scorecardresearch

1 साल में 29% तक रिटर्न देने वाले 12 इक्विटी फंड, HDFC, SBI MF, मोतीलाल ओसवाल की स्कीम भी शामिल

Mutual Funds with Best Return : इक्विटी फंड्स की अलग-अलग कैटेगरी की टॉपर स्कीम्स ने 1 साल में 12% से 29% तक रिटर्न दिया है, जिनमें HDFC, SBI MF, मोतीलाल ओसवाल, UTI जैसे दिग्गज फंड हाउस की स्कीमें शामिल हैं.

Mutual Funds with Best Return : इक्विटी फंड्स की अलग-अलग कैटेगरी की टॉपर स्कीम्स ने 1 साल में 12% से 29% तक रिटर्न दिया है, जिनमें HDFC, SBI MF, मोतीलाल ओसवाल, UTI जैसे दिग्गज फंड हाउस की स्कीमें शामिल हैं.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Top 12 Equity Mutual Funds with Best Returns in 2025 - HDFC, SBI MF, Motilal Oswal

Top Equity Mutual Funds 2025: 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 12 इक्विटी फंड. (AI Generated Image / ChatGPT)

Top 12 Equity Funds With Best Returns : पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में काफी उथल:पुथल का माहौल रहा है. इस माहौल की वजह से इक्विटी में पैसे लगाने वाले निवेशकों में काफी बेचैनी भी रही है. फिर चाहे वे इक्विटी में सीधे निवेश करने वाले इनवेस्टर हों या इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाने वाले छोटे निवेशक. लेकिन इस उथल-पुथल के बीच भी इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की हर कैटेगरी की कुछ स्कीम्स ने पिछले 1 साल में आकर्षक रिटर्न दिए हैं. इन कैटेगरी टॉपर स्कीम्स के डायरेक्ट प्लान्स का पिछले एक साल का रिटर्न 12% से लेकर 29% तक रहा है. इससे पता चलता है कि इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स के मैनेजर्स की निवेश रणनीति बाजार की हलचलों के बीच भी निवेशकों को मुनाफा दिलाने में सफल रही है. 

1 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले टॉप इक्विटी फंड

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल पर तमाम इक्विटी फंड्स को 12 सब:कैटेगरी में बांटकर दिखाया गया है. हमने यहां इनमें से हर कैटेगरी में पिछले 1 साल के दौरान सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली स्कीम के रेगुलर और डायरेक्ट प्लान के रिटर्न के आंकड़े दिए हैं. इनमें HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और इनवेस्को इंडिया से लेकर UTI म्यूचुअल फंड तक कई दिग्गज फंड हाउस की स्कीम शामिल हैं.

Advertisment

Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

कैटेगरी में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला टॉप इक्विटी फंड / 1 साल का रिटर्न 

1. मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड : 23.59% (रेगुलर), 25.29% (डायरेक्ट)

2. इनवेस्को इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड : 14.79% (रेगुलर), 16.13% (डायरेक्ट)

3. HDFC फ्लेक्सी कैप फंड : 14.87% (रेगुलर), 15.63% (डायरेक्ट)

4. SBI मल्टीकैप फंड : 13.43% (रेगुलर), 14.36 % (डायरेक्ट) 

5. इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड : 16.43% (रेगुलर), 17.86% (डायरेक्ट) 

6. बंधन स्मॉल कैप फंड : 12.99% (रेगुलर), 14.52% (डायरेक्ट) 

7. UTI वैल्यू फंड : 12.78% (रेगुलर), 13.56% (डायरेक्ट)

8. व्हाइटओक कैपिटल ELSS टैक्स सेवर फंड : 13.13% (रेगुलर), 15 % (डायरेक्ट)

9. इनवेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड : 11.86% (रेगुलर), 13.11% (डायरेक्ट)

10. UTI डिविडेंड यील्ड फंड : 11.80% (रेगुलर), 12.48% (डायरेक्ट)

11. HDFC फोकस्ड 30 फंड : 15.25% (रेगुलर), 16.52% (डायरेक्ट)

12. HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड (कैटेगरी : थीमैटिक/सेक्टोरल फंड) : 28.13% (रेगुलर), 29.69% (डायरेक्ट) 

(Source : AMFI, 25 अप्रैल 2025 तक के आंकड़े)

लार्ज कैप और सेक्टोरल फंड रहे आगे

अपनी-अपनी कैटेगरी में टॉप करने वाले फंड्स के एक साल के रिटर्न को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस लिस्ट में HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड के डायरेक्ट प्लान ने सबसे ज्यादा 29.69% रिटर्न दिया है. जबकि 25.29% रिटर्न के साथ मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड का डायरेक्ट प्लान दूसरे नंबर पर है. दिलचस्प बात यह है कि कैटेगरी में टॉप करने वाले इस लार्ज कैप फंड का 1 साल का मुनाफा स्मॉल कैप फंड कैटेगरी की टॉपर स्कीम, बंधन स्मॉल कैप फंड से काफी अधिक है, जिसके डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 14.52% है. मिड कैप फंड कैटेगरी की टॉपर स्कीम, इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान का रिटर्न भी 17.86% ही है. यानी उथल-पुथल भरे बाजार में टॉप लार्ज कैप फंड ने इन दोनों से बेहतर रिटर्न दिया है.

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करनी है सोने की खरीदारी? नुकसान से बचने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान

पिछले रिटर्न के जारी रहने की गारंटी नहीं

हमने AMFI के पोर्टल पर मौजूद रिटर्न के जो आंकड़े लिए हैं,  वे 25 अप्रैल 2025 अपडेटेड हैं. इन पर पिछले कुछ दिनों के दौरान शेयर बाजार में हुई रिकवरी का असर भी नजर आ रहा है. आपको बता दें कि पिछले 1 महीने के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स करीब 5% बढ़ा है, जबकि मौजूदा कैलेंडर इयर (2025) के दौरान अब तक (YTD) इस इंडेक्स में करीब 2.5% की बढ़त दिखी है. वहीं पिछले 1 साल में यह करीब 7.5% ऊपर आया है. हमने ऊपर जो जानकारी दी है, उनका मकसद सिर्फ कुछ दिलचस्प आंकड़े पेश करना है. यहां यह याद रखना जरूरी है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती और उनमें निवेश के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. यही वजह है कि अधिकांश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Motilal Oswal HDFC Mutual Fund SBI Mutual Fund Best Mutual Funds Equity Funds Mutual Fund