scorecardresearch

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भिड़ेंगे भारत-पाक, दुबई में किसकी होगी जीत? अपनी टीम के लिए कौन साबित होगा तुरुप का इक्का?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत रविवार को दुबई में होगी. एशिया कप के इस मुकाबले में रोमांच चरम पर होगा. ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय बल्लेबाज और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत रविवार को दुबई में होगी. एशिया कप के इस मुकाबले में रोमांच चरम पर होगा. ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय बल्लेबाज और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India vs Pakistan Match Asia Cup 2025

क्रिकेट के सबसे बड़ी राइवलरी टीम इंडिया और पाकिस्तान कल यानी रविवार 14 सितंबर को मैदान में आमने-सामने होंगे.(Image: X/@BCCI, ICC)

India vs Pakistan First Clash Since Operation Sindoor: क्रिकेट के सबसे बड़ी राइवलरी टीम इंडिया और पाकिस्तान कल यानी रविवार 14 सितंबर को मैदान में आमने-सामने होंगे. यह ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा, एशिया कप (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का हिस्सा है. भारत में कई फैंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की अपील की थी, लेकिन BCCI ने साफ कर दिया कि भारत द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार नहीं कर सकता.

टी20 फार्मेट में विश्व चैंपियन भारत ने UAE के खिलाफ अपने अभियान की शानदार जीत के साथ शुरुआत की है, जबकि नए कप्तान सलमान अली आघा (Salman Ali Agha) की अगुवाई में पाकिस्तान UAE में हुई ट्राई-नेशन T20 सीरीज (tri-nation T20 series) में मिली जीत से आत्मविश्वास से भरा है.

Advertisment

Also read : Nepal First Woman Interim PM: नेपाल को मिली पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री, BHU की पूर्व छात्रा सुषिला कार्की ने संभाली कमान

IND vs PAK Match: किसका पलड़ा भारी?

रविवार को दुबई में खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज मैच के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान पूरी तरह तैयार हैं. भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई को 9 विकेट से हराकर की थी, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से मात दी. दोनों टीमें ग्रुप में टॉप पर हैं. भारत पहले और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच हमेशा ही अलग होता है. अब तक दोनों टीमें एशिया कप में 18 बार टकरा चुकी हैं, जिसमें भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. पिछले दस साल में भारत ने पड़ोसी देश पर दबदबा बनाए रखा है, इस दौरान पाकिस्तान को केवल एक जीत मिली.

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. इस दौरान भारत ने 8 बार ट्रॉफी अपने नाम की है, जबकि पाकिस्तान कभी फाइनल में भारत से टकराया ही नहीं. 1997 और 2023 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा.

वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों का कैसा रहा सफर

एशिया कप वनडे में भारत और पाकिस्तान 15 बार आमने-सामने आए हैं. भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे. इस दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 8 मैचों में 476 रन, जिनमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने 2023 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था.

गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाएं हैं. वहीं कुलदीप यादव (4 मैच, 8 विकेट) और हार्दिक पंड्या (6 मैच, 8 विकेट) भुवी को पीछे छोड़ सकते हैं. रविवार का मुकाबला इनके लिए भी रिकॉर्ड बढ़ाने का मौका है.

IND vs PAK: अपनी टीम के लिए कौन साबित होगा तुरुप का इक्का?

भारत की पारी की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जिनकी 360 डिग्री आक्रामक बल्लेबाजी मध्यक्रम को मजबूत करती है. उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग जोड़ी के रूप में खतरनाक दिखे. तिलक वर्मा तेजी से रन बनाने और साझेदारी जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी नई गेंदबाजियों जैसे साहिबजादा फरहान और हसन नवाज पर निर्भर करेगी, जबकि अनुभवी ओपनर फखर जमान शुरुआत में ही टीम को रफ्तार देना चाहेंगे.

Also read : PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी आज करेंगे मणिपुर का दौरा, कांग्रेस बोली, 864 दिन बाद याद आया राज्य?

IND vs PAK: गेंदबाजी में प्रमुख खतरे

भारत की तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में होगी, जिनकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण विकेट दिला सकती है, साथ में अर्शदीप सिंह का समर्थन होगा. स्पिन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती UAE के पिच पर प्रभावशाली रह सकते हैं.
पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी में शाहीन शाह अफ़रीदी, हरीस रऊफ और हसन अली शामिल हैं, जो भारत की शुरुआत के लिए बड़ी चुनौती हैं. मध्यक्रम में लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर सफ़ियान मकीम भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. खेल संभवतः पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी और भारत की बल्लेबाज़ी के बीच की टक्कर पर निर्भर करेगा.

Pakistan Cricket Team Pakistan Indian Cricket Team