/financial-express-hindi/media/media_files/7HDoxnxw1hP1W3t3EWS4.jpg)
ज्यादातर मिड रेंज वाले स्मार्टफोन परफार्मेंस के मामले में पिछड़ जाते हैं. दरअसल इस बजट के फोन में लगा प्रोसेसर कुछ गुजरे दौर का होता है. हालांकि इस हफ्ते भारत में फोन के कुछ नए सेट लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें नया ब्रांड का चिपसेट लगा होगा. अपडेटेड चिपसेट से लैस ये हैंडसेट प्रीमियम फोन के जैसा परफार्मेंस देने में सक्षम होगा. अपकमिंग फोन में Poco F6, Realme GT 6T, Infinix GT 20 Pro शामिल हैं.
अगर आप एक नए फोन की तलाश में हैं, तो थोड़ी देर इंतजार करने से वास्तव में आपको बेहतर डील मिल सकते हैं. भारत में इस हफ्ते ऐसे ही तीन फोन आने वाले हैं जिनका इंतजार किया जा रहा है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो नए फोन पर 30,000 रुपये के आसपास खर्च करने का मन बना चुकें हैं.
Also read : 1 साल की एफडी पर चाहिए बेहतर रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज
Poco F6
पोको का यह नया फोन 23 मई को लॉन्च होने वाला है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Snapdragon 8s Gen 3 SoC चिपसेट मिलेगा. पोको के F सीरीज फोन अपने परफार्मेंस के लिए जाने जाते हैं. उम्मीद है कि गुरूवार को लॉन्च होने वाला परफार्मेंस के मामले में और बेहतर होगा. Qualcomm का दावा है कि Snapdragon 8s Gen 3 का परफार्मेंस Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 8 Gen 3 के बीच होगा. उम्मीद है कि नया चिपसेट की वजह से पोको F6 फोन का परफार्मेंस काफी बेहचर होगा और गेमिंग के लिए भी यह एक शानदार विकल्प हो सकता है.
India debut of the powerful Snapdragon®️ 8s Gen 3 on the #POCOF65G
— POCO India (@IndiaPOCO) May 14, 2024
Launch Event on 23rd May 2024 | 4:30 PM IST
Know more👉https://t.co/QPvagIOliq#GodModeOn#POCO#POCOIndiapic.twitter.com/35YnM01HwE
फोन निर्माता कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि नए चिपसेट से लैस अपकमिंग फोन का AnTuTu स्कोर 1.5 मिलियन से अधिक हो सकता है. बता दें कि स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर जितना ज्यादा होता है, वो फोन उतना ही तेज माना जाता है. पोको का नया फोन दो कलर विकल्प - ब्लैक और टाइटेनियम में उपलब्ध होगा. इस फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz विथ और स्क्रीन के ब्राइटनेस को अधिकतम 2,400 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकेगा. यह फोन लेटेस्ट मेमोरी टेक्नोलॉजी जैसे LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा. कीमत की बात करें तो पोको F6 फोन के सभी वेरिएंट 30,000 रुपये के रेंज में आ सकते हैं.
Also read : नया फोन खरीदने का है प्लान, 15000 रुपये में आ रहे हैं ये शानदार हैंडसेट
Realme GT 6T
Realme को परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन पेश किए हुए कुछ समय हो गया है. कंपनी रियलमी जीटी 6टी के साथ वापसी कर रही है. जल्द ही रियलमी Snapdragon 7+ Gen 3 SoC चिपसेट से लैस देश में अपना का पहला फोन पेश करने वाली है. नया चिपसेट Qualcomm का सबसे पावरफुल 7 सीरीज का होगा, जो फोन को 7 बिलियन पैरामीटर तक ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI मॉडल चलाने में सक्षम बनाएगा. बताया जा रहा है कि इसके फाउंडेशनल लैंग्वेज मॉडल में 7 बिलियन पैरामीटर तक तैयार किए गए हैं. बता दें कि AI में पैरामीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये वे वेरिएबल हैं जो मॉडल डेटा से सीखता है, और वे मॉडल के परफार्मेंस को तय करते हैं. रियलमी का ये नया फोन 22 मई को लॉन्च होने वाला है.
Constantly frustrated by speed lags during battles?
— realme (@realmeIndia) May 18, 2024
Not anymore!
⚡Enter the zone of top speed with India’s first ever Snapdragon 7+ Gen 3 powered smartphone, #realmeGT6T.
Launching on 22nd May, 12 Noon on @amazonIN
Know more: https://t.co/3UF75ykyeV#TopPerformerpic.twitter.com/8fs8X0YjEc
बताया जा रहा है कि अपकमिंग फोन के डिस्प्ले ब्राइटनेस को अधिकतम 6,000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकेगा. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट मिल सकता है. फोन निर्माता कंपनी के मुताबिक नए चिपसेट के साथ आ रहे Realme GT 6T हैंडसेट का AnTuTu स्कोर भी 1.5 मिलियन से अधिक हो सकता है. बेहतरीन परफार्मेंस के लिए नए फोन में 5,500mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 120W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. यह चार्जर सिर्फ 10 मिनट में बैटरी को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम होगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है और कीमत भी 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
Infinix GT 20 Pro
Infinix इस हफ्ते एक नया गेमिंग फोन लॉन्च करने वाला है. अपकमिंग फोन पावरफुल चिपसेट से लैस होगा. Infinix GT 20 Pro फोन में नया MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर मिलेगा. फॉस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट फ्लैट पैनल डिस्प्ले के अलावा इसमें एक खास तरह का Pixelworks गेमिंग चिप भी लगा होगा. बताया जा रहा है कि नए चिपसेट के कारण अब लोकप्रिय गेम 90 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) तक खेले जा सकेंगे. फोन 8GB तक रैम और 258GB तक स्टोरेज से लैस होगा. इसके अलावा फोन में जेबीएल द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलेंगे.
Meet the most badass gaming phone ever!!
— Infinix India (@InfinixIndia) May 14, 2024
Infinix GT 20 Prohttps://t.co/cCvBovhbfq#GTverse#InfinixGT20Propic.twitter.com/zE68NlNSiM
यह फोन इस हफ्ते 21 मई को लॉन्च होने वाला है. Infinix GT 20 Pro फोन Android 14 आधारित xOS ऑफरेटिंग सिस्टम का काम करेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें, तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट होगा. अपकमिंग फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने बताया है कि Infinix GT 20 Pro की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी.
इस हफ्ते आ रहे तीनों नए फोन परफार्मेंस के मामले में काफी शानदार होंगे. इनकी कीमत मिड रेंज में होने की उम्मीद है. जो लोग नए फोन के इंतजार में हैं, उनके लिए ये सही विकल्प साबित हो सकेंगे. खासकर उन लोगों के लिए जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग फोन चाहते हैं.