/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/22/nny8UqDEJjJ8unBZuvgq.jpg)
IPL 2025 opening ceremony: टीमों को दो समूहों में बांटा गया है, जो 25 मई, 2025 को होने वाले फाइनल से पहले प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए आप भिड़ेंगी. (Image : X/@IPL)
IPL 2025 opening ceremony live streaming: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल का 18वां सीजन अब से कुछ ही देर बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में क्रिकेट और मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान सभी 13 जगहों पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेंगी.
IPL 2025 Opening Ceremony: डेट, टाइम, वेन्यू समेत हर डिटेल
तारीख - 22 मार्च 2025
समय - शाम 6 बजे
जगह - कोलकाता ईडन गार्डन्स
अवधि - 1 घंटे से अधिक
ओपनिंग मैच - KKR बनाम RCB
IPL 2025 Opening Ceremony: कहां देखें लाइव
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल लैंग्वेज में प्रसारित किया जाएगा. क्रिकेट फैन्स इस सेरेमनी और उसके बाद ओपनिंग गेम को जियोहॉटस्टार (Jio HotStar) ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
IPL 2025 Opening Ceremony: सेरेमनी में ये हस्तियां दिखाएंगी जलवा?
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और दिग्गज सिंगर जलवा बिखेरेंगे. जिनके नाम इस प्रकार हैं -
- दिशा पटानी – डांस परफार्मेंस
- श्रेया घोषाल – प्लेबैक सिंगिंग
- करण औजला - पापुलर पंजाबी सिंगर
संभावित परफार्मर
- अरिजीत सिंह - रोमांटिक गीतों के लिए प्रसिद्ध
- वरुण धवन - बॉलीवुड अभिनेता और डांसर
- श्रद्धा कपूर – अभिनेत्री और गायिका
Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर
IPL 2025: मैच शेड्यूल
IPL 2025: फार्मेट और टीम ग्रुप
टीमों को दो ग्रुप्स में बाटा गया है, जो 25 मई 2025 को होने वाले फाइनल से पहले प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए आपस में भिड़ेंगी.
ग्रुप A
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
पंजाब किंग्स (PBKS)
ग्रुप B
मुंबई इंडियंस (एमआई)
गुजरात टाइटन्स (जी.टी.)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)
IPL 2025 Ticket Booking : कैसे खरीदें टिकट?
आईपीएल के मैचों के लिए टिकट नीचे बताए गए तरीकों से खरीद सकते हैं.
- आधिकारिक आईपीएल टिकट पार्टनर - BookMyShow, Paytm Insider
- स्टेडियम बॉक्स ऑफिस
IPL 2025: कितने में मिल सकती है टिकट
- सामान्य प्रवेश: 3,000 रुपये – 5,000 रुपये
- प्रीमियम सीटें: 10,000 रुपये – 20,000 रुपये
- वीआईपी और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 25,000 रुपये – 30,000 रुपये