scorecardresearch

iQOO Neo 10 5G भारत में लॉन्च, नया फोन 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर से लैस, कीमत और फीचर चेक करें

iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हुआ. मिड-रेंज फोन में 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त डिस्प्ले दिए गए हैं. यहां नए फोन की कीमत और फीचर से जुड़े डिटेल पढ़िए.

iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हुआ. मिड-रेंज फोन में 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त डिस्प्ले दिए गए हैं. यहां नए फोन की कीमत और फीचर से जुड़े डिटेल पढ़िए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IQOO Neo10 Lanched in India

IQOO Neo10 Lanched in India: लेटेस्ट फोन की कीमत 31,999 से 40,999 रुपये के बीच है. (Image: IQOO)

iQOO Neo 10 5G Smartphone Launched: मिड-रेंज सेगमेंट में iQOO ने फिर एक बार धमाकेदार एंट्री की है. फोन निर्माता कंपनी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10 5G लॉन्च कर दिया है, जिसे फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस देने वाला फोन बताया जा रहा है. दमदार प्रोसेसर, तगड़ी बैटरी और जबरदस्त डिस्प्ले से लैस ये फोन गेमिंग और परफॉर्मेंस लवर्स के लिए खास सौगात साबित हो सकता है.

इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, और iQOO Supercomputing Chip Q1 जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है. कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो AI फीचर्स से लैस है. यहां नए फोन की कीमत और अन्य फीचर से जुड़े डिटेल पढ़िए.

Advertisment

Also read : AI का क्या है मतलब? आपके पैसों से जुड़े मामलों में ये कैसे बन सकता है मददगार

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 36 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

फोन में Wi-Fi 7, IR ब्लास्टर, NFC, और 16 5G बैंड्स का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही कंपनी ने 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है.

कीमत और ऑफर्स

ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपने इस फोन को 4 विकल्प में उपलब्ध कराया है. बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 और टॉपर वेरिएंट को 40,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. यहां वेरिएंट के हिसाब से कीमतों का ब्योरा चेक करिए.

8GB RAM + 128GB स्टोरेज - 31,999 रुपये

8GB + 256GB -  33,999 रुपये

12GB + 256GB - 35,999 रुपये

16GB + 512GB - 40,999 रुपये

Also read : रुपये को ग्लोबल ट्रेड में आगे बढ़ाने के लिए RBI की पहल, भारतीय बैंकों को विदेशों में रुपी लोन की छूट का प्रस्ताव, सरकार से मांगी मंजूरी

बुकिंग और ऑफर

आज दोपहर 1 बजे से iQOO Neo 10 5G फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. सेल 2 जून (प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए) और 3 जून से सभी के लिए उपलब्ध होगी. लॉन्च ऑफर के तहत iQOO TWS 1e ईयरबड्स फ्री दिए जाएंगे.

चुनिंदा कार्ड से शॉपिंग पर मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट

iQOO Neo 10 5G फोन की शॉपिंग के दौरान आप चुनिंदा कार्ड से पेमेंट कर डिस्काउंट का लाभ पा सकते हैं. बताया जा रहा है कि HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड के जरिए शॉपिंग पर 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. iQOO Neo 10 5G उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प बनकर आया है जो बजट में हाई-एंड परफॉर्मेंस चाहते हैं.

Smartphone