scorecardresearch

iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, दिल्ली-मुंबई के ऐपल स्टोर पर लगी लंबी कतार

iPhone 16 Sale live: नए जनरेशन वाले आईफोन सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. दिल्ली, मुंबई के ऐपल स्टोर पर लेटेस्ट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max खरीदने वालों की लंबी कतारें लगी हैं.

iPhone 16 Sale live: नए जनरेशन वाले आईफोन सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. दिल्ली, मुंबई के ऐपल स्टोर पर लेटेस्ट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max खरीदने वालों की लंबी कतारें लगी हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
iPhone 16 Sale Indian Express Photo

iPhone 16 सीरीज के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रमोटेड स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म से ऑर्डर देकर भारी बचत की जा सकती है. प्लेटफार्म पर HDFC बैंक के मेटल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. (Image : Indian Express)

Apple iPhone 16 goes on sale in India: iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज यानी शुक्रवार 20 सितंबर, 2024 से भारत समेत दुनियाभर में शुरू हो गई है. दिल्ली, मुबंई के ऐपल स्टोर ग्राहकों के लिए सुबह से खुले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लेटेस्ट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max खरीदने वालों की इन स्टोर पर लंबी कतारें लगी हैं. नए जनरेशन वाला आईफोन सीरीज इस साल 9 सितंबर को ऐपल के एन्युअल इवेंट में लॉन्च हुआ था. इसके लिए प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू है. आईफोन लवर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यम से प्रीमियम हैंडसेट को खरीद सकते हैं.

ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में आयोजित इट्स ग्लोटाइम इवेंट (It’s Glowtime event) में अपने लेटेस्ट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए. iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग हफ्तेभर पहले से जारी है और अब इसकी शिपिंग शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisment

Also read : SEBI का फ्री ऑनलाइन कोर्स, शेयर बाजार में कदम रखने से पहले सीख लें बारिकियां

किस मॉडल की कितनी है कीमत

भारत बाजार में iPhone 16 के बेस मॉडल 79,900 रुपये से शुरू है. वहीं iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये, iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक iPhone 16 सीरीज Apple इंटेलिजेंस फीचर के साथ नहीं मिल रही है. जबकि इस साल जून में अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन (WWDC 2024) में इसे AI फीचर के साथ अनवील किया गया था. Apple इंटेलिजेंस फीचर के न मिलने से iPhone 16 सीरीज के मालिकों को सॉफ्टवेयर अपडेट का इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों और महीनों में iPhone 16 में धीरे-धीरे करके लोगों को अपडेट मिल जाएगा.

Also read : NFO vs NFO : म्यूचुअल फंड की 3 नई स्कीम में निवेश का मौका, लिस्ट में LIC MF और Mirae Asset के न्‍यू फंड ऑफर शामिल

क्या है नया?

नए iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कुछ मामूली हार्डवेयर अपग्रेड दिए गए हैं. इस नए बटन को फोटो और वीडियो कैप्चर करना आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा आईफोन के पिछले जनरेशन वाले फोन की तरह इसमें भी कई फीचर मिल रहे हैं. मिसाल के लिए iPhone 15 Pro मॉडल में मिलने वाला एक्शन बटन भी iPhone 16 मॉडल में अभी भी मिल रहा है.

Apple Apple Iphone Iphone