/financial-express-hindi/media/media_files/0BideHraYUYrzMUoufdh.jpg)
एयरटेल और जियो, दोनों सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से किसके प्लान में ज्यादा बेनिफिट मिल रहा हैं. (Image: Airtel, Jio, Altered by FE)
ओटीटी पर वेबसीरीज, रियालिटी शो और फिल्में देखनें का चलन तेजी से बढ़ा है. ओटीटी पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी जैसे तमाम मशहूर शख्सियतों के रियालिटी शो और फिल्में उपलब्ध हैं. लोग घर बैठे अपनी पसंदीदा वेबसीरीज, रियालिटी शो और फिल्में देख पा रहे हैं. हालांकि इसके लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. ओटीटी बेनिफिट सहित तमाम सुविधाओं को सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां खास पैकेज के साथ परोसती हैं. इन कंपनियों में प्रमुख रूप से जियो और एयरटेल के नाम शामिल हैं.
एयरटेल ने Xstream Fiber के माध्यम से लोगों तक ये सुविधाएं पहुंचा रही है तो जियो एयरफाइबर और जियो फाइबर के जरिए ये सुविधाएं दे रही है. दोनों कंपनियों के प्लान पर ग्राहकों को 12 से लेकर 20 से अधिक ओटीटी प्लेटफार्म तक का एक्सेस मिल रहा है. दोनों सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से किसके प्लान पर ग्राहकों को ज्यादा बेनिफिट मिल रहा है आइए जानते हैं इसके बारे में
Airtel Xstream Fiber Wi-Fi प्लान फुल लिस्ट यहां चेक करें
एयरटेल के एंट्री लेवल प्लान की कीमत 499 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने हैं. इसमें 40 Mbps तक इंटरनेट स्पीड का एक्सेस मिलता है. एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर वाई-फाई के 6 या 12 महीने के प्लान पर राउटर और इंस्टालेशन फ्री है. अगर कोई यूजर 599 प्लान परचेज करता है तो उसे 30 Mbps तक स्पीड, 350 से अधकि TV चैनल का एक्सेस (HD सहित) और Disney+ Hotstar व 20 से अधिक OTT प्लेटफार्म एक्सेस मिलता है. साथ ही इस एडवांस प्लान पर राउटर और इंस्टालेशन फ्री है. इसी तरह का बेनिफिट 699 रुपये के प्लान पर भी मिलते हैं. हालांकि इस प्लान पर 40 Mbps स्पीड तक का एक्सेस दिया गया है. बाकी प्लान और उसके साथ मिलने वाली सुविधाओं की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.
Plan | Internet speed | DTH benefits | Other benefits | Wi-Fi Router & Installation |
Rs 499 | Up to 40 Mbps | NA | NA | NA |
Rs 599 (in select geographies) | Up to 30 Mbps | 350+ TV channels (HD included) | Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
Rs 699 (in select geographies) | Up to 40 Mbps | 350+ TV channels (HD included) | Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
Rs 799 | Up to 100 Mbps | NA | NA | NA |
Rs 899 | Up to 100 Mbps | 350+ TV channels (HD included) | Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
Rs 999 | Up to 200 Mbps | NA | Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
Rs 1,099 | Up to 200 Mbps | 350+ TV channels (HD included) | Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
Rs 1,599 | Up to 300 Mbps | 350+ TV channels (HD included) | Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
Rs 3,999 | Up to 1 Gbps | 350+ TV channels (HD included) | Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs | Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 20+ OTTs |
ये हैं Jio AirFiber के मंथली प्लान
599 रुपये के मंथली प्लान (30 Mbps प्लान):
जियो एयरफाइबर के एंट्री-लेवल प्लान में 1,000GB डेटा और डिज्नी+ हॉटस्टार, SonyLIV, ZEE5, JioCinema जैसे 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक का एक्सेस शामिल है. इसमें ग्राहकों को JioTV+ के माध्यम से 800 से अधिक ऑन-डिमांड टीवी चैनल भी मिलता है.
मंथली 888 रुपये प्लान पर अतिरिक्त लाभ (30 Mbps स्पीड)
यह प्लान 599 रुपये के प्लान के समान लाभ प्रदान करता है लेकिन इसमें मुफ्त नेटफ्लिक्स (बेसिक) और अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन शामिल है.
899 रुपये के मंथली प्लान
समान ओटीटी लाभ के साथ 30 Mbps प्लान शामिल हैं.
1,199 रुपये के मंथली प्लान:
मौजूदा ओटीटी सब्सक्रिप्शन में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट जोड़ता है.
इसी तरह कंपनी अपने ग्राहकों को जियो फाइबर की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके लिए मंथली प्लान 599 रुपये और 888 रुपये के उपलब्ध हैं. इन प्लान पर ग्राहकों को 12 से 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक का एक्सेस और JioTV+ के माध्यम से 800 से अधिक ऑन-डिमांड टीवी चैनल भी मिलता है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कंपनी के मंथली, तिमाही, छमाही और एन्युअल प्लान चुन सकते हैं.