/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/AT2LMqQ5tKfortTXD73a.jpg)
Airtel और Google की साझेदारी में पोस्टपेड और Wi-Fi ग्राहकों को 6 महीने तक 100GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त मिलेगा। (AI Generated)
Airtel partners with Google to offer free Google One storage to select customers: अगर आपके स्मार्टफोन में हर कुछ दिनों में "स्टोरेज फुल" का मैसेज आ जाता है, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. Airtel और Google ने मिलकर एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो स्मार्टफोन यूज़र्स की इस आम परेशानी को दूर करने में मदद करेगा. इस साझेदारी के तहत Airtel के पोस्टपेड और Wi-Fi ग्राहक 6 महीने तक 100GB क्लाउड स्टोरेज का फायदा बिल्कुल मुफ्त में उठा सकेंगे.
Google One क्या है?
Google One एक पेड क्लाउड स्टोरेज सेवा है, जिससे आप अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और ईमेल को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप अपने परिवार के 5 अन्य सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. साथ ही, इसमें डेटा बैकअप, सिक्योर स्टोरेज और अन्य डिजिटल फायदे भी शामिल हैं.
क्या मिलेगा इस ऑफर में?
इस ऑफर के तहत एयरटेल यूजर्स को Google One की 100GB क्लाउड स्टोरेज सुविधा दी जाएगी, जो Google Photos, Drive और Gmail जैसे प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल की जा सकेगी. इसका मतलब है कि अब आपके फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और यहां तक कि WhatsApp चैट भी सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन सेव हो सकेंगे.
स्टोरेज के कारण अब आपको जरूरी फाइलें डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आपका फोन हल्का और तेज़ बना रहेगा. इतना ही नहीं, आप यह स्टोरेज 5 और लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं — यानी एक परिवार या छोटा ग्रुप इसका एक साथ फायदा उठा सकता है.
ऑफर से जुड़ी खास बातें
6 महीने तक 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री
Google Photos, Drive और Gmail पर डेटा सेव करने की सुविधा
WhatsApp चैट का बैकअप आसान और सुरक्षित
Android और iPhone, दोनों पर काम करेगा
6 महीने बाद एयरटेल यूजर मंथली 125 रुपये के खर्च पर सर्विस जारी रख सकते हैं
कैसे मिलेगा यह फ्री स्टोरेज?
इस ऑफर का लाभ उठाना बेहद आसान है. Airtel Thanks App में लॉग इन कीजिए और ऑफर को क्लेम कर लीजिए. इसके बाद आप Google One के 100GB स्टोरेज का उपयोग तुरंत शुरू कर सकते हैं.
Airtel और Google ने क्या कहा?
Airtel के मार्केटिंग डायरेक्टर और कनेक्टेड होम्स के CEO सिद्धार्थ शर्मा ने कहा - आज स्मार्टफोन लोगों की निजी और प्रोफेशनल ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में स्टोरेज की परेशानी एक आम समस्या है. Google के साथ मिलकर हम ग्राहकों को एक भरोसेमंद और सुरक्षित समाधान दे रहे हैं." वहीं Google की ओर से एशिया-पैसिफिक रीजन की वाइस प्रेसिडेंट करेन टेओ ने कहा - हम Airtel के साथ पार्टनरशिप कर भारत के लाखों लोगों तक Google One पहुंचाकर बेहद उत्साहित हैं. इससे यूज़र्स अपनी यादें और फाइलें सुरक्षित रख पाएंगे."
Airtel और Google की यह साझेदारी डिजिटल भारत की दिशा में एक और कदम है, जिससे लोग अपने डेटा को सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से मैनेज कर सकेंगे. अगर आप Airtel के पोस्टपेड या Wi-Fi ग्राहक हैं, तो इस शानदार ऑफर को आज ही क्लेम करना न भूलें.