scorecardresearch

Smartphones under 25000: लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन की है तलाश, ये हैं 25 हजार रुपये में आने वाले टॉप 5 डिवाइस

Best Mid Range Phone: अगर आप लंबी बैटरी लाइफ या फॉस्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां 25000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध टॉप 5 हैंडसेट की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Best Mid Range Phone: अगर आप लंबी बैटरी लाइफ या फॉस्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां 25000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध टॉप 5 हैंडसेट की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
best phone with highest battery life

Best Battery Life Smartphone: OUKITEL WP23 फोन में 10,600 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है.(Image credit: OUKITEL))

Smartphones under Rs 25,000 with exceptional battery life: स्मार्टफोन के लिएबैटरी लाइफ एक बेहद अहम पहलू है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हाल के सालों में बैटरी लाइफ में सुधार हुआ है, लेकिन गिने-चुने फोन एक दिन से अधिक चलने वाली बैटरी और फॉस्ट चार्जिंग के साथ आते हैं. बैटरी कैपेसिटी, चिपसेट, सॉफ्टवेयर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे तमाम कारक फोन की बैटरी लाइफ को प्रभावित करते हैं.

बाजार में उपलब्ध ज्यादातर फोन की बैटरी सामान्य इस्तेमाल या गेमिंग में जल्द खत्म हो जाती है. ऐसे में फोन की लंबी बैटरी लाइफ होना जरूरी है. अगर बजट के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है, तो चार्जर ऐसा हो जो फोन की बैटरी को काफी कम समय में चार्ज कर सके. कुल मिलाकर लंबी बैटरी लाइफ या फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट, दोनों में से किसी एक कॉम्बिनेशन के साथ आने वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए बेहतर बैटरी लाइफ और फॉस्ट चार्जिंग वाले टॉप 5 फोन की एक लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. लिस्ट में शामिल फोन की कीमत भी 25,000 रुपये से कम है.

Samsung Galaxy F54

Advertisment

सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy F54) में 6,000 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे 25W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इस चार्जर की मदद से फोन 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. सैमसंग फोन जियोमार्ट (JioMart) पर उपलब्ध है. इस 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए ये एक बेहतर विकल्प है.

OnePlus Nord CE 4

इस लिस्ट में अगला फोन OnePlus Nord CE 4 है जिसमें 5,500 mAh कैपिसिटी की बैटरी लगी है. बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 100W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इस फॉस्ट चार्जिंग से 30 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है. इस फोन को अमेजन (Amazon) से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बेहतर बैटरी और चार्जर वाले डिवाइस की तलाश कर ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है.

Also read : 2024 Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति डिजायर लॉन्च, कीमत 6.79 लाख से शुरू, Honda Amaze, Hyundai Aura जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

REDMI Note 13 Pro+ 5G

फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह फोन छूट के साथ 23,345 रुपये की कीमत में बिक रहा है. फोन में 5,000 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन है. इस चार्जर से 19 मिनट स्मार्टफोन को फुल चार्ज किया जा सकता है. यह फोन यह सुनिश्चित करता है कि भले ही किसी की बैटरी जल्दी खत्म हो जाए, लेकिन इसे तुरंत फिर से भरा जा सकता है. औसत बैटरी कैपेसिटी और रियल फॉस्ट चार्जिंग वाले डिवाइस की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प है.

iQOO Z9s Pro 5G

अमेज़न से iQOO Z9s Pro के बेस वेरिएंट को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन में 5,500 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. बेहतर परफार्मेंस के लिए डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है. एक बार फुल चार्ज करने ये फोन पूरा दिन चल सकता है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से इस डिवाइस को कम समय में चार्ज भी किया जा सकता है.

Also read : New Honda Amaze: होंडा अमेज का स्केच इमेज जारी, दिसंबर में होगी लॉन्च, नई मारुति डिजायर से है मुकाबला

OUKITEL WP23

इस लिस्ट में शामिल OUKITEL WP23 आखिरी फोन है. यह कोई आम स्मार्टफोन भी नहीं है, ये एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 10,600 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. अमेजन से इस डिवाइस को 22,899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन कई दिनों तक चल सकता है. इसका स्टैंडबाय टाइम 800 घंटे या म्यूजिक प्लेबैक टाइम 50 घंटे है. यह उन लोगों के लिए है जो परफार्मेंस की परवाह किए बगैर सबसे अधिक बैटरी लाइफ वाली डिवाइस की तलाश कर रहे हैं.

Smartphone Smartphones