scorecardresearch

Apple iOS 26 लॉन्च, लिक्विड ग्लास थीम, स्मार्ट AI टूल्स समेत इन नए फीचर्स से लैस होगा iPhone, आपके डिवाइस में कब आएगा अपडेट

Apple iOS 26 launched: लेटेस्ट iOS 26 अपडेट के साथ आईफोन पूरी तरह नया बन गया है. साथ ही, ऐपल की अपनी कई ऐप्स में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और Apple Intelligence अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गई है.

Apple iOS 26 launched: लेटेस्ट iOS 26 अपडेट के साथ आईफोन पूरी तरह नया बन गया है. साथ ही, ऐपल की अपनी कई ऐप्स में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और Apple Intelligence अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple iOS 26 Launched

iOS 26 launched: Liquid Glass डिज़ाइन, पहले से ज़्यादा स्मार्ट AI फीचर्स, अपडेटेड Apple ऐप्स और भी बहुत कुछ.

ऐपल Apple ने अपने एनुअल इवेंट WWDC में iOS 26 अपडेट पेश किया, जो iPhone के लिए नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस अपडेट में डिज़ाइन, स्मार्ट फीचर्स और यूज़र एक्सपीरियंस के मामले में बड़ी छलांग देखने को मिलेगी. नया Liquid Glass डिज़ाइन, Apple Intelligence (AI) फीचर्स और अपडेटेड ऐप्स मिलकर iPhone को पहले से ज़्यादा पर्सनल और स्मार्ट बना देंगे.

Liquid Glass डिज़ाइन क्या है?

iOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव इसका नया Liquid Glass थीम है, जो स्क्रीन पर आइकन्स और बटन को ट्रांसपेरेंट और खूबसूरत लुक देता है. इससे iPhone की पूरी लुक फ्रेश और शानदार लगती है.

Advertisment

Also read : Apple iPadOS 26 update: इन आईपैड में मिलेगा iPadOS 26 अपडेट, आपका iPad इस लिस्ट में है या नहीं? चेक करें

अब iPhone और ज्यादा स्मार्ट बनेगा

iOS 26 का सबसे खास हिस्सा है Apple Intelligence – यह एक नई AI टेक्नोलॉजी है, जो आपके फोन को और भी समझदार बना देती है. इसमें Live Translation फीचर है, जो आपको रियल टाइम में किसी भी भाषा को समझने और बोलने में मदद करता है. इसके अलावा, स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को पहचानकर iPhone आपको स्मार्ट सजेशन देगा – जैसे क्या करना है, किस ऐप को खोलना है आदि.

Apple के ऐप्स भी हुए बेहतर

Phone ऐप में अब Call Screening नाम का फीचर मिलेगा जिससे आप अनजान कॉल्स को बेहतर तरीके से फिल्टर कर सकते हैं. Messages ऐप में भी नया मेसेज फिल्टरिंग सिस्टम आएगा ताकि ज़रूरी चैट्स को आसानी से ट्रैक किया जा सके.

iOS 26 के दूसरे नए फीचर्स

CarPlay में अब और स्मार्ट फीचर्स आएंगे

Apple Music और Apple Maps में यूज़र फ्रेंडली बदलाव

Wallet ऐप में नया डिज़ाइन और स्टोर पेमेंट का बेहतर सपोर्ट

गेमर्स के लिए नया Apple Games App, जिसमें सारे गेम एक जगह मिलेंगे

Also read : Apple iOS 26 : ऐपल लाया नया iOS 26 अपडेट, सिर्फ iPhone 17 ही नहीं, इन मॉडल्स को भी मिलेगा फायदा

iOS 26 कब आएगा?

इस अपडेट को सबसे पहले डेवलपर्स इस्तेमाल कर पाएंगे, और इसका पब्लिक बीटा वर्जन गर्मियों में रिलीज़ होगा. सभी यूज़र्स के लिए इसका फुल वर्जन सितंबर-अक्टूबर 2025 में, iPhone 17 सीरीज़ के साथ आएगा.

Apple Apple Iphone