scorecardresearch

Value Mutual Funds : 1 लाख रुपये 10 साल में बने 7.32 लाख! ये है वैल्यू फंड का कमाल, कितना रहा टॉप 5 स्कीम का रिटर्न?

Top 5 Value Mutual Funds : 1 लाख रुपये का निवेश अगर 10 साल में 7 लाख से ज्यादा हो जाएं, तो भला किसी निवेशक को इससे ज्यादा क्या चाहिए! आइए जानते हैं कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने वाले वैल्यू म्यूचुअल फंड के बारे में.

Top 5 Value Mutual Funds : 1 लाख रुपये का निवेश अगर 10 साल में 7 लाख से ज्यादा हो जाएं, तो भला किसी निवेशक को इससे ज्यादा क्या चाहिए! आइए जानते हैं कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने वाले वैल्यू म्यूचुअल फंड के बारे में.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Mutual Funds, Value Mutual Funds, Value Funds, 5 times growth in 10 years, वैल्यू फंड, वैल्यू म्यूचुअल फंड, टॉप 5 वैल्यू फंड का 10 साल का रिटर्न, 10 साल में 5 गुना हुआ निवेश

Value Mutual Funds में वैल्यू इन्वेस्टिंग की रणनीति पर अमल किया जाता है. इसका मतलब है ऐसे शेयरों की तलाश करके उनमें निवेश करना, जो अभी अंडरवैल्यूड हैं. (Image : Financial Express)

Top 5 Value Mutual Funds return in 10 Years : एक लाख रुपये का निवेश अगर 10 साल में 7 लाख रुपये से ज्यादा हो जाए, तो भला किसी इनवेस्टर के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है! खास बात तो ये है कि ऐसे रिटर्न के लिए आपको किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश करके उसकी वैल्यू अनलॉक होने का इंतजार नहीं करना है. पिछले 10 साल के दौरान कुछ टॉप म्यूचुअल फंड्स यह कमाल करके दिखा चुके हैं. हम बात कर रहे हैं वैल्यू म्यूचुअल फंड्स  (Value Mutual Funds) की, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. 

क्या है वैल्यू म्यूचुअल फंड का मतलब 

म्यूचुअल फंड्स के मैनेजर अलग-अलग स्कीम उद्देश्य के हिसाब से निवेश की अलग-अलग स्टाइल या रणनीति अपनाते हैं. इससे उन्हें योजना के कॉर्पस को सही ढंग से निवेश करने में मदद मिलती है. इन अलग-अलग रणनीतियों के आधार पर फंड्स को ग्रोथ फंड, वैल्यू फंड या कॉन्ट्रा फंड जैसे नाम दिए जाते हैं. वैल्यू म्यूचुअल फंड्स में वैल्यू इन्वेस्टिंग की रणनीति पर अमल किया जाता है. इसका मतलब है ऐसे शेयरों की तलाश करके उनमें निवेश करना, जो अभी अंडरवैल्यूड हैं. यानी अपनी वाजिब वैल्यू से कम पर ट्रेड कर रह हैं. ऐसे शेयरों में लंबी अवधि के दौरान अपनी सही वैल्यू हासिल करने की क्षमता छिपी होती है, जिससे निवेशक को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. यही वजह है कि इनमें लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट करना बेहतर माना जाता है. 

Advertisment

Mutual Fund: टॉप डिविडेंड यील्ड फंड ने 3 साल में 31% तक दिया रिटर्न, इनमें निवेश पर क्यों मिलता है टैक्स बेनिफिट?

टॉप वैल्यू फंड्स का 10 साल का रिटर्न 

हम यहां कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर नजर डालेंगे, जिन्हें एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने वैल्यू फंड्स की कैटेगरी में लिस्ट किया है. साथ ही यह चेक करेंगे कि इन फंड्स में 10 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये की मौजूदा वैल्यू कितनी हो सकती है. 

Also read : Top ELSS Funds: 5 साल में 34% तक रिटर्न, साथ में टैक्स बेनिफिट भी, ये है ELSS में निवेश का फायदा

HSBC Value Fund

  • पिछले 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 22.03%
  • 1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल में वैल्यू :  7,32,261 रुपये
  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) :  11,101.97 करोड़ रुपये 

Also read : IPO से हुए मुनाफे पर कितना लगता है टैक्स? क्या है इस बोझ को कम करने का सही उपाय

ICICI Prudential Value Discovery Fund

  • पिछले 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 20.65 %
  • 1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल में वैल्यू : 6,53,542 रुपये
  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) :  40,594.49 करोड़ रुपये 

 Bandhan Sterling Value Fund

  • पिछले 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 20.51%
  • 1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल में वैल्यू :  6,45,998 रुपये
  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) :  8,390.64 करोड़ रुपये 

Tata Equity PE Fund

  • पिछले 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 19.99%
  • 1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,18,658 रुपये
  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7,166.12 करोड़ रुपये 

Nippon India Value Fund

  • पिछले 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 19.64%
  • 1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,00,847 रुपये
  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 6,919.96 करोड़ रुपये 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ वैल्यू फंड्स के बारे में जानकारी देना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड में पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार से राय-मशविरा करने के बाद ही करें)

Mutual Fund