/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/IN8KcvU7ygNOCzg1Y4Cx.jpg)
DA Hike : 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी होती है. (Pixabay)
Dearness Allowance Hike : भले ही 8वां वेतन आयोग अगले साल लागू होने की उम्मीद है, लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को मौजूदा 7वें वेतन आयोग के तहत कम से कम 2 बार डीए बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. यह लाभ मार्च 2025 और अक्टूबर 2025 में मिलने की उम्मीद है. आगामी डीए बढ़ोतरी, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी, मार्च में होली के आसपास इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा अबतक नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से आ रही खबरों को मानें तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को होली 2025 से पहले अच्छी खबर मिल सकती है. डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है.
होली के पहले मिलेगी अच्छी खबर?
बता दें कि इस साल होली 14 मार्च 2025 को पड़ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. महंगाई से राहत दिलाने के लिए DA में यह बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में इजाफा होगा.
साल में दो बार
7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी होती है. अक्टूबर 2024 में पिछली डीए बढ़ोतरी में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2024 से 3 फीसदी की डीए बढ़ोतरी मिली थी. बढ़ोतरी के बाद, डीए मूल वेतन के 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था. पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (dearness relief) में इतनी ही बढ़ोतरी मिली.
7th Pay Commission : कितनी बढ़ेगी सैलरी?
इंम्प्लॉई यूनियन की उम्मीदों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस बार मार्च 2025 में होली के आसपास कर्मचारियों के लिए 3-4 फीसदी डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इस डीए बढ़ोतरी पर, केंद्र सरकार के एंट्री लेवल के कर्मचारियों की सैलरी, 1 जनवरी, 2025 से 540-720 रुपये प्रति माह की लिमिट में बढ़ेगी. बता दें कि एंट्री लेवल के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी करीब 18,000 रुपये मंथली है.
अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये महीना और बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे अभी 9,000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है. यह बेसिक सैलरी का 50 फीसदी है. वहीं अगर डीए में 3 फीसदी इजाफा होता है तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता बढ़कर 9,540 रुपये प्रति महीना हो जाएगा, जो पहले से 540 रुपये अधिक है. वहीं अगर डीए में 4 फीसदी इजाफा होता है तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता बढ़कर 9,720 रुपये महीना होगा.
DA Calculation : महंगाई भत्ते का कैसे होता है कैलकुलेशन?
डीए और डीआर बढ़ोतरी जून 2022 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के 12 मंथली एवरेज में फीसदी बढ़ोतरी के आधार पर तय की जाती है. हालांकि केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इसमें संशोधन करती है, लेकिन निर्णय की घोषणा आम तौर पर मार्च और सितंबर में किया जाता है. 2006 में, केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर कैलकुलेट करने के फॉर्मूले को रिवाइज किया था. महंगाई भत्ता निर्धारण (DA Calculation) के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है.
महंगाई भत्ता फीसदी= (पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (बेस ईयर 2001=100) का औसत -115.76)/115.76) *100
अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है-
महंगाई भत्ता फीसदी= (बीते 3 महीनों के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100.