/financial-express-hindi/media/media_files/4mZqIgCk4m8MWsLE0mB0.jpg)
17 साल बाद भारत ने फिर से जीत T20 वर्ल्ड कप का खिताब. (Image: X/@BCCI)
India win T20 World Cup 2024 : भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. टीम इंडिया ने बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन (Bridgetown) स्थित केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. 17 साल बाद फिर एक बार भारत विश्व चैंपियन बन गया है. इससे पहले एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था.
भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 177 रनों का टारगेट
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रहा. इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रनों पारी खेली. अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन जोड़े. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए और मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिये. खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का टारगेट रखा.
लक्ष्य से 7 रन दूर रही साउथ अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत खराब रही. भारत के खिलाफ टीम ने 15 गेंद में 12 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने साउथ अफ्रीका की लड़खड़ाती पारी को संभाली. दोनों की जोड़ी ने टीम के लिए 58 रन जोड़े. स्टब्स के बाद क्लासेन ने मैदान पर कमाल दिखाई. क्लासेन ने 27 गेंद में 52 रन ठोक भारत को गेम से लगभग बाहर ही कर दिया था. उसके बाद आए हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के 1 ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंद में 30 रन चाहिए थे. भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के पाले में जा रही गेगा का पासा पलट दिया. भारत की ओर से आखिरी ओवर फेंकने हार्दिक पंड्या आए और उनकी पहली गेंद पर सूर्यकुमार ने मिलर का शानदार कैच लपका और साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रही. एडन मारक्रम कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई. इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम विश्व चैंपियन बनने से चूक गई.
Also read : मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंक खाते तक, जुलाई में होंगे कई बड़े बदलाव
इस टूर्नामेंट में फाइनल छोड़कर साउथ अफ्रीका ने अपने सभी 8 मैच जीते थे. टूर्नामेंट के अंतिम मैच में रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के विजय रथ रोक दी और सांस रोक देने वाला फाइनल मुकाबला जीत लिया. टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी जीते. T20 विश्व कप टूर्नामेंट में वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल सहित कुल 8 मुकाबले जीते. इस महीने 15 जून को कनाडा और भारत के बीच होने वाले ग्रुप ए का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था. जिसके चलते यह मैच बेनतीजा रहा.