/financial-express-hindi/media/media_files/Ww9IQ8fC25UcHYHwQ1Q0.jpg)
गूगल वन (Google One) फिलहाल पहले 3 महीनों के लिए रियायती कीमत पर 'बेसिक', स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान ऑफर कर रही है.
गूगल वन का इस्तेमाल कर रहे यूजर के लिए अच्छी खबर है. दरअसल फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट जैसे फाइल्स को हाई-क्वालिटी में स्टोर करने के लिए दिग्गज टेक कंपनी का क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन गूगल वन (Google One) फिलहाल पहले 3 महीनों के लिए रियायती कीमत पर 'बेसिक', स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान ऑफर कर रही है. अब बेसिक प्लान के लिए सिर्फ 100 रुपये खर्च करने होंगे यानी सिर्फ 35 रुपये में यूजर को एक महीने के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराया जा रहा है. गूगल वन यूजर सिर्फ 160 रुपये में प्रीमियम प्लान खरीदकर 2TB क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस पा सकते हैं.
क्या है गूगल वन?
गूगल वन, गगूल की एक शुल्क आधारित क्लाउड स्टोरेज सर्विस है यानी आप पैसे देकर अपने डाटा को गूगल वन पर स्टोर कर सकते हैं. गूगल वन को ऐप और वेबसाइट दोनों के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. एक आईडी के जरिए गूगल वन की सेवाएं ले सकते हैं और अपनी स्टोरेज को परिवार के पांच सदस्यों या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं यानी आपकी स्टोरेज का इस्तेमाल ये लोग भी कर सकते हैं. गूगल का दावा है कि उसकी क्लाउड स्टोरेज, क्लाउड सेक्टर में सबसे अच्छी है और इसकी सिक्योरिटी काफी मजबूत है. गूगल का कहना है कि गूगल वन की क्लाउड में आप अपनी फोटो और वीडियो को हाई-क्वालिटी में स्टोर कर सकते हैं.
कितने रुपये में है प्लान
बेसिक प्लान की कीमत आमतौर पर 130 रुपये मंथली या सालाना 1,300 रुपये होती है, लेकिन वर्तमान में 3 महीने के लिए इसे 100 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप अधिक स्टोरेज चाहते हैं, तो उसके रियायती कीमत में स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान भी है जो क्रमशः 200GB और 2TB स्टोरेज के साथ आते हैं. दोनों प्लान को क्रमशः पहले 3 महीनों के लिए 50 रुपये और 160 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ऑफर्स का फायदा डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों से उठाया जा सकता है.
कैसे खरीदें गूगल वन के प्रमोशनल प्लान?
1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल वन ऐप (Google One app) इनस्टॉल करें. और फिर जिस गूगल अकाउंट के लिए प्लान खरीदना चाहते हैं उसके लिए इमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से साइन-इन करें.
2. अब, स्क्रीन पर नजर आ रहे 'अपग्रेड' बटन पर टैप करें ऐसा करते हीं गूगल आपको कीमत के साथ सभी रियायती प्लान का ब्यौरा दिखाएगा. अपनी जरूरत के अनुसार चल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो गूगल फोटो ऐप खोलकर, स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर से प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके और 'अनलॉक स्टोरेज डिस्काउंट' बटन पर क्लिक करके Google One के प्रमोशनल ऑफर के तहत दिए जा रहे रियायती प्लान को खरीद सकते हैं. अगर आप इसे डेस्कटॉप से खरीदना चाहते हैं, तो Google One वेबसाइट पर जाएं, अपने खाते का उपयोग करके साइन इन करें और Google आपको आपके देश में उपलब्ध योजनाएं दिखाएगा.
Also Read : Triumph Speed 400 नए साल में हुई महंगी, इतने रुपये बढ़ी बाइक की कीमत
Google One सब्सक्रिप्शन पर क्या मिलेगा?
गूगल वन के बेसिक प्लान के साथ आपको 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता है. साथ ही इस प्लान पर क्लाउड स्टोरेज को पांच सदस्यों के साथ शेयर करने की क्षमता, Google एक्सपर्ट तक पहुंच और ईमेल और फोन नंबर जैसी आपकी जानकारी के लिए डार्क वेब को स्कैन करने जैसे तमाम पर्क्स प्रदान करता है. यूजर्स को गूगल फोटो के एडवांस्ड एडिटिंग फीचर्स जैसे मैजिक इरेज़र, पोर्ट्रेट ब्लर, पोर्ट्रेट लाइट, कलर पॉप, स्काई सजेशन जैसे तमाम फीचर्स का एक्सेस भी मिलता है.
ओप्पो और पिक्सल जैसी कुछ फोन निर्माता कंपनियां 6 महीने का गूगल वन ट्रायल भी देती हैं, ऐसे में आप यह चेक करना चाहते हैं कि गूगल वन ऐप से आपके फोन के लिए ऑफर उपलब्ध है या नहीं. गूगल ने पहले ग्राहकों को अपने फोटो ऐप के माध्यम से हाई क्वालिटी पर अनलिमिटेड फोटो और वीडियो अपलोड करने की अनुमति दी थी, लेकिन पिछले साल, गूल ने घोषणा की कि गूगल फोटो के माध्यम से अपलोड की गई तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध स्टोरेज स्पेस की ओर काउंट किए जाएंगे.