/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/aESAa0Gb3KLjGfkIcF0M.jpg)
अमेजन अपनी पॉलिसी में एक और अहम बदलाव करने जा रही है. (Image: Reuters)
Amazon to Eliminate Referral Fees on Products: अमेजन अपने पॉलिसी में एक और अहम बदलाव करने की तैयारी कर रही है. ई-कॉमर्स कंपनी अगले महीने से अपने 1.2 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स पर रिफरल फीस खत्म कर देगी. बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल 2025 से अमेजन 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्टस पर सेलर से रिफरल फीस हटाए देगी.
बदलाव का इन्हें मिल सकता है लाभ
कंपनी की पॉलिसी में इस बदलाव का फायदा छोटे व्यापारियों यानी सेलर को मिल सकता है. इससे पहले कंपनी ने 500 रुपये से अधिक इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (बैंक ऑफर) पर 49 रुपये प्रोसेसिंग फीस लेने की बात की थी, जो इसी शुक्रवार से लागू भी हो चुकी है.
इन कैटेगरी के प्रोडक्ट पर हट जाएगी रिफरल फीस
यह राहत 135 से अधिक प्रोडक्ट कैटेगरी पर लागू होगी .जिनमें कपड़े, जूते, गहने, ग्रोसरी, होम डेकोर, सौंदर्य उत्पाद, खिलौने और किचन जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं . अभी तक, इन कैटेगरी में सेलर अमेजन को हर सेल पर 2% से 16% तक कमीशन देते हैं.
अमेज़न ने यह भी बताया कि सेलर के लिए शिपिंग की कीमतें 77 रुपये से घटाकर 65 रुपये कर दी जाएंगी, और 1 किलो से कम वजन वाले प्रोडक्ट पर वेट हैंडलिंग फीस भी 17 रुपये तक कम कर दी जाएगी. इसके अलावा, जो सेलर एक साथ कई प्रोडक्ट भेजते हैं, उन्हें दूसरे प्रोडक्ट पर सेल चार्ज में 90% तक की बचत हो सकती है.
कंपनी की पॉलिसी में इस बदलाव से अमेजन प्लेटफार्म सेलर की संख्या बढने की उम्मीद है. सेलर की तादाद बढ़ने से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बिकने वाले प्रोडक्ट की संख्या बढ़ सकती है और ग्राहकों को कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट मिल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिफरल और शिपिंग फीस सेलर के कुल चार्ज का 90 से 95% हिस्सा होता है. यह कदम अमेजन द्वारा अगस्त 2024 में की गई फीस कटौती के बाद आया है, जब 59 प्रोडक्ट कैटेगरी में सेल चार्ज 3% से 12% तक घटाई गई थी. 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट से रिफरल फीस खत्म करने की बात उस समय आई है जब अमेज़न इंडिया रेगुलेटरी स्क्रूटनी का सामना कर रही है.