/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/22/tiktok-2-2025-08-22-19-04-00.jpg)
टिकटॉक की वापसी की अटकलों के पीछे एक वजह भारत और चीन के बीच बेहतर होते रिश्ते माने जा रहे हैं. (Image: IE File)
Is TikTok Coming Back to India? क्या भारतीय यूजर फिर से फोन पर चला सकेंगे टिकटॉक? क्या 5 साल प्लेटफार्म की वापसी होने वाली है? भले ही अभी तक कुछ भी पक्का नहीं हुआ है, लेकिन इस शॉर्ट-वीडियो ऐप के भारतीय फैंस के लिए कुछ अच्छी खबरें सामने आ रही हैं. चीन के इस ऐप पर 2020 से भारत में बैन लगा हुआ है, लेकिन अब इसकी वेबसाइट खुलने लगी है. जिससे TikTok की वापसी को लेकर उम्मीद बढ़ गई हैं. हालांकि मोबाइल फोन पर इसके ऐप के इस्तेमाल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है.
वेबसाइट हो गई है ऐक्सेसिबल
इंटरनेट पर टिकटॉक की ऑफिशियल वेबसाइट मोबाइल और लैपटॉप, दोनों डिवाइस पर ऐक्सेसिबल है. वहीं एक्स पर कुछ यूजर्स का कहना है कि वे अभी भी वेबसाइट नहीं खोल पा रहे हैं. इसका मतलब है कि वेबसाइट की ऐक्सेसिबिलिटी फिलहल लिमिटेड हो या फिर इसे अलग-अलग फेज में लोकेशन और अन्य के हिसाब से टेस्ट किया जा रहा है.
भले ही वेबसाइट लाइव हो गई है, लेकिन यह ऐप अभी भी भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इसलिए, वेबसाइट का ऐक्सेसिबल होना भले ही एक बड़ा बदलाव है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि ऐप की आधिकारिक तौर पर वापसी हो गई है.
भारत-चीन संबंध हो रहे बेहतर
टिकटॉक की वापसी की अटकलों के पीछे एक और वजह भारत और चीन के बीच बेहतर होते रिश्ते माने जा रहे हैं. इस हफ्ते, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिले. इन बैठकों के दौरान, जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक "स्पष्ट और रचनात्मक" दृष्टिकोण की जरूरत पर जोर दिया.
इसके अलावा, पीएम मोदी इस महीने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाने वाले हैं. ये कूटनीतिक कदम इशारा करते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आ सकता है, जिससे टिकटॉक जैसे चीनी ऐप्स के लिए भारतीय बाजार में फिर से दरवाजे खुलने की आशंका है.
Also read : पीएम मोदी ने कोलकाता में 3 नए रूटों का किया उद्घाटन, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा
अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
भले ही टिकटॉक की वेबसाइट के लाइव होने से अटकलें लग रही हैं, लेकिन न तो भारत सरकार और न ही कंपनी की तरफ से इसकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की गई है. अभी तक बैन नहीं हटाया गया है, और रेगुलेटरी की बिना मंजूरी के, टिकटॉक आधिकारिक तौर पर भारत में काम नहीं कर सकता. फिलहाल, भारतीय टिकटॉक फैंस को इंतजार करना होगा. टिकटॉक की वापसी की संभावना पहले से कहीं ज्यादा है, लेकिन जब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया जाता, तब तक कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता.