/financial-express-hindi/media/media_files/a1oFHp7D2pxfVHQQRssg.jpg)
Airtel Down: का आउटेज इससे कहीं अधिक व्यापक था, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट्स में 3,600 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए.
Jio, Vodafone Idea after Airtel down today: देशभर में सोमवार शाम प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों जैसे Jio, Vodafone-Idea और Airtel की कॉल और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने से भारी संख्या में यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. टेक्नोलॉजी ग्लिच मॉनिटरिंग पोर्टल Downdetector के अनुसार, Jio नेटवर्क में लगभग 200 रिपोर्ट्स दर्ज की गईं, जबकि Vodafone-Idea में करीब 50 यूजर्स ने आउटेज की जानकारी दी. Airtel का आउटेज इससे कहीं अधिक व्यापक था, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट्स में 3,600 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए.
Downdetector के आउटेज मैप के मुताबिक, Vodafone-Idea के मामले में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरु, चेन्नई और जयपुर जैसे शहर प्रभावित हुए. वहीं, Jio का आउटेज और अधिक व्यापक रहा, जिसमें चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, अहमदाबाद सहित कई और शहर शामिल थे.
Airtel ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि नेटवर्क आउटेज की समस्या पर उनकी टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है. कंपनी ने यूजर्स से हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी. अधिकांश रिपोर्ट्स मोबाइल कॉल और मोबाइल इंटरनेट से संबंधित थीं.
इससे पहले, Airtel यूजर्स ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बैंगलोर में कॉल और इंटरनेट की समस्याओं की शिकायत की थी. यह लगातार बढ़ते हुए नेटवर्क समस्याओं की झलक है, जो देश में टेलिकॉम सेवाओं पर विश्वास को चुनौती दे रही है.
(खबर अपडेट हो रही है...)