scorecardresearch

India vs New Zealand Match : दुबई में भारत न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत, चैंपियंस ट्राफी फाइनल में किसका पलड़ा भारी?

India vs New Zealand Head to Head in Champions Trophy Match Preview: चैंपियंस ट्राफी में भारत और न्यूजीलैंड, दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा और मिचेल सैंटरन, दोनों की नजर टाइटल जीतने पर होगी.

India vs New Zealand Head to Head in Champions Trophy Match Preview: चैंपियंस ट्राफी में भारत और न्यूजीलैंड, दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा और मिचेल सैंटरन, दोनों की नजर टाइटल जीतने पर होगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
IND vs NZ match preview

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला कल रविवार 9 मार्च को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा. (FE File)

India vsNew ZealandMatch Preview, Champions Trophy Ind vs NZ Match prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला कल रविवार 9 मार्च को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा. खिताबी भिड़त में पहुची दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, दोनों की निगाहें खिताबी भिड़ंत में टाइटल अपने नाम करने पर होगी.

भारत और न्यूजीलैंड पहले भी ग्रुप स्टेज में एक बार आमने-सामने हो चुके हैं, जहां भारत ने 44 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया. वहीं न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में भारत से मिली हार के बाद जोरदार वापसी की. सेमीफाइनल में कप्तान मिचेल सैंटनर की अगुवाई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन की शानदार जीत दर्ज की, जिससे अब उसका अगला मुकाबला भारत से होगा.

Advertisment

Also read : IND vs NZ Champions Trophy final: चैंपियंस ट्राफी फाइनल में किसे मिलेगी जीत? क्या वरुण चक्रवर्ती फिर से न्यूजीलैेंड को करेंगे ढेर

IND vs NZ Final Match:  किसका पलड़ा भारी

कुल वनडे मैच - 119

भारत ने जीते - 61

न्यूजीलैंड ने जीते - 50

टाई - 1

बेनतीजा - 7

संयुक्त अरब अमीरात में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 में से 5 मैच जीते हैं, जिसमें इस टूर्नामेंट में उनकी पिछली भिड़ंत भी शामिल है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इससे पहले सिर्फ एक बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत विजयी रहा है. भारत ने हाल के मैचों में भी न्यूज़ीलैंड पर दबदबा बनाया है, दोनों टीमों के बीच पिछले पांच वनडे मैचों में जीत हासिल की है. कीवी टीम ने 2022 के बाद से भारत को वनडे मैच में नहीं हराया है.

Also read : International Women’s Day 2025: मिलिए उन 6 महिलाओं से जिन्होंने आज पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान संभाली

चैंपियंस ट्रॉफी का कैसा रहा सफर

यह दूसरी बार होगा जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे. पहली बार 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था. ब्लैक कैप्स उस उपलब्धि को दोहराने की कोशिश करेगी, जबकि भारत 24 साल पहले मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

प्रमुख खिलाड़ी और देखने लायक रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (भारत): 42 मैचों में 1750 रन (5 शतक, 8 अर्द्धशतक)

विराट कोहली (भारत): 35 मैचों में 1656 रन (5 शतक, 10 अर्द्धशतक)

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में 1700 रन तक पहुंचने वाले तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें 44 रन की जरूरत है

तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 94 रन की जरूरत

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड): 35 मैचों में 1385 रन (3 शतक, 8 अर्द्धशतक)

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

जवागल श्रीनाथ (भारत): 30 मैचों में 51 विकेट

टिम साउथी (न्यूजीलैंड): 25 मैचों में 38 विकेट

भारत अपने बेहतरीन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और हाल ही में शानदार फॉर्म को देखते हुए फाइनल में पसंदीदा के रूप में उतरेगा. हालांकि, बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की न्यूजीलैंड की क्षमता उन्हें एक गंभीर दावेदार बनाती है. ब्लैक कैप्स पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हरा चुके हैं और वे उस ऐतिहासिक जीत से प्रेरणा लेना चाहेंगे.

इतिहास, फॉर्म और आंकड़ों के साथ, मेन इन ब्लू का लक्ष्य अपना दबदबा कायम रखना और एक और ICC खिताब जीतना होगा. हालाँकि, न्यूज़ीलैंड की छवि दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने की है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फ़ाइनल देखने लायक रोमांचक मुक़ाबला बन जाएगा.

Team India New Zealand Indian Cricket Team Champions Trophy 2025 Rohit Sharma