/financial-express-hindi/media/media_files/JYt8yhZdj2CeuJJcSpj0.jpg)
UPI Circle फीचर एक्टिवेट करने का पूरा प्रासेस. (Image: Screengrab/YT/@BHIMNPCI)
Steps to Activate UPI Circle, new feature use: यूपीआई सर्किल (UPI Circle) की मदद से अपनों को मंथली खर्च देने, कार में पेट्रोल भराने के लिए ड्राइवर को पैसे देने जैसे तमाम तरह पेमेंट को मैनेज करना काफी आसान होने वाली है. हाल में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने डिजिटल पेमेंट को एक कदम आगे लेकर जाते हुए यूपीआई सर्किल लॉन्च किया. नए फीचर के जरिए बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड न होने पर भी लोग डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने का पूरा प्रासेस यहां देख सकते हैं.
ये है UPI सर्किल फीचर एक्विवेट करने का पूरा प्रासेस
UPI सर्किल फीचर एक्विवेट करने के लिए हमने यहां BHIM UPI ऐप को उदाहरण के तौर पर लिया है. अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो UPI सर्किल फीचर एक्विवेट करने के तरीके के बारे में आइए जानते हैं.
UPI ऐप ओपन करें
UPI सर्किल फीचर सभी UPI ऐप के लिए डिजाइन किया गया है. तमाम तरह के डिजिटल पेमेंट के लिए आप जिस भी UPI ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं अगर उसमें UPI सर्किल का अपडेट आ गया है तो उसे एक्टिवेट कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
मान लीजिए गए अगर आप BHIM UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इस ऐप में UPI सर्किल फीचर का अपडेट आ गया है तो नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए UPI सर्किल मेन्यू पर क्लिक करें.
अपनों को सेकेंडरी यूजर बनाने के लिए ऐड करें
अब ऐड फैमिली एंड फ्रेंड्स (Add Family & Friends) विकल्प को सेलेक्ट करें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3c342556-7cc.jpg)
UPI सर्किल में ऐसे शख्स को भी सेकेंडरी यूजर बनाया जा सकता है जिसके पास यूपीआई आईडी है लेकिन वह बैंक खाते से लिंक नहीं है. यानी बैंक खाता और डेबिट कार्ड न होने की स्थिति में भी UPI सर्किल के लिए सेकेंडरी यूजर बनकर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.
अपनों को UPI सर्किल में सेकेंडरी यूजर बनाने के लिए ऐड फैमिली एंड फ्रेंड्स बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर गेट स्टार्डेट (Get Started) विकल्प नजर आएगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/c468d825-6dc.jpg)
जिस भी किसी को अपने यूपीआई से पेमेंट करने की परमिशन देना चाहते हैं उसे सेकेंडरी यूजर के तौर पर जोड़ना होगा. इसके लिए सेकेंडरी यूजर का यूपीआई आईडी डाले. यूपीआई आईडी न पता होने की स्थिति में QR कोड को स्कैन करके यूपीआई आईडी हासिल करें और प्रोसिड बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4bf7cc62-0b6.jpg)
मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
UPI सर्किल में सेकेंडरी यूजर के तौर शामिल होने वाले शख्स के मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा. इसके लिए फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर उसके नंबर सेलेक्ट करें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/c44d4080-fc2.jpg)
अगर सेकेंडरी यूजर का नंबर पहले से सेव नही है तो UPI सर्किल में ऐड करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले मोबाइल नंबर सेव कर लें.
फुल या पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन का परमिशन दें
जैसे हीं कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का स्टेप पूरा होता है अब स्क्रीन पर प्राइमरी यूजर को दो विकल्प मिलते हैं. जिसमें पहला स्पेंड विथ लिमिट (spend with limits) और दूसरा अप्रूव एवरी पेमेंट (Approve every payment) विकल्प आता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5dc3453f-0a0.jpg)
इन दोनों विकल्प का कनेक्शन फुल या पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन से है. अगर प्राइमरी यूपीआई यूजर अपने यूपीआई सर्किल में फैमिली, फ्रेंड या भरोसेमंद करीबी को ऐड करते समय में फुल पेमेंट डेलिगेशन के तौर पर परमिशन देता है तो वह सेकेंडरी यूजर बिना पिन के प्राइमरी यूजर द्वारा तय मंथली लिमिट तक तय अवधि तक डायरेक्ट पेमेंट कर सकेगा. अगर सेकेंडरी यूजर को पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन के लिए परमिशन देता है तो ऐसे में हर पेमेंट के लिए प्राइमरी यूजर की अनुमति की जरूरत पड़ेगी. पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन के लिए परमिशन मिलने पर सेकेंडरी यूजर का हर पेमेंट तभी संभव हो सकेगा जब प्राइमरी यूजर पिन भरेगा.
