/financial-express-hindi/media/media_files/0JalyUyu8vSF8cSqtbX4.jpg)
इस प्लान के साथ ऑफर मिलने की शुरूआत 15 जनवरी से हुई है.
Jio Republic Day Offer: जियो यूजर के लिए अच्छी खबर है. देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ने रिपब्लिक डे के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर का एलान किया है. इस रिपब्लिक डे ऑफर के तहत ग्राहकों को सिर्फ 230 रुपये मंथली खर्च पर हर रोज 2.5 GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड मिलेगा. इसमें ग्राहकों को तमाम प्लेटफार्म के लिए डिस्काउंट कूपन भी फ्री में मिल रहा है. इस कूपन का इस्तेमाल शॉपिंग, फूड ऑर्डर, फ्लाइट बुकिंग जैसे अन्य के लिए कर 250 रुपये से 1500 रुपये तक की बचत की जा सकती है. जानिए जियो रिपब्लिक डे ऑफर के बारे में..
31 जनवरी तक ले सकते हैं प्लान
जियो रिपब्लिक डे ऑफर 2999 रुपये के प्लान पर मिल रहा है. इस एन्युअल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी एक साल के लिए है. इसमें नई प्लान के लिए अलग से कोई लिस्टिंग नहीं हुई है. ऑफर का लाभ एक ही प्लान पर पारित किए जा रहे हैं. प्लान की शुरूआत 15 जनवरी से हुई है. जियो रिपब्लिक डे ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहकों के पास 31 जनवरी तक रिचार्ज प्लान खरीदने का मौका है.
Also Read : Royal Enfield Shotgun 650 लॉन्च, नई बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
इन प्लेटफार्म के लिए मिल रहा है कूपन, 1500 रुपये तक होगी बचत
जियो रिपब्लिक डे ऑफर के तहत Ixigo, Ajio, Swiggy जैसे प्लेटफार्म के लिए डिस्काउंट कूपन मिल रहे हैं. इसके इस्तेमाल से खरीदारी करने पर जियो यूजर 250 रुपये से 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा Tira और रिलायंस डिजिटल प्लेटफार्म के लिए क्रमशः 30% (अधिकतम 1000 रुपये) और 10% तक की छूट भी दी जा रही है.
Also Read : 2024 Mahindra XUV700 लॉन्च, नई SUV की कीमत 13.99 लाख से शुरू
रिचार्ज प्लान पर मिले कूपन का एक्सपायरी डेट से पहले करना होगा इस्तेमाल
2999 रुपये के एन्युअल रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों के MyJio अकाउंट में कूपन मिलेंगे. MyJio ऐप / वेबसाइट पर ग्राहक जियो के पार्टनर Ixigo, Ajio, Swiggy, Tira और रिलायंस डिजिटल जैसे प्लेटफार्म पर इन कूपन कोड का इस्तेमाल करके पैसे की बचत कर सकते हैं. MyJio ऐप में सभी प्लेटफार्म के कूपन का इस्तेमाल करने के लिए दिए गए डिटेल की मदद ली जा सकती है. पार्टनर कूपन का फायदा उठाने के लिए उनकी अंतिम तारीख यानी एक्सपायरी डेट से पहले खरीदारी करते वक्त इस्तेमाल करना होगा. हर एक कूपन की वैलिडिटी एफएक्यू /टीएनसी डाक्यूमेंट में उपलब्ध होगी.