/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/22/aU4islYNMG1cBJR8dtvA.jpg)
IPL 2025: ईडन गार्डन्स में आज डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच आईपीएल 2025 का ओपनिंग गेम खेला जाएगा.(Image: IE File)
IPL 2025, KKR vs RCB Match Date, Time, Live Cricket Streaming, Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत अब से कुछ ही घंटे बाद होने वाली है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज ओपमिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी. सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें ओपनिंग गेम जीतने के लिए मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगी. केकेआर को कप्तान अजिंक्य रहाणे के अनुभव का फायदा मिल सकता है, जबकि आरसीबी की कमान पहली बार कप्तान बने रजत पाटीदार के हाथों में होगी. मुकाबला शुरू होने से पहले, आप यहां KKR vs RCB मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम अपडेट, संभावित प्लेइंग इलेवन, और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड समेत सभी जरूरी जानकारी देख सकते हैं.
उद्घाटन मैच के लिए KKR और RCB की टीम
KKR की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), लवनिथ सिसौदिया (विकेटकीपर), मनीष पांडे , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मोइन अली , सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, एनरिक नॉर्टजे, उमरान मलिक, वरुण चक्रवर्ती.
संभावित प्लेइंग इलेवन - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर - अंगकृष रघुवंशी, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया
किस खिलाड़ी पर रखनी चाहिए नजर
केकेआर के लिए किस खिलाड़ी पर नज़र रखनी चाहिए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है. यह खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर है. इस ऑलराउंडर ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था और 2021 में शुभमन गिल के साथ दूसरे हाफ में ओपनिंग करते हुए केकेआर के अभियान को बदलने में अहम भूमिका निभाई थी . हालांकि, उनके कंधों पर जो कीमत है, उसे देखते हुए शनिवार से शुरू होने वाले आगामी सीज़न में बल्ले और गेंद से उनका हर प्रदर्शन जांच के दायरे में होगा.
आरसीबी की टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
संभावित प्लेइंग इलेवन - विराट कोहली , फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार , यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर - देवदत्त पडिक्कल , स्वास्तिक चिकारा, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे
किस पर रहेगी नजर
रजत पाटीदार के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है और इसमें कोई शक नहीं है. हालांकि, फिल साल्ट, जिन्होंने पिछले सीजन में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, पिछले कुछ महीनों में काफी खराब फॉर्म में हैं. फाफ डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से विराट कोहली को शुरुआत में समय लेने और बाद में तेजी से रन बनाने में मदद मिली. कागज पर साल्ट फाफ की भूमिका को दोहरा सकते हैं, लेकिन अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो आरसीबी अपनी पावरप्ले बल्लेबाजी के साथ खुद को मुश्किल में पा सकती है.
Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर
KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मैच खेले: 34
केकेआर ने जीते - 20 मैच
आरसीबी ने जीते - 14 मैच
KKR vs RCB: पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स पिछले कुछ सीजन में फिर से ट्वीकर्स की मदद कर रहा है. हालांकि, यह बहुत कम संभावना है कि यह पहले गेम से धीमा हो क्योंकि यह एक लंबा आईपीएल सीजन है इसलिए शनिवार को परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होंगी और प्रभाव उप-नियम के साथ उच्च स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. ओस की भूमिका के साथ टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है.
KKR vs RCB: मौसम अपडेट
एक्यूवेदर ऐप के अनुसार सुबह के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हालांकि, दिन के बाकी समय बादल छाए रहने और बहुत अधिक गर्मी न पड़ने की उम्मीद है, दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
KKR vs RCB: कहां और कब खेला जाएगा फाइनल
डेट : 22 मार्च, 2025
मैदान : कोलकाता ईटन गार्डन्स
टाइम : शाम 7:30 बजे
टॉस : शाम 7 बजे
KKR vs RCB: कहां लाइव देख सकते हैं ओपनिंग मैच
आईपीएल में आज KKR और RCB के बीच खेले जाने वाले मैच को देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर ये ओपनिंग गेम लाइव दिखाया जाएगा. इसके अलावा आप यह मुकाबला जियो हॉटस्टार JioHotstar की वेबसाइट और ऐप पर भी लाइव देख सकेंगे.