अपनों को सेकेंडरी यूजर बनाने के कड़ी में स्पेंड विथ लिमिट (spend with limits) विकल्प के साथ आगे बढ़ने पर प्राइमरी यूजर द्वारा पेमेंट लिमिट और तारीख तक तय किया जाएगा.
अगर प्राइमरी यूजर अपनों को सेकेंडरी यूजर बनाते समय स्पेंड विथ लिमिट (spend with limits) विकल्प के साथ आगे बढ़ता है तो अब स्क्रीन पर मंथली पेमेंट लिमिट सेलेक्ट करने के लिए विकल्प मिलेंगे. जिसमें से वह 1000, 2000, 5000, 10000 रुपये या अधिकतम 15000 रुपये तक चुन सकेगा. साथ ही यह भी तय कर सकेंगे कि सेकेंडरी यूजर को किस तारीख तक (अगले साल अगस्त महीने तक या सिर्फ सितंबर 2024 तक) पेमेंट करने की परमिशन देनी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e5fa66c9-858.jpg)
पेमेंट लिमिट और तारीख तय करने के बाद प्रोसिड बटन पर क्लिक करें. अब प्राइमरी यूजर से पिन डालने के लिए कहा जाएगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/54ed0cbd-c1a.jpg)
वहीं अगर प्राइमरी यूजर अप्रूव एवरी पेमेंट (Approve every payment) विकल्प के साथ आगे बढ़ता है तो अब स्क्रीन पर ऐड पार्शियल डेलीगेटी (Add partial delegatee) के लिए कनफिर्मेंशन मांगा जाएगा. इस दौरान प्राइमरी यूजर से पूछा जाएगा कि क्या आप सेकेंडरी यूजर को पार्शियल डेलीगेट बनाना चाहते हैं. अगर राजी हैं तो कन्फर्म करें.
ऐसा करते ही सेकेंडरी यूजर के फोन पर नोटिफिकेशन जाएगा. जिसमें उससे रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के लिए कहा जाएगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/b180fd7e-9ce.jpg)
सेकेंडरी यूजर जैसे ही अपने फोन पर मिले नोटिफिकेशन को ओपन कर या फिर अपने फोन में इनस्टॉल BHIM UPI ऐप को ओपन इसे नोटिफिकेशन बार से एक्सेस कर सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3676cdb7-03b.jpg)
उस पर क्लिक करने पर प्राइमरी यूजर की डिटेल के साथ उसके द्वारा UPI सर्किल में ऐड किए जाने से जुड़ा रिक्वेस्ट एक्सेट करने के लिए कहा जाएगा. यह नोटिफिकेशन सीमित समय के लिए वैलिड होगा. प्राइमरी यूजर के सभी शर्तों को स्वीकार करते हुए जैसे ही सेकेंडरी यूजर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है.
उसके बाद वह बतौर सेकेंडरी यूजर प्राइमरी यूजर द्वारा दिए गए फुल पेमेंट डेलीगेट या पार्शियल डेलीगेट के रूप में पेमेंट का आनंद उठा सकेगा.
UPI सर्किल उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जिनके फैमिली या सर्किल में कोई एक डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करता हो. इस तरह की सर्किल में प्राइमरी यूजर की सहमति के बाद 5 लोग डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.
नोट: एनसीपीआई ने UPI सर्किल फीचर को PhonePe, Paytm, Google Pay जैसे सभी UPI ऐप के लिए बनाया है. अगर आपके फोन में मौजूद यूपीआई ऐप में यह अपडेट नहीं आया है, तो जल्द ही अपडेट हो जाएगा.