scorecardresearch

Regular Income : इस स्कीम से हर साल होगी 1,11,000 रुपये इनकम, कितना और कैसे करना होगा डिपॉजिट

Post Office Risk Free Scheme : पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है. यह स्कीम रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन की गई है.

Post Office Risk Free Scheme : पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है. यह स्कीम रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन की गई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SCSS, Senior Citizens Savings Scheme, SCSS deposit rules, regular income, best scheme for senior citizens, best savings scheme, post office scheme, investment

Small savings : पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट में सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये और ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. (Freepik)

Monthly Income Account : पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है. यह स्कीम रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन की गई है. इस स्कीम में वन टाइम इन्वेस्टमेंट के जरिए मंथली इनकम किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्माल सेविंग्स स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.

मंथली इनकम स्कीम में जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Advertisment

Also Read : Equity MF losers : इन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 6 महीने में कराया 25 से 30% नुकसान, क्या आपके पोर्टफोलियो में है कोई स्कीम

POMIS : अधिकतम 15 लाख कर सकते हैं डिपॉजिट 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट में सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये और ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है. ज्वाइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा होता है. 

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट सरकार द्वारा समर्थित स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की योजना है तो इसमें 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ही स्पाउस के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है. 

Read More : Triple Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की 5 साल में पैसे ट्रिपल करने वाली 5 स्‍कीम, 26% तक एनुअलाइज्‍ड रिटर्न

POMIS Eligibility : कौन खोल सकता है अकाउंट

(i) एडल्ट के नाम से सिंगल अकाउंट
(ii) ज्वॉइंट अकाउंट (अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर) (ज्वॉइंट A या ज्वॉइंट B)
(iii) माइनर के नाम पर उसका गार्जियन अकाउंट खोल सकता है
(iv) 10 साल का माइनर है तो उसके नाम से

Monthly Income : हर महीने कितनी आएगी रकम

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

Read More : 7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्ते का होने वाला है एलान, कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी? कैलकुलेशन

POMIS : अगर सिंगल अकाउंट हो तो

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये

POMIS: मैच्योरिटी के बाद बढ़ा सकते हैं स्कीम

मंथली इनकम स्कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है. वहीं 5 साल बाद आपको योजना में नहीं बने रहना है तो आपकी जमा पूरी रकम वापस हो जाएगी.

Also Read : Banking & PSU Funds : 1 साल में 7.50 से 8% रिटर्न, इस कैटेगरी की हर स्‍कीम ने FD को दिया मात, अस्थिरता में मुनाफे का सौदा

प्रीमैच्योर स्कीम बंद करने पर

(i) जमा की तारीख से 1 साल खत्म होने से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाला जा सकता है.

(ii) अगर खाता खोलने की तारीख से 1 साल के बाद और 3 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं, तो मूलधन से 2 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

(iii) अगर खाता खोलने की तारीख से 3 साल के बाद और 5 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं तो मूलधन से 1 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.

(iv) संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है.

(सोर्स: इंडिया पोस्ट, कैलकुलेटर)

Post Office Monthly Income Scheme POMIS Monthly Income Account