scorecardresearch

Warren Buffett Wisdom : बाजार में मची हो तबाही तो क्या करें निवेशक? ये है दिग्गज मार्केट गुरु वॉरेन बफेट्स की बेशकीमती सलाह

Warren Buffett Market Crash Advice: जब बाजार में हाहाकार मचा हो, निवेशक घबराए हुए हों और शेयरों की कीमतें तेजी से गिर रही हों, तब क्या करना चाहिए? इस सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने दिया है.

Warren Buffett Market Crash Advice: जब बाजार में हाहाकार मचा हो, निवेशक घबराए हुए हों और शेयरों की कीमतें तेजी से गिर रही हों, तब क्या करना चाहिए? इस सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Warren Buffett, Warren Buffett Advice, Warren Buffett on Market Crash

Buffett on Market Crash: बाजार में भारी गिरावट के दौरान निवेशकों को क्या करना चाहिए, इस पर वॉरेन बफेट की सलाह काफी समझदारी भरी मानी जाती है. (File Photo : Reuters)

Warren Buffett Advice During Stock Market Crash: जब बाजार में हाहाकार मचा हो, निवेशक घबराए हुए हों और शेयरों की कीमतें तेजी से गिर रही हों, तब क्या करना चाहिए? इस सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट देते हैं. करीब 155 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले बफेट ने फाइनेंशियल सेक्टर में कई बड़े संकटों का सामना किया है और हर बार लंबी अवधि के नजरिए से सोचने की सलाह दी है. 94 साल के वॉरेन बफेट फोर्ब्स की टॉप 10 रईसों की लिस्ट में शामिल अकेले अरबपति हैं, जिनकी दौलत इस साल बाजार की गिरावट के बीच भी बढ़ी है.

संकट में मिलते हैं मौके

अमेरिका और चीन के बीच नए टैरिफ्स को लेकर चल रही तनातनी से दुनियाभर के बाजारों में भारी उथल-पुथल है. इस ट्रे़ड वॉर ने निवेशकों में डर का माहौल बना दिया है. लेकिन वॉरेन बफेट कहते हैं, “Bad news is an investor’s best friend.” यानी बुरी खबरें, समझदार निवेशकों के लिए मौके लेकर आती हैं. उनका मानना है कि जब बाजार में अफरा-तफरी मची हो, तब अच्छे शेयर सस्ते दाम पर मिलते हैं और यहीं से निवेश का असली फायदा शुरू होता है.

Advertisment

Also read : Gold Outlook: क्या शेयर बेचकर गोल्ड में लगाएं पैसा? 2000 से अबतक के आंकड़े किस ओर कर रहे हैं इशारा

धीरज बनाए रखें, लॉन्ग टर्म हो नजरिया

वॉरेन बफेट की निवेश रणनीति हमेशा लॉन्ग टर्म यानी दीर्घकालिक नजरिए पर टिकी रही है. वे कहते हैं, “Only buy something that you’d be perfectly happy to hold if the market shut down for 10 years.” यानी निवेश ऐसा करें, जिसे आप 10 साल तक बाजार बंद रहने पर भी आराम से होल्ड कर सकें. उनकी सलाह है कि बाजार में होने वाले शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करें और उन कंपनियों में निवेश करें, जो बुनियादी तौर पर मजबूत हों.

Also read : RBI फिर घटाएगा ब्याज दर? MPC की आज से शुरू बैठक में होना है फैसला, SBI रिसर्च का क्या है अनुमान

शोर पर ध्यान न दें

वॉरेन बफेट मानते हैं कि बाजार की खबरों, अफवाहों और घबराहट से बचना चाहिए. निवेशकों को चाहिए कि वे लॉन्ग टर्म फोकस बनाए रखें और भावनाओं में बहकर गलत फैसले न लें.

Warren Buffett stock Market Crash Investment Tips