scorecardresearch

Rohit Kohli Retirement News : रोहित और कोहली का युग होगा खत्‍म? सिडनी टेस्‍ट के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत

IND vs AUS Test Match: मेलबर्न में आस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच जीत लिया है. पैट कमिंस की सेना ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराकर 5 टेस्ट मैचों वाले सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.

IND vs AUS Test Match: मेलबर्न में आस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच जीत लिया है. पैट कमिंस की सेना ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराकर 5 टेस्ट मैचों वाले सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Rohit Sharma, Virat Kohli, Rohit Sharma Virat Kohli, Rohit Virat, Sharma Kohli, Rohit Sharma retirement, Virat Kohli retirement, Rohit retirement, Virat retirement

Rohit Sharma, Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली. Photograph: (PTI)

Is the Rohit Sharma and Virat Kohli retirement announcement round the corner? आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अपना चौथा मैच गवा दिया है. पैट कमिंस की सेना ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हुए चौथे मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 155 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने फिर से निराश किया. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या रोहित और कोहली का युग खत्‍म हो गया? आस्ट्रेलिया के मशहूर रेडियो कमेंटेटर के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल की शुरूआत में टीम इंडिया में बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

आस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेलने गई टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पहले ही संन्यास का एलान कर चुके हैं. ब्रिसबेन में 14 से 18 दिसंबर के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के ड्रा के बाद अश्विन ने रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया. अब मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कई और दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े ऐलान कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : 2025 Top Picks : मोतीलाल ओसवाल ने चुने नए साल के लिए टॉप 10 स्टॉक, करंट प्राइस से मिल सकता है 36% तक रिटर्न

टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत

आस्ट्रेलिया के मशहूर रेडियो कमेंटेटर जिम मैक्सवेल भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर कहते हैं कि यह समय 'मैंने तुम्हें कहा था' कहने का नहीं, बल्कि दुःख का है. इस दौरान उन्होंने रोहित और कोहली के खराब परफार्मेंस पर भी टिप्पणी की. पिछले 51 सालों से एबीसी रेडियो के लिए काम कर रहे 78 वर्षीय जिम मैक्सवेल ने यहां तक कह दिया कि अब यह सवाल नहीं है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास लेंगे,बल्कि कब लेंगे? दोनों खिलाड़ियों के मौजूदा परफार्मेंस को देखते हुए, उनके संन्यास की संभावना बढ़ गई है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है और उनके फॉर्म में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में ये खिलाड़ी जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

पिछले 10 टेस्ट मैच में रोहित-कोहली का कैसा रहा परफार्मेंस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पिछले 10 टेस्ट मैचों में परफार्मेंस को देखें तो हाल में आस्ट्रेलिया के खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 9, तीसरे मैच में 10 और चौथे मैच के दोनों पारियों में कुल मिलाकर रोहित ने टीम के लिए सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके हैं. फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में रोहित ने कुल 57 रन बनाए थे. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 103 रन बनाए थे. उसके बाद सितंबर 2024 में चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ 11 रन, कानपुर में 31 रन बनाए थे. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर 2024 के दौरान न्यूजिलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में 54 रन, पुणे में 8 रन और वानखेड़े में 29 रन बनाए थे.

Also read : Senores Pharma : साल 2024 जाते जाते दे गया एक और ब्लॉकबस्टर IPO, सिनोरेस फार्मा ने लिस्टिंग पर दिया 52% रिटर्न

कोहली के पिछले 10 मैचों का परफार्मेंस की बात करें तो आस्ट्रेलिया खिलाफ खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका भी कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा. विराट ने पहले टेस्ट मैच में 105 रन, दूसरे में 18, तीसरे 3 और चौथे टेस्ट मैच के दोनों पारियों में कुल मिलाकर 41 रन बनाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड, बाग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 6 टेस्ट मैच के दोनों पारियों में टीम के लिए 80 रन से अधिक जोड़ सके हैं. बता दें कि दोनों खिलाड़ी T20 इंटरनेशन क्रिकेट फार्मेंट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. टेस्ट फार्मेंट में भी रोहित और विराट अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में जल्द ही ये दोनों खिलाड़ी बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Indian Cricket Team Team India Rohit Sharma Virat Kohli