scorecardresearch

Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम

Best Multi Cap Funds in 2024: बीते एक साल के दौरान करीब 90% मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है.

Best Multi Cap Funds in 2024: बीते एक साल के दौरान करीब 90% मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Best Multi Cap Funds, Multi Cap Funds 2024, Top Multi Cap Funds, Top Funds in India 2024, Axis Multicap Fund, LIC MF Multi Cap Fund,  SBI Multicap Fund, Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund, Multi Cap Fund Returns, Multi Cap Mutual Funds in India

Best Multi Cap Funds in 2024: बीते एक साल के दौरान मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. (Image : Freepik)

Best Multi Cap Funds in 2024: बीते एक साल के दौरान मल्टी कैप की कैटेगरी में आने वाले म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. मल्टी कैप फंड्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनके कॉर्पस को अलग-अलग बाजार पूंजीकरण यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में बांटकर निवेश किया जाता है. यही वजह है कि यह काफी डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है. पिछले एक साल में ज्यादातर मल्टी कैप फंड्स ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए शानदार रिटर्न दिया है. 

मल्टी कैप फंड्स का शानदार प्रदर्शन

पिछले 1 साल में कुल 23 मल्टी कैप फंड्स के रिटर्न को देखने से पता चलता है कि इनमें से 20 फंड्स अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है. यानी लगभग 90% फंड्स ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया. इन सभी फंड्स का बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI) है, जिसने पिछले 1 साल में 24.63% का रिटर्न दिया था. जबकि टॉप 10 मल्टी कैप फंड्स का 1 साल का रिटर्न 29% से अधिक रहा है. इनमें टॉप 9 फंड्स ने तो 30% से 38% तक रिटर्न दिया है.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today: सोने में 200 रुपये की गिरावट, 3 दिन तक घटने के बाद 500 रुपये बढ़ी चांदी, आगे कैसा रहेगा रुझान?

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 मल्टी कैप फंड 

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टी कैप फंड की कैटेगरी में एक्सिस म्यूचुअल फंड का मल्टी कैप फंड सबसे ऊपर रहा है. जबकि एसबीआई मल्टीकैप फंड (SBI Multicap Fund) दसवें नंबर पर है. इन सभी ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है.

1. Axis Multicap Fund 

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 36.41%

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 38.02%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7,170.20 करोड़ रुपये

2. LIC MF Multi Cap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 35.53 %

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 37.78 %

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,477.67 करोड़ रुपये 

3. Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 35.40%

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 36.82%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,906.65 करोड़ रुपये 

Also read : ITC Hotels Demerger: आईटीसी होटल्स के डी-मर्जर से जुड़ा बड़ा एलान, 6 जनवरी होगी रिकॉर्ड डेट, 1 जनवरी से लागू होगा फैसला

4. Invesco India Multicap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 34.65 %

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 36.35 %

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,087.11 करोड़ रुपये 

5. Edelweiss Multi Cap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 33.77%

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 35.94%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,694.61 करोड़ रुपये 

6. HSBC Multi Cap Fund 

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 33.33%

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 35.10%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,592.97 करोड़ रुपये 

Also read : Best SIP Return : HDFC MF की इस स्कीम के 10 साल रहे बेमिसाल ! 10 हजार की एसआईपी से बने 42 लाख, लंपसम पर 566% रिटर्न

7. WhiteOak Capital Multi Cap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 32.74%

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 34.97%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,495.10 करोड़ रुपये 

8. Kotak Multicap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 32.90%

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 34.61%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 16,602.44 करोड़ रुपये 

9. Nippon India Multi Cap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 30.90 %

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 31.96%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 40,311.94 करोड़ रुपये 

10. SBI Multicap Fund

1 साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 27.99 %

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 29.03%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 19,353.57 करोड़ रुपये 

Also read : Trump Warns India : भारत के लिए क्या है ट्रंप की चेतावनी का मतलब? अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ने क्यों कहा, बराबरी से देंगे हर टैक्स का जवाब

क्या होते हैं मल्टी कैप फंड?

मल्टी कैप फंड्स में कम से कम 75% निवेश इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में करना जरूरी होता है. SEBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मल्टी कैप फंड्स को अपने निवेश का कम से कम 25% निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स में, 25% मिड कैप स्टॉक्स में और इतना ही यानी 25% निवेश स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी करना होता है. हालांकि यह डायवर्सिफिकेशन और लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प है, लेकिन स्मॉल कैप और मिड कैप को मिलाकर कम से कम 50% निवेश होने के कारण यह फंड्स शॉर्ट-टर्म में काफी जोखिम भरे हो सकते हैं. यही वजह है कि इन फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) वाला माना जाता है. 

Also read : Best Mutual Funds: मिड कैप के नाम रहा 2024 का साल, टॉप 7 फंड्स ने 1 साल में कराई 64% तक कमाई, स्मॉल कैप को पीछे छोड़ा

किन निवेशकों के लिए सही है ये विकल्प?

मल्टी कैप फंड्स उन निवेशकों के सही विकल्प हो सकते हैं, जो लंबी अवधि यानी कम से कम 5-7 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं और हाई रिस्क लेने को तैयार हैं. अगर आप कम जोखिम वाला विकल्प खोज रहे हैं या शॉर्ट-टर्म के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये फंड्स आपके लिए सही नहीं हो सकते. निवेशकों को इन फंड्स में निवेश करने से पहले अपने निवेश के लक्ष्य और जोखिम सहने की क्षमता का आकलन जरूर कर लेना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Best Mutual Fund Schemes Multi Cap Funds Best Mutual Funds Mutual Fund