scorecardresearch

Return in MF : 1 साल के टॉपर्स में मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की 5 स्कीम, सभी ने 22% से ज्‍यादा दिया रिटर्न

Mutual Funds Return : मोतीलाल ओसवाल की कम से कम 5 स्‍कीम ऐसी दिख रही हैं, जिन्‍होंने शेयर बाजार में करेक्‍शन वाले दौर में मजबूत प्रदर्शन करते हुए 1 साल में 22 फीसदी या इससे ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

Mutual Funds Return : मोतीलाल ओसवाल की कम से कम 5 स्‍कीम ऐसी दिख रही हैं, जिन्‍होंने शेयर बाजार में करेक्‍शन वाले दौर में मजबूत प्रदर्शन करते हुए 1 साल में 22 फीसदी या इससे ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ABSL AMC, ABSL Mutual Fund, buy ABSL AMC stock, best amc stock, mutual fund stocks

SIP Return : इक्विटी मार्केट में कमजोरी के चलते शॉर्ट टर्म में कई म्यूचुअल फंड स्कीम का भी रिटर्न बिगड़ा है. (Freepik)

Motilal Oswal AMC Best Schemes : मोतीलाल ओसवाल की कम से कम 5 स्‍कीम ऐसी दिख रही हैं, जिन्‍होंने शेयर बाजार में करेक्‍शन वाले दौर में मजबूत प्रदर्शन करते हुए 1 साल में 22 फीसदी या इससे ज्‍यादा रिटर्न दिया है. इसके साथ ही ये 5 स्‍कीम 1 साल के टॉप परफॉर्म करने वाली स्‍कीम में शामिल हैं. इन स्‍कीम में लार्जकैप, मिडकैप, स्‍मॉलकैप, फ्लेक्‍सीकैप और लार्ज एंड मिडकैप स्‍कीम शामिल हैं. इनमें से कुछ स्‍कीम बाजार में नई हैं तो कुछ को 10 साल या इससे भी ज्‍यादा समय हो चुका है. बता दें कि शेयर बाजार के लंबे चले करेक्‍शन ने इक्विटी म्‍यूचुअल फंड (mutual funds) के शॉर्ट टर्म लम्प सम रिटर्न और एसआईपी रिटर्न (SIP Return) को प्रभावित किया है. 6 महीने और 1 साल के दौरान ज्‍यादातर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम का रिटर्न निगेटिव में दिख रहा है.

Also Read : SIP का कमाल : टैक्‍स बचाने वाले फंड में मंथली 5000 रुपये का निवेश बना 3 करोड़, टाटा एमएफ की ये स्‍कीम कहां लगाती है पैसे

Motilal Oswal Large and Midcap Fund

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 23%

Advertisment

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 17 अक्‍टूबर, 2019
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न :  23.39%
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
कुल एसेट्स : 7,625 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025) 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.55% (28 फरवरी, 2025)
मिनिमम लम्‍स सम निवेश : 500 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स

Zomato
Bharti Airtel
Trent
HDFC Bank
Kalyan Jewellers

Also Read : Low Cost SIP : लो कास्ट लेकिन हाई रिटर्न वाले 5 फंड, एसआईपी में 18 से 22% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Motilal Oswal Small Cap Fund

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न :  27%

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 26 दिसंबर, 2023
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न :  20.11%
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
कुल एसेट्स : 3,716 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025) 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.42% (28 फरवरी, 2025)
मिनिमम लम्‍स सम निवेश : 500 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स 

Dr Agarwals Health Care : 4.14%
Karur Vysya Bank : 3.59%
Styrenix Performance Materials : 3.41%
Vijaya Diagnostic Centre : 3.26%
V-Guard Industries : 3.14%

Also Read : Tata ग्रुप की मिडकैप स्‍कीम का कमाल, 30 साल से दे रही 17% सालाना रिटर्न, 1100 रुपये मंथली SIP की कितनी हुई वैल्‍यू

Motilal Oswal Flexi Cap Fund

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 22%

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 28 अप्रैल, 2014
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न :  18.24%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
कुल एसेट्स : 11,172 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025) 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.89% (28 फरवरी, 2025)
मिनिमम लम्‍स सम निवेश : 500 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स 

Coforge : 9.89%
Polycab India : 7.57%
Kalyan Jewellers : 7.24%
Persistent Systems : 7.00%
Trent : 6.51%

Also Read : Highest Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्‍कीम, 10 साल में 5 गुना तक बढ़ा पैसा, SIP में भी कमाल

Motilal Oswal Large Cap Fund

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 29%

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 6 फरवरी, 2024 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 24.54%
बेंचमार्क : NIFTY 100 TRI
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
कुल एसेट्स : 1,681 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.74% (28 फरवरी, 2025)
मिनिमम लम्‍स सम निवेश : 500 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स 
‍ 
HDFC Bank : 10%
ICICI Bank : 6.66%
Reliance Industries : 6.50%
Infosys : 4.82%
Hexaware Technologies : 4.22%

Motilal Oswal Midcap Fund

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 23%

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न :  23.57%
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
कुल एसेट्स : 23,704 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025) 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68% (28 फरवरी, 2025)
मिनिमम लम्‍स सम निवेश : 500 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स

Coforge : 9.91%
Persistent Systems : 9.51%
Kalyan Jewellers India : 6.83%
Dixon Technologies (India) : 6.67%
Max Healthcare Institute : 4.11%

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Motilal Oswal SIP Return mutual funds