शुल्क लगता है, जिससे पैसे बचते हैं.
हर तीन महीने में 4 बार रेलवे स्टेशन के लाउंज में भी बिना कोई अतिरिक्त चार्ज के जा सकते हैं.
साथ ही इस कार्ड में एयर एक्सीडेंट, पर्सनल एक्सीडेंट, ट्रिप कैंसलेशन, क्रेडिट शील्ड और कार्ड खो जाने की सुरक्षा जैसी बीमा सुविधाएं भी मिलती हैं.
HDFC Bank Diners Club Privilege Credit Card
इस कार्ड की जॉइनिंग या रिन्यूअल फीस 1,000 रुपये प्लस टैक्स है.
मुख्य फायदे:
हर साल 8 बार (हर तिमाही में 2 बार) आप देश और विदेश के एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त जा सकते हैं. यह सुविधा मुख्य कार्डधारक और एड-ऑन कार्डधारक दोनों के लिए है.
इस कार्ड के साथ यात्रा बीमा भी मिलता है, जिसमें एयर एक्सीडेंट के लिए 1 करोड़ रुपये, विदेश में अस्पताल के लिए 25 लाख रुपये, बैगेज लेट होने पर 50,000 रुपये, और क्रेडिट लायबिलिटी में 9 लाख रुपये का कवर शामिल है.
कंसीयर्ज सर्विस भी मिलती है, जैसे एयरपोर्ट पर स्वागत, अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट और शॉपिंग सहायता, प्राइवेट डाइनिंग बुकिंग और यात्रा योजना में मदद.
विदेश में लेन-देन पर कम विदेशी मुद्रा शुल्क (1.99%) लगता है, जिससे आप पैसे बचा सकते हैं.
SBI Prime Credit Card
इस कार्ड की वार्षिक या रिन्यूअल फीस 2,999 रुपये प्लस टैक्स है.
मुख्य फायदे:
हर साल 8 बार देश के एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त प्रवेश मिलता है, लेकिन एक तिमाही में अधिकतम 2 बार.
साल में 4 बार अंतरराष्ट्रीय प्रायोरिटी पास लाउंज में मुफ्त जा सकते हैं, जिसमें हर तिमाही 2 बार का सीमा है.
इस कार्ड के साथ 2 साल की प्रायोरिटी पास सदस्यता मुफ्त मिलती है.
स्वागत में 3,000 रुपये का ई-गिफ्ट वाउचर मिलता है, जिसे Bata, Hush Puppies, Pantaloons, Aditya Birla Fashion, Shoppers Stop और Yatra.com जैसे प्रमुख ब्रांड्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Kotak White Credit Card
इस कार्ड की जॉइनिंग और वार्षिक फीस 3,000 रुपये प्लस GST है.
मुख्य फायदे:
साल में 8 बार देश के एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त जा सकते हैं, जिसमें हर तिमाही मुख्य कार्डधारक के लिए 2 बार की सीमा होती है.
साल में 4 बार अंतरराष्ट्रीय लाउंज में मुफ्त प्रवेश मिलता है, जो प्रायोरिटी पास सदस्यता के जरिए होता है.
इस कार्ड के साथ प्रायोरिटी पास सदस्यता भी मिलती है, जिसकी कीमत लगभग 99 डॉलर है, जिससे आप दुनिया के 148 से ज्यादा देशों में 1,300 से अधिक लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वाले क्रेडिट कार्ड उन्हीं लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो अक्सर हवाई सफर करते हैं और जिन्हें यात्रा के दौरान आराम, सुविधा और अतिरिक्त लाभ जैसे इंश्योरेंस या रिवॉर्ड पॉइंट्स की जरूरत होती है. यदि आप अक्सर उड़ान भरते हैं, तो ये कार्ड आपकी यात्रा अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. वहीं, यदि आप कभी-कभार ही यात्रा करते हैं, तो कार्ड की फीस और मिलने वाले फायदों को ध्यानपूर्वक समझकर ही निर्णय लेना चाहिए. अंत में, लाउंज एक्सेस कार्ड ऐसा होना चाहिए जो आपके एयरपोर्ट समय को आरामदायक बनाने के साथ-साथ आपके पैसे का सही मूल्य प्रदान करे.
डिसक्लेमर: फाइनेंशियल एक्सप्रेस डॉट कॉम किसी विशेष क्रेडिट कार्ड का समर्थन या प्रमोट नहीं करता है. पाठकों से अनुरोध है कि वे अपनी खुद की जानकारी और समझ के आधार पर निर्णय लें, क्योंकि किसी भी प्रकार का नुकसान होने की जिम्मेदारी पूरी तरह उनके अपने होगी.