scorecardresearch

IPL Auction 2026: आईपीएल के 19वें एडिशन पर बड़ी अपडेट, दिसंबर के इस हफ्ते में खिलाड़ियों की होगी नीलामी, लोकेशन और रिटेन की लॉस्ट डेट

IPL Mini Auction 2026: आईपीओ के 19वें एडिशन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में शुरू होगी. फ्रेंचाइजी की नजर पूरे साल बेहतर परफार्म करने वाले खिलाड़ियों पर होगी.

IPL Mini Auction 2026: आईपीओ के 19वें एडिशन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में शुरू होगी. फ्रेंचाइजी की नजर पूरे साल बेहतर परफार्म करने वाले खिलाड़ियों पर होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPL Auction 2024

आईपीएल 2026 की मिनी-ऑक्शन मिड-दिसंबर में होने की संभावना है.

IPL Mini Auction 2026: आईपीओ के 19वें एडिशन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में शुरू होगी. फ्रेंचाइजी की नजर पूरे साल बेहतर परफार्म करने वाले खिलाड़ियों पर होगी. आइए जानते हैं कि नीलामी की तारीख, लोकेशन , खिलाड़ियों को रिटेन करने की लास्ट समेत हर डिटेल.

कब होगी नीलामी?

आईपीएल के एक और सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आगामी सीजन के लिए मिनी-ऑक्शन मिड-दिसंबर में होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों की नीलामी साल के आखिरी महीने में, 13 से 15 दिसंबर के बीच होने की उम्मीद है, हालांकि BCCI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisment

Also read : SBI Alert: एसबीआई की UPI समेत ये सेवाएं आज रात 1 घंटे के लिए रहेंगी बंद, कौन से विकल्प होंगे मौजूद?

खिलाड़ियों को रिटेन करने की क्या है डेडलाइन?

फ्रेंचाइजीज को नवंबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जमा करने का निर्देश दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर 2025 तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करनी पड़ सकती है. इस लिस्ट में टीम को स्पष्ट करना होता है कि कौन से खिलाड़ी स्क्वॉड में बनाए रखे जाएंगे और कौन से खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रिलीज किए जाएंगे. हालांकि, इस बारे में भी BCCI की ओर से अबतक कोई आधिकारिक सामने नहीं आई है. इस लिस्ट की डेडलाइ़न सभी फ्रेंचाइजी के लिए अहम है, क्योंकि इससे टीम की रणनीति और आगामी मिनी-ऑक्शन में बजट मैनेजमेंट तय होगा.

बताया जा रहा है कि एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती. यानी कोई भी IPL फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. बाकी खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रिलीज करना होता है. 6 रिटेन खिलाड़ियों में से 5 से ज्यादा इंटरनेशनल प्लेयर और 2 से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर नहीं हो सकते हैं.

Also read : AMFI Data : इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो 9% घटा, डेट फंड्स में भारी निकासी से निगेटिव हुआ म्यूचुअल फंड्स का टोटल फ्लो

खिलाड़ियों की कहां होगी नीलामी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगामी सीजन की मिनी ऑक्शन दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में भारत के किसी शहर में होने की संभावना है. पिछले साल आईपीएल की नीलामी सउदी अरब के जेद्दाह में आयोजित की गई थी, जो एक एक मेगा ऑक्शन थी. इस बार मिनी ऑक्शन होनी है, जो देश के भीतर होने की संभावना है. यह मिनी ऑक्शन फ्रेंचाइजीज के लिए अपने स्क्वॉड को मजबूत करने और रिटेंशन के बाद खाली हुए बजट का इस्तेमाल करने का महत्वपूर्ण मौका होगा.

मेगा और मिनी ऑक्शन में क्या है अंतर? 

आईपीएल में मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन में मुख्य अंतर यह है कि मेगा ऑक्शन बड़े स्केल का होता है, इसमें सभी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए उपलब्ध होते हैं, टीमों को सीमित रिटेंशन के बाद पूरा बजट मिलता है और इसका उद्देश्य पूरी तरह से स्क्वॉड को रीशेप करना होता है, जबकि मिनी ऑक्शन सीमित स्केल का होता है, केवल रिलीज़ किए गए या नए खिलाड़ी शामिल होते हैं, टीम के अधिकांश खिलाड़ी पहले से रिटेन रहते हैं, बजट सीमित होता है और इसका उद्देश्य टीम की कमजोरियों को सुधारना और नए टैलेंट जोड़ना होता है.

IPL Auction