scorecardresearch

PM Internship: अपने शहर में रहकर कमाई का मौका, पीएम इंटर्नशिप में हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए पास उम्मीदवारों को अपने शहर में रहकर इंटर्नशिप करने के मौका मिल सकता है.

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए पास उम्मीदवारों को अपने शहर में रहकर इंटर्नशिप करने के मौका मिल सकता है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Internship Scheme 2025: Check How to apply at pminternship.mca.gov.in

PM Internship Scheme के लिए चुने गए उम्मीदवारों को एक साल तक स्टाइपेंड के रुप में मंथली 5,000 रुपये वित्तीय सहायता मिलेगी. इंटर्नशिप पूरी करने पर एक ही बार में 6000 रुपये और दी जाएगी. (Meta)

PM Internship scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम(PM Internship scheme-PMIS) लोगों को अपने शहर में रहकर इंटर्नशिप करने का अवसर देता है. इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की डेडलाइन करीब है. 10वीं, 12वीं,  आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए पास जिन उम्मीदवारों ने अबतक स्कीम के तहत इंटर्नशिप के लिए अप्लाई नहीं किया वे फटाफट यह काम निपटा लें.

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 मार्च 2025 है. यानी मार्च महीने के अंत के साथ ही पीएम इंटर्नशिप स्कीम के सेकेंड फेज के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगी. स्कीम के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 फरवरी 2025 से खुली है और पहले आवेदन की डेडलाइन 12 मार्च 2025 थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तय किया गया है.

Advertisment

अपने जिले में इंटर्नशिप के लिए क्या करें?

PM Internship Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया जारी है. इसके लिए स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए 21 से 24 साल की उम्र के 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए शुरूआती क्रम में कोई भी एक्विव मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ रही है. ध्यान रहे मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा. पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के दौरान पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके प्लेटफार्म पर प्रोफाइल बनाना होगा.

आधार डिटेल मांगी जा रही है. प्रोफाइल बनाने के शुरूआत चरण में आधार बेस्ड ई-केवाईसी करनी होगी. इसके लिए दो विकल्प मोबाइल ओटीपी और फेस अथॉन्टिकेशन दिए गए हैं. दोनों में से कोई एक विकल्प चुनकर आधार बेस्ड ई-केवाईसी करें और प्रोफाइल डिटेल जैसे एड्रेस, अकैडमिक, बैंक,  स्किल जैसे जरूरी डिटेल अपडेट करें. अब देश के विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने होंगे. प्रोफाइल बनाने के बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता और सहूलियत के हिसाब से इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Also read : Mahila Samman Scheme : महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम से जुड़ा बड़ा अपडेट, लागू हुई 40% निकासी की सुविधा, चेक डिटेल

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवार स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सेक्टर और फील्ड में से किसी विकल्प का चयन करके उपलब्ध मौको के लिए अप्लाई कर सकते है. मिसाल के लिए अगर कोई वाराणसी का रहने वाला है और वह अपने जिले में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो प्रोफाइल बनाने के बाद इंटर्नशिप ऑपरच्युनिटीज सेक्शन के तहत डिस्ट्रिक्ट बॉक्स में अपने जिले का चयन करे और फिर वहां उपलब्ध मौकों के लिए अप्लाई करें. वह चाहे तो राज्य का चयन करके भी उपलब्ध मौकों के लिए अप्लाई कर सकता है.

इसके अलावा अपने पंसदीदा सेक्टर या फील्ड का चयन करके भी उपलब्ध मौकों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत उम्मीदवार अधिकतम 3 कंपनियों के इंटर्नशिप अवसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को इंटर्नशिप डिटेल जैसे टाइटल, सेक्टर, एरिया यानी फील्ड, वैकेंसी, मिले आवेदन की संख्या, कंपनी को कैसे इंटर्न की तलाश हैं और ट्रेनिंग के दौरान क्या-क्या सीखने का मौका मिलेगा, क्या एलिजिबिलिटी है? राज्य या जिले में किस लोकेशन पर कंपनी या उसका प्लांट या ऑउटलेट है? और बतौर इंटर्न जुड़ने के बाद कंपनी की ओर से इंटर्न को क्या-क्या बेनिफिट्स या सुविधाएं मिलेगी ऐसे तमाम पहलुओं को अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए. 

Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर

PM Internship Scheme APP: फोन पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • PM Internship Scheme ऐप डाउनलोड करें. सबसे पहले, अपने फोन में PM Internship Scheme ऐप डाउनलोड करें. एंड्रॉइड बेस्ड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे यूजर गूगल प्ले स्टोर (Play Store) के सर्च बार में जाकर PM Internship Scheme सर्च करें. भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें.
  • अब फोन में इनस्टॉल हो चुके PM Internship Scheme ऐप को ओपन करें.
  • PM Internship Scheme प्लेटफार्म पर पहली बार विजिट किए हैं तो सबसे पहले एक्विव मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें. वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी मिलने में ऐप में उपयुक्त जगह पर भरें और तय गाइडलाइन का पालन करते हुए पासवर्ड क्रिएट करें.
  • अब मोबाइल नंबर और क्रिएट किए गए पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें
  • आधार समेत तमाम जरूरी डिटेल की मदद से प्रोफाइल बनाएं.
  • इंटर्नशिप ऑपरच्युनिटीज के तहत स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सेक्टर या फील्ड बॉक्स में से किसी एक का चयन करके विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध मौको को शॉर्टलिस्ट करें.
  • अपनी सहूलियत और योग्यता के अनुसार अप्लाई करें. 
  •  PM Internship Scheme प्लेटफार्म पर अकाउंट बनने के बाद विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होगा.

PM Internship Scheme पोर्टल के जरिए करें अप्लाई, ये है प्रासेस

पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in है. ऐप के लिए ऊपर बताए गए तरीकों को पोर्टल पर भी अपनाकर अधिकतम 3 मौकों के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

Also read : Gold Vs Silver: सोना या चांदी, निवेश के लिए बेहतर कौन, अगले 5, 10, और 15 सालों में कहां होगा ज्यादा फायदा?

कौन कर सकता है अप्लाई?

PM Internship Scheme में एप्लीकेशन भरने के लिए :

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उम्र 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तारीख तक).
  • उम्मीदवार फुल-टाइम नौकरी या पढ़ाई से जुड़ा नहीं होना चाहिए
  • ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं या इसके समकक्ष, ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma) होनी चाहिए.

PM इंटर्नशिप स्कीम से जुड़ने के फायदे

  • एकमुश्त सहायता : इंटर्नशिप के दौरान 6,000 रुपये की एक बार की सहायता और बीमा कवर.
  • स्टाइपेंड के रुप में हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे. 
  • बीमा कवर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा भी मिलेगी.

Also read : DA Hike Announcement : महंगाई भत्ता बढ़ाने का अगले हफ्ते होगा एलान? क्यों खत्म नहीं हो रहा केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार

किसके के लिए कितने इंटर्नशिप के मौके

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए - 25,000

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए - 15,000

आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए - 23,000

डिप्लोमा पास उम्मीदवारों के लिए - 18,000

बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए जैसी बैचलर डिग्री रखने वालों के लिए - 37,000

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के सेकेंड फेज में विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियों में कुल मिलाकर 1 लाख 18 हजार के आसपास इंटर्नशिप के मौके हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है.

PM Internship Scheme