scorecardresearch

2025 Top Picks : मोतीलाल ओसवाल ने चुने नए साल के लिए टॉप 10 स्टॉक, करंट प्राइस से मिल सकता है 36% तक रिटर्न

Share Market Outlook 2025 : साल 2025 की बात करें तो शेयर बाजार पूरे साल में 2 फेज देख सकता है. पहली छमाही में बाजार में कुछ गिरावट या कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है, जबकि दूसरी छमाही में बाजार में रिकवरी दिख सकती है.

Share Market Outlook 2025 : साल 2025 की बात करें तो शेयर बाजार पूरे साल में 2 फेज देख सकता है. पहली छमाही में बाजार में कुछ गिरावट या कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है, जबकि दूसरी छमाही में बाजार में रिकवरी दिख सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Suzlon Energy, stocks below rs 100, multibagger stock, buy suzlon energy stock, motilal oswal on suzlon energy, wind energy, energy stock

Best Stocks to Invest : ब्रोकरेज हाउस कंफर्टेबल वैल्‍युएशन और बिजनेस ग्रोथ में सुधार के कारण BFSI पर पॉजिटिव है. (Pixabay)

Top Stock Market Investment Ideas for 2025 : साल 2024 अब खत्‍म होने वाला है, इस साल का अंत निफ्टी करीब 9 फीसदी की बढ़त के साथ करने जा रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि साल 2025 की बात करें तो शेयर बाजार पूरे साल में 2 फेज देख सकता है. पहली छमाही में बाजार में कुछ गिरावट या कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है, जबकि दूसरी छमाही में बाजार में रिकवरी दिख सकती है. RBI द्वारा रेट कट साइकिल की शुरुआत, अमेरिका में जारी रेट कट और जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ग्‍लोबल पॉलिसी बाजार की दिशा को प्रभावित करेगी. 

Highest Return 2024 : इस साल 434% तक रिटर्न, Zomato, Trent, ICICI Bank समेत ये स्‍टॉक अपनी अपनी कैटेगरी में बने टॉपर 

Advertisment

इसके अलावा, फरवरी 2025 में केंद्रीय बजट सरकारी खर्च के ट्रेंड पर महत्वपूर्ण संकेत देगा. सुस्‍त ग्‍लोबल आर्थिक माहौल और घरेलू स्तर पर मिक्‍स्‍ड मैक्रोइकोनॉमिक फैक्‍टर्स के साथ, बाजार के निकट भविष्य में कंसोलिडेशन मोड में रहने की उम्मीद है. फिलहाल साल 2025 में बाजार का कैसा आउटलुक रहेगा, कॉरपोरेट अर्निंग कैसी रहेगी, किन सेक्‍टर में तेजी आएगी. निवेशकों को किन शेयरों में निवेश करना चाहिए, इन सभी बातों पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट जारी की है.

Senores Pharma : साल 2024 जाते जाते दे गया एक और ब्लॉकबस्टर IPO, सिनोरेस फार्मा ने लिस्टिंग पर दिया 52% रिटर्न

2025 के लिए मुख्य ट्रिगर

* डोमेस्टिक फैक्‍टर्स : केंद्रीय बजट, सरकारी खर्च, RBI द्वारा रेट कट साइकिल की शुरुआत, FII का ट्रेंड

* ग्‍लोबल फैक्‍टर्स : ट्रम्प ट्रेड पॉलिसी, अमेरिकी ब्याज दरें, जियो-पॉलिटिकल इश्‍यू 

* अर्निंग और वैल्‍युएशन : कॉर्पोरेट अर्निंग ग्रोथ ट्रेंड और ब्रॉडर मार्केट वैल्‍युएशन 

Return in IPO : हाई रिटर्न का राज, 2024 में छोटे साइज वाले आईपीओ ने कराई सबसे ज्यादा कमाई, 100 से 300% तक बढ़ा पैसा

वैल्‍युएशन और थीम

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि निफ्टी सितंबर 2024 में 26,277 के आलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, जिसकी प्रमुख वजह बाजार में रेगुलर मोमेंटम और मजबूत डोमेस्टिक फ्लो था. हालांकि, बाद में यह इस पीक से लगभग 11 फीसदी तक गिर गया. इससे निफ्टी का वैल्‍युएशन 1-ईयर फारवर्ड पी/ई के 19.2x पर आ गया, जो इसके 10-ईसयर एवरेज 22x से नीचे है. ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि H2 से अर्निंग में तेजी आएगी और FY25-27E में 16 फीसदी CAGR रिटर्न मिल सकता है. इसके अलावा, बाजार में सुधार और वैल्‍युएशन में नरमी चुनिंदा बॉटम-अप स्टॉक आइडिया को जोड़ने का अवसर प्रदान करती है. कॉरपोरेट इंडिया की बैलेंस शीट की मजबूती और मजबूत, प्रॉफिटेबल ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए हम लॉन्‍ग टर्म ट्रेंड के बारे में आशावादी बने हुए हैं.

जहां तक सेक्टर की बात है ब्रोकरेज हाउस कंफर्टेबल वैल्‍युएशन और बिजनेस ग्रोथ में सुधार के कारण BFSI पर पॉजिटिव है. ब्रोकरेज को एक्‍सपोर्ट सेक्‍टर (आईटी, फार्मा) में रिवाइवल की उम्मीद है, क्योंकि रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और प्रमुख सेक्‍टर में डिमांड सुधरा है. ज्‍वैलरी, रियल एस्टेट और ट्रैवल एंड टूरिज्‍म जैसे सेक्‍टर में लगातार स्‍पेंडिंग देखने को मिल सकती है. कैपिटल मार्केट, ईएमएस, डिजिटल ई-कॉमर्स जैसी थीम मजबूत अर्निंग ग्रोथ जारी रख सकते हैं. 

Investment : साल 2025 में निवेश के लिए खोज रहे हैं बेस्ट विकल्प, ये 4 थीम चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

2025 : निवेश के लिए टॉप स्‍टॉक 

ICICI Bank

करंट प्राइस : 1308 रुपये
टारगेट प्राइस : 1550 रुपये
रिटर्न अनुमान : 19%

HCL Tech      

करंट प्राइस :  1890  रुपये
टारगेट प्राइस :  2300 रुपये
रिटर्न अनुमान  : 22% 

L&T  

करंट प्राइस :  3611 रुपये
टारगेट प्राइस :  4300 रुपये
रिटर्न अनुमान : 19%

Zomato  

करंट प्राइस : 272 रुपये
टारगेट प्राइस : 330 रुपये
रिटर्न अनुमान : 21%

Polycab  

करंट प्राइस : 7143 रुपये
टारगेट प्राइस : 8330 रुपये
रिटर्न अनुमान : 17%

Godrej Properties  

करंट प्राइस : 2830 रुपये
टारगेट प्राइस : 3725 रुपये
रिटर्न अनुमान : 32%

NAM India

करंट प्राइस : 730 रुपये
टारगेट प्राइस : 900 रुपये
रिटर्न अनुमान : 23% 

IPCA Lab  

करंट प्राइस : 1639 रुपये
टारगेट प्राइस : 1930 रुपये
रिटर्न अनुमान : 18%

Lemon Tree  

करंट प्राइस : 149 रुपये
टारगेट प्राइस : 190 रुपये
रिटर्न अनुमान : 28%

PN Gadgil  

करंट प्राइस : 698 रुपये
टारगेट प्राइस : 950 रुपये
रिटर्न अनुमान : 36% 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Best Stocks to Invest Stock Market Investment