/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/04/fm-nirmal-sitharaman-aapki-pooji-apka-adhikar-abhiyaan-2025-10-04-16-59-37.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर से 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान की शुरूआत की. (Image: X/@nsitharamanoffc)
India Launches Nationwide Awareness Campaign for Unclaimed Financial Assets Today:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को गांधीनगर से तीन महीने के 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैंकों और रेगुलेटर के पास बैंक जमा, इंश्योरेंस, पीएफ और शेयर्स के रूप में लोगों के बिना दावे वाले यानी अनक्लेम्ड एसेट्स कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये पड़े हैं. सीतारमण ने अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान इन संपत्तियों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता, पहुंच और कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह धन पूरी तरह सुरक्षित है और उचित दस्तावेज के साथ कोई भी पात्र शख्स इसे पाने का दावा कर सकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि वे अपनी मैच्योरिटी या बिना दावे की गई संपत्तियों, जैसे इंश्योरेंस पॉलिसीज और डिपॉजिट अमाउंट का दावा करें.
Smt @nsitharaman addressed the gathering during the launch of Nationwide Awareness Campaign of Unclaimed Financial Assets – “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” (Your Money, Your Right) in Gandhinagar, Gujarat.
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) October 4, 2025
Shri @KanuDesai180, Minister for Finance, Energy & Petrochemicals - Govt of… pic.twitter.com/g8FacL8i5D
Also read : EPFO: क्रिएटिविटी दिखाकर 21000 रुपये जीतने मौका, आवेदन के लिए 7 दिन से भी कम बचे हैं समय
कहां देखें बैंकों में पड़े बिना दावे वाली संपत्ति
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि अगर किसी वित्तीय संपत्ति पर लंबे समय तक दावा नहीं किया जाता है, तो उसे संबंधित संस्थाओं के बीच स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया को आसानी से एक्सेस करने के लिए रिजर्व बैंक ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल 28 सितंबर, 2023 से सक्रिय है और इसमें 30 बैंकों में पड़े बिना दावे वाले अमाउंट की पूरी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल के माध्यम से लोग अपने बिना दावे वाली संपत्तियों की स्थिति तुरंत देख सकते हैं और आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं.
बैंक अधिकारी गांव-गांव जाकर देंगे अनक्लेम्ड अमांउट की जानकारी
वित्र मंत्री ने सरकारी और बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों तक संदेश पहुंचाएं और उन्हें दस्तावेज के साथ दावा करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने गुजरात ग्रामीण बैंक की भी सराहना की, जिसने राज्य के हर गांव में बिना दावे वाली जमा राशियों के असली मालिकों की पहचान करने का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार यह अभियान लोगों को उनके हक का पैसा दिलाने के लिए एक संगठित प्रयास के रूप में चलाया जाएगा.