scorecardresearch

Warren Buffett का सबसे बड़ा दांव, इस शेयर में 38 साल पहले लगाया था पैसा, अब इसी के डिविडेंड से रोज कमाते हैं 18 करोड़

Coca Cola Stock Price : बेवरेज कंपनी कोका कोला का शेयर अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहता है. इस साल के शुरू से अब तक, जहां दुनियाभर के बाजारों में उथल पुथल रहा है, इस स्‍टॉक ने इस साल 17% से अधिक रिटर्न दिया है.

Coca Cola Stock Price : बेवरेज कंपनी कोका कोला का शेयर अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहता है. इस साल के शुरू से अब तक, जहां दुनियाभर के बाजारों में उथल पुथल रहा है, इस स्‍टॉक ने इस साल 17% से अधिक रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
warren buffett, warren buffett biggest bet, coca cola, coca cola stock price, berkshire hathaway, warren buffet wealth in coca cola

Warren Buffett : करीब 4 दशक पहले उनका कोका कोला में किया गया निवेश, अब उनकी कंपनी बर्कशर हैथवे को अरबों का मुनाफा दे रहा है. (Reuters)

Warren Buffett Investment in Coca-Cola : बेवरेज कंपनी कोका कोला का शेयर अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहता है. इस साल के शुरू से अब तक, जहां दुनियाभर के बाजारों में उथल पुथल रहा है, इस स्‍टॉक ने इस साल 17 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. शेयर का लंबी अवधि में प्रदर्शन भी बेहद स्थिर रहा है. मशहूर निवेशक और कारोबारी वॉरेन बफेट को इस शेयर की पहचान आज से 38 साल पहले हीे हो गई थी. करीब 4 दशक पहले उनका कोका कोला में किया गया निवेश, अब उनकी कंपनी बर्कशर हैथवे को अरबों का मुनाफा दे रहा है. 
Advertisment

Coca Cola : कोका कोला के साथ वॉरेन बफेट का सफर

वॉरेन बफेट ने साल 1987 के बाद कोका-कोला के शेयर खरीदने शुरू किए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्‍होंने तभी इस कंपनी में आने वाले सालों में ग्रोथ का अनुमान लगा लिया था. उन्‍हें यह भरोसा था कि कोका-कोला का मजबूत ब्रांड और ग्‍लोबल पहचान इसे फिर से मजबूती से उभरने में मदद करेगी.
साल 1994 तक, बर्शर हैथवे (Berkshire Hathaway) ने लगभग 1.3 बिलियन डॉलर खर्च करक कोका-कोला के 40 करोड़ (400 मिलियन) शेयर खरीद लिए थे. ट्रेंडलाइन के अनुसार अभी बर्कशर हैथेवे की कोका कोला में 9.29% हिस्‍सेदारी है. इन शेयरों की करंट वैल्‍यू करीब 2894 करोड़ डॉलर है. 
साल 2023 तक, बर्कशर हैथवे ने कोका कोला से 1000 करोड़ डॉलर से ज्यादा का डिविडेंड कमाया.
10 जून 2025 तक वॉरेन बफेट (बर्कशर हैथवे) द्वारा कोका कोला में किया गया 130 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश की मार्केट वैल्‍यू बढ़कर 2894 करोड़ डॉलर से अधिक हो गई. इस तरह से उनकी दौलत इस स्‍टॉक ने 22 गुना से अधिक बढ़ा दी . 
अभी कोका-कोला हर साल प्रति शेयर 2.04 डॉलर का डिविडेंड दे रही है. बर्कशर हैथवे के पास 40 करोड़ शेयर हैं, जिससे उसे हर साल लगभग 816 मिलियन डॉलर (करीब 6,700 करोड़ रुपये) का डिविडेंड मिलता है.  यानी करीब 2.23 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) रोज डिविडेंड से कमाई हो रही है. 

Portfolio : वॉरेन बफेट के पोर्टफोलियो के सरताज 

Apple : 300,000,000 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 6080 करोड़ डॉलर है.
American Express : 151,610,700शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 4540 करोड़ डॉलर है.
Coca-Cola : 400,000,000 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 2890 करोड़ डॉलर है.
Bank Of America Corp : 631,573,531 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 2850 करोड़ डॉलर है.
Moodys Corp : 24,669,778 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 1200 करोड़ डॉलर है. 
Occidental Petroleum Corp : 264,941,431 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 1160 करोड़ डॉलर है.
Chevron Corp : 118,610,534 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 1700 करोड़ डॉलर है. 
Mastercard Incorporated : 3,986,648 शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 240 करोड़ डॉलर है. 
Amazon.com : 10,000,000शेयर, जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 220 करोड़ डॉलर है.
इनके अलावा उन्होंने Dominos Pizza, Visa Inc, Chubb Limited, Kroger और DaVita Inc में भी बड़ा निवेश किया है. 

बर्कशर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ

बता दें कि 94 साल के वॉरेन बफेट की मौजूदा संपत्ति 153 अरब डॉलर से ज्‍यादा है. वह बर्कशर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ हैं. 1960 के दशक में बफेट ने इस कंपनी का कंट्रोल अपने हाथ में लिया और इसे एक विशाल होल्डिंग कंपनी में बदल दिया. होल्डिंग कंपनी का मतलब ऐसी कंपनी है जो दूसरी कंपनियों का मालिकाना हक रखती है और उन्हें कंट्रोल करती है.
Coca Cola Berkshire Hathaway Warren Buffett