/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/4DHVxxdampB0WhBbco4L.jpg)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. (Image : IE File)
Tamim Iqbal rushed to hospital in Bangladesh with chest pain: क्रिकेट के मैदान में एक मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हॉर्ट अटैक आया. मैदान पर हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट में तमीम की हालत गंभीर बताई जा रही है. बांग्लादेश में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग (DPL 2025) में एक मैच के दौरान फील्डिंग करने उतरे तमीम ने अचानक सीन में दर्द की शिकायत की.
मैदान पर तमीम की बिगड़ी हालत
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. यह घटना उस समय हुई जब तमीम ढाका से 27 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में सावर के बीकेएसपी-3 मैदान पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच खेल रहे थे.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार , यह घटना 50 ओवर के मैच की पहली पारी के दौरान हुई, जहां तमीम की टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब पहले फिल्डिंग करने उतरी थी. मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि शुरुआत में तमीम को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जब उन्हें वहां से नहीं निकाला जा सका तो उन्हें पास के फाजिलतुन्नेस अस्पताल ले जाया गया.
2025 के शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा
जनवरी में तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. फेसबुक पर एक पोस्ट में तमीम ने लिखा था: "मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह दूरी कम नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो चुका है."
तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. यह दूसरी बार था जब तमीम ने अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा की, इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2023 में अपने करियर को अलविदा कह दिया था. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश की अब अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर अपना फैसला बदल दिया .