scorecardresearch

ChatGPT Go Plan Free: नवंबर में इस दिन से "चैटजीपीटी गो" प्लान फ्री, हर महीने आपके बचेंगे 399 रुपये

OpenAI ने ऐलान किया है कि 4 नवंबर से भारत में 399 रुपये वाला ChatGPT Go प्लान कुछ समय के लिए फ्री रहेगा. ये ऑफर बेंगलुरु में होने वाले OpenAI के पहले DevDay Exchange इवेंट पर शुरू होगा.

OpenAI ने ऐलान किया है कि 4 नवंबर से भारत में 399 रुपये वाला ChatGPT Go प्लान कुछ समय के लिए फ्री रहेगा. ये ऑफर बेंगलुरु में होने वाले OpenAI के पहले DevDay Exchange इवेंट पर शुरू होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ChatGPT Go Plan Free, ChatGPT Go free in India, OpenAI ChatGPT Go plan 399 offer, ChatGPT Go free for one year, ChatGPT Go India launch, OpenAI DevDay Exchange Bengaluru, ChatGPT India free access, ChatGPT Go vs Plus vs Pro, GPT-5 access in ChatGPT Go, OpenAI India-first initiative, ChatGPT Go subscription offer, ChatGPT Go 2025 update, OpenAI free AI tools in India, ChatGPT Go free trial India, OpenAI DevDay India highlights, ChatGPT Go limited time offer, भारत में ChatGPT Go फ्री, OpenAI का 399 वाला ChatGPT Go प्लान, ChatGPT Go एक साल तक मुफ्त, ChatGPT Go ऑफर 4 नवंबर से, OpenAI DevDay इवेंट बेंगलुरु, भारत में ChatGPT का फ्री एक्सेस, ChatGPT Go बनाम Plus प्लान, GPT-5 मॉडल वाला ChatGPT Go, OpenAI का इंडिया फर्स्ट मिशन, ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन ऑफर, ChatGPT Go 2025 अपडेट, भारत में फ्री AI टूल्स, ChatGPT Go ट्रायल ऑफर, OpenAI DevDay इंडिया 2025, सीमित समय के लिए ChatGPT Go फ्री

(Image: X/OpenAI)

ChatGPT Go Plan Free in India: चैटजीपीटी यूजर के लिए अच्छी खबर है. भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) की पहुंच को और आसान बनाने की दिशा में ओपनएई (OpenAI) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि चैटजीपीटी गो (ChatGPT Go) प्लान अब भारत के यूजर्स के लिए कुछ खास समय के लिए बिल्कुल फ्री रहेगा. यानी हर महीने आपके 399 रुपये की बचत होगी. यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू होगा, और खास बात यह है कि इसकी शुरूआत बेंगलुरु में आयोजित ओपनएआई के पहले देवडे एक्सचेंज इवेंट (DevDay Exchange Event) से होगी.

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI का खास ऐलान

ओपनएआई की ओर से एक बयान में कहा गया है कि भारत में कंपनी के पहले DevDay Exchange इवेंट के मौके पर ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए फ्री उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य भारत में अधिक से अधिक लोगों तक एडवांस्ड AI तकनीक को आसान और सुलभ बनाना है.

Advertisment

कंपनी ने बताया कि यह ऑफर इंडिया फर्स्ट कमिटमेंट का हिस्सा है और इंडिया एआई मिशन को सपोर्ट करता है. यह पहल ऐसे समय में आई है जब भारत अगले साल होने वाले एआई इंपैक्ट सम्मेलन की तैयारी कर रहा है, जिससे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर नई ऊर्जा देखने को मिल रही है.

Also read : Prashant Kishor : प्रशांत किशोर का दो राज्यों के वोटर लिस्ट में नाम, बिहार और पश्चिम बंगाल

कितने समय के लिए ChatGPT Go प्लान रहेगा फ्री

दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने के बाद ओपनएई ने भारत में अपनी मौजूदगी तेजी से बढ़ाई है. कंपनी ने हाल ही में एजुकेशन सेक्टर के लिए एक अनुभवी एड-टेक प्रोफेशनल को हायर किया है और साथ ही सेल्स टीम को भी विस्तार दे रही है. कंपनी के मुताबिक, मौजूदा ChatGPT Go प्लान सब्सक्राइबर्स को भी 12 महीने की फ्री एक्सेस दी जाएगी, जिसके लिए रिडेम्प्शन डिटेल्स बाद में जारी की जाएंगी.

Also read : Shreyas Iyer in ICU: श्रेयस अय्यर आईसीयू में भ्रर्ती, मैदान में चोट लगने के बाद ड्रेसिंग रूम में हो गए थे बेहोश

महंगे वाले प्लान से अलग है ChatGPT Go

हालांकि ChatGPT Go प्लान में मंथली 1,999 रुपये वाले Plus या 19,990 रुपये वाले Pro प्लान जैसे प्रीमियम फीचर्स नहीं हैं, लेकिन इसमें ज्यादा मैसेज लिमिट्स, GPT-5 मॉडल तक एक्सपैंडेड एक्सेस और कुछ हद तक डीप रिसर्च टास्क्स की सुविधा दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि अगस्त में लॉन्च होने के बाद सिर्फ एक महीने में ही भारत में ChatGPT के पेड यूजर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी. इस शानदार रिस्पॉन्स के बाद OpenAI ने ChatGPT Go को 90 से ज्यादा देशों में विस्तार दे दिया है.

Artificial Intelligence Chatgpt