/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/6YXZ9sjvzLCnf3GsWWol.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने के भाव में सोमवार 10 मार्च 2025 को तेजी देखने को मिल रही है, चांदी भी मजबूत हुआ है. Photograph: (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 10 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्स (MCX) पर मजबूत होकर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव फिर पार कर गया है और 86058 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में सोना एमसीएक्स पर 85981 रुपये के भाव पर खुला, जबकि कुछ देर में तेजी के साथ 86074 रुपये के भाव पर पहुंच गया. पिछले ट्रेडिंग डे पर यह एमसीएक्स पर 85877 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज की ट्रेडिंग में सोने का लो लेवल 85980 रुपये है, जबकि हाई 86074 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स 85600 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 86000 से 86250 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 85300 रुपये पर रखें. आज सोने में 85310 से 86640 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.
चांदी में भी मजबूती
आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्स (MCX) पर 97600 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में चांदी एमसीएक्स पर 97,451 रुपये के भाव पर खुला, जबकि कुछ देर में तेजी के साथ 97600 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले ट्रेडिंग डे पर चांदी एमसीएक्स पर 97201 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज की ट्रेडिंग में चांदी का एमसीएक्स पर लो लेवल 97450 रुपये है, जबकि हाई 97600 रुपये प्रति किलो है.
आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्वर मई फ्यूचर्स 96500 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 97400 से 98200 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 95800 रुपये पर रखें. आज चांदी में 95840 से 98880 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.
सोने में तेजी बढ़ने की वजह
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशयल सर्विसेज के सीनियर एनालिस्ट, कमोडिटी रिसर्च, मानव मोदी का कहना है कि कमजोर डॉलर और ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के चलते सेफ हैवन निवेश के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई, जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर रुख का अनुमान लगाने के लिए आगे के संकेतों का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले हफ्ते मैक्सिको और कनाडा से कई इंपोर्ट को 1 महीने के लिए उन टैरिफ से छूट दी, जिससे बाजारों में अनिश्चितता पैदा हुई थी. वीकेंड में रूस और यूक्रेन के बारे में कई अपडेट आए, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला, जिससे मार्केट पार्टिसिपेंट में बेचैनी बनी रही. अमेरिका से सीपीआई, पीपीआई जैसे कई महत्वपूर्ण आंकड़ों के साथ-साथ डॉलर इंडेक्स की चाल पर भी नजर रखना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में इसमें तेजी से गिरावट आई है.
बुलियन मार्केट में रही थी गिरावट
भारतीय बाजार में सोने के भाव में शुक्रवार को गिरावट देखी गई थी. राजधानी दिल्ली में सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 89 हजार रुपये से नीचे आ गया. घरेलू बाजार में मांग कमजोर रहने के कारण सोने का रेट गिरकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी ने तेजी दिखाई और 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण स्थानीय ज्वैलर्स कारोबारियों और रिटेल खरीदारों की मांग में कमी रही. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये सस्ता होकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)