/financial-express-hindi/media/media_files/79UTgz8isMgodEtiThJR.jpg)
Market Leaders : लार्जकैप कंपनियां अपने अपने सेक्टर में मार्केट लीडर होती हैं. इनमें चुनौतियों से निपटने की क्षमता मजबूत होती है. (Pixabay)
Best Large Cap Mutual Fund Schemes : निवेश के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली लार्जकैप म्यूचुअल फंड (Largecap Mutual Funds) स्कीम का रिटर्न भी बेहद लार्ज रहा है. रिटर्न चार्ट पर ऐसी कई स्कीम दिख रही हैं, जिन्होंने निवेशकों को 15 साल में 18.33% सीएजीआर तक रिटर्न दिया है. इन स्कीम ने निवेशकों को करोड़पति (Crorepati Scheme) बना दिया है, यानी सुरक्षा के साथ भारी रिटर्न. लार्जकैप फंड उन्हीं शेयरों में निवेश करते हें, जो मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 100 में शामिल होते हैं और अपने अपने सेक्टर में मार्केट लीडर में शामिल हो सकते हैं. इन कंपनियों का बेस मजबूत होने से इन स्कीम को सुरक्षित माना जाता है.
SIP Power : ईएमआई का 20% एसआईपी में लगाएं, लोन खत्म होते होते घर की पूरी कीमत हो जाएगी वसूल
ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर
लार्ज-कैप फंड म्यूचुअल फंड की वह कैटेगरी है, जो लार्ज कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. इनमें आमतौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां (Largecap Companies) शामिल हैं. इनमें आरआईएल, टीसीएस, एचयूएल, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर शामिल हैं. ये सभी कंपनियां अपने अपने सेक्टर में मार्केट लीडर होती हैं. इनमें बाजार की चुनौतियों से निपटने की क्षमता मजबूत होती है और इनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर होता है. लार्ज-कैप फंड में लंबे समय में स्थिर रिटर्न मिलता है और वे सभी इक्विटी फंडों के बीच सुरक्षित निवेश माने जाते हैं.
आपका बच्चा एडल्ट होते ही होगा करोड़पति, निवेश के लिए अपनाएं 18x15x10 स्ट्रैटेजी
क्वांट फोकस्ड फंड
SIP में 15 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.33%
मंथली SIP : 15,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 28,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,36,13,193 रुपये
1 साल का रिटर्न: 53.45% सालाना
3 साल का रिटर्न: 20.55% सालाना
5 साल का रिटर्न: 22.85% सालाना
7 साल का रिटर्न: 17.74% सालाना
10 साल का रिटर्न: 18.88% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 1004 करोड़ (31 मई 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.19% (31 मई 2024)
निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी नेक्स्ट 50
SIP में 15 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.84%
मंथली SIP : 15,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 28,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,18,84,734 रुपये
1 साल का रिटर्न: 63.67% सालाना
3 साल का रिटर्न: 21.88% सालाना
5 साल का रिटर्न: 21.23% सालाना
7 साल का रिटर्न: 15.52% सालाना
10 साल का रिटर्न: 16.07% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 4558 करोड़ (31 मई 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.17% (30 अप्रैल 2024)
मिरे एसेट लार्जकैप फंड
SIP में 15 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.6%
मंथली SIP : 15,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 28,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,06,13,220 रुपये
1 साल का रिटर्न: 24.64% सालाना
3 साल का रिटर्न: 13.36% सालाना
5 साल का रिटर्न: 14.36% सालाना
7 साल का रिटर्न: 13.28% सालाना
10 साल का रिटर्न: 14.52% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 37,631 करोड़ (31 मई 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.53% (30 अप्रैल 2024)
आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड
SIP में 15 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.97%
मंथली SIP : 15,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 28,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,09,74,785 रुपये
1 साल का रिटर्न: 39.12% सालाना
3 साल का रिटर्न: 20.35% सालाना
5 साल का रिटर्न: 18.40% सालाना
7 साल का रिटर्न: 15.74% सालाना
10 साल का रिटर्न: 14.81% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 55,459 करोड़ (31 मई 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.49% (30 अप्रैल 2024)
EPF : 20 हजार रुपये पर बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड
SIP में 15 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.31%
मंथली SIP : 15,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 28,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,13,28,457 रुपये
1 साल का रिटर्न: 39.34% सालाना
3 साल का रिटर्न: 23.44% सालाना
5 साल का रिटर्न: 18.43% सालाना
7 साल का रिटर्न: 16.00% सालाना
10 साल का रिटर्न: 15.55% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 26,925 करोड़ (31 मई 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.61% (30 अप्रैल 2024)
सोर्स: वैल्यू रिसर्च
किसे करना चाहिए निवेश
अगर आप बाजार के उतार चढ़ाव को पसंद नहीं करते या ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता नहीं है, फिर भी इक्विटी की तरह ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो लार्ज-कैप फंड आपके लिए परफेक्ट विकल्प है. हालांकि ऐसा नहीं है कि लार्ज-कैप में रिस्क नहीं है या बाजार के वोलैटिलिटी का असर नहीं होता, लेकिन इनमें अस्थिरता मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में कम होती है. ये मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में बाजार की अस्थिरता से मजबूती से निपट सकते हैं. असल में लार्जकैप फंड में अलग अलग सेक्टर की अलग अलग ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक होते हैं. इन ब्लूचिप का मार्केट कैप ज्यादा होता है और इनका बेस भी मजबूत होता है. ऐसी कंपनियां कैश रिच होती हैं.