/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/29/top-7-infrastructure-mutual-funds-freepik-2025-07-29-15-03-25.jpg)
AI Powered Mutual Fund : जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड होगा जो ब्लैकरॉक के “सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) से चलेगा. (Image : Freepik)
Jio BlackRock Mutual Fund NFO : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड ((Jio BlackRock Flexi Cap Fund)) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का एनएफओ (NFO) 23 सितंबर, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें निवेशक 7 अक्टूबर, 2025 तक निवेश कर सकेंगे. जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड भारत का पहला एक्टिव इक्विटी फंड होगा जो ब्लैकरॉक के “सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) से चलेगा. इसमें निवेशको को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी फायदा मिलेगा.
ITR Filing 2025 : आईटीआर की बढ़ेगी डेडलाइन! सिर्फ 8 दिनों में 3.2 करोड़ को फाइल करना है रिटर्न
AI की मदद से स्टॉक का सेलेक्शन
जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का खासियत है कि इसमें निवेश के लिए अलग अलग कंपनियों के शेयर का चुनाव फंड मैनेजर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिलकर करेंगे. एआई की मदद से उन मजबूत कंपनियों को चुनने में मदद मिलेगी, जिनमें आगे ग्रोथ की भरपूर संभावनाएं हों. ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी थी कि सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) ब्लैकरॉक का खास इन्वेस्टमेंट तरीका है, जिसमें सिग्नल्स को निवेश के मौकों में बदला जाता है. यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मानवीय अनुभव साथ आते हैं. ट्रेडिशनल और वैकल्पिक डाटा मिलकर बेहतर निवेश के मौके ढूंढ़ते हैं.
फंड मैनेजर को कैसे मिलेगी मदद
जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने इन्वेस्टमेंट एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म 'अलादीन' को भी भारत में उतार दिया है. अलादीन सॉफ्टवेयर, पोर्टफोलियो एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट, ट्रेडिंग, कम्पलायंस और ऑपरेशन से जुड़ी एक्टिविटी में काम आता है. यह एक पावरफुल सॉफ्टवेयर है, जो रियल टाइम डेटा और एडवांस एनालिसिस को जोड़ता है, जिससे निवेश निर्णय लेने और रिस्क मैनेजमेंट में मदद मिलती है. इसका फुलफॉर्म एसेट, लायबिलिटी एंड डेट एंड डेरिवेटिव इन्वेस्टमेंट नेटवर्क है. दुनियाभर में 200 से ज्यादा संस्थाओं इस विश्वसनीय सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती हैं.
Mutual Fund Boss : 400 गुना से ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड, म्यूचुअल फंड मार्केट का बिग बॉस
Jio BlackRock Flexi Cap Fund की डिटेल
फंड हाउस : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम
एनएफओ ओपेन डेट : 23 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 7 अक्टूबर, 2025
मिनिमम निवेश : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : तन्वी कचेरिया और सलिल चौधरी
ITR 2025: YouTube से करते हैं कमाई तो कैसे फाइल करें आईटीआर, स्टेप बाय स्टेप फुल गाइड
इन्वेस्टमेंट के लिए क्या होगी स्ट्रैटेजी?
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन के तहत निवेश कर लॉन्ग टर्म में कैपिटल बनाना है. निवेश का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी. शेयरों को चुनने और पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक व्यवस्थित सिस्टम को अपनाया जाएगा.
फंड (Flexi Cap Funds) अपने निवेश का 65-100% हिस्सा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में लगाएगा. इसके अलावा, 0-35% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-10% हिस्सा रिट्स (REITs) और इनविट्स (InvITs) के यूनिट्स में निवेश किया जाएगा.
किसे करना चाहिए निवेश?
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े इक्विटी और उससे जुड़ी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम की कैटगरी में रखा गया है.
निवेशकों को कई तरह के फायदे
भारतीय निवेशक इंस्टीट्यूटनल ग्रेड पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी तैयार कर सकेंगे.
ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क किए गए इन्वेस्टमेंट की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
अलादिन सॉफ्टवेयर की मदद से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना और आसान होगा.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)