/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/18/gold-rate-today-18-august-2025-freepik-2025-08-18-18-22-17.jpg)
Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने में उतार-चढ़ाव नहीं रहा, लेकिन चांदी में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम सोना 1,00,920 रुपये पर स्थिर रहा, जबकि चांदी ने अच्छी-खासी तेजी दिखाई और 1,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. शनिवार को सोना 500 रुपये गिरा था, लेकिन नए हफ्ते की शुरुआत बिना खास बदलाव के हुई.
सोना क्यों रहा स्थिर
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय हालात और जियो-पोलिटिकल सिचुएशन का सीधा असर देखने को मिल रहा है. अमेरिका और रूस के टॉप लीडर्स के बीच हुई मुलाकात में रूस-यूक्रेन युद्ध पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. हालांकि बातचीत का रुख पॉजिटिव रहा, लेकिन शांति प्रक्रिया में कोई प्रगति न होने से सोने की कीमत फिलहाल दबाव और सपोर्ट के बीच फंसी हुई है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने का कारोबार 99,800 रुपये के आसपास फ्लैट से वोलाटाइल रहा. अमेरिका-रूस बैठक से कोई स्पष्ट समाधान सामने नहीं आया, हालांकि बातचीत का टोन सकारात्मक रहा. यही वजह है कि सोने की कीमतें फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में हैं. अगर शांति वार्ता में कोई ठोस सफलता मिलती है तो सोने पर दबाव आ सकता है, जबकि देरी से कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. सोने का ट्रेडिंग रेंज 99,000 रुपये से 1,01,500 रुपये के बीच रह सकता है.”
चांदी ने दिखाई तेजी
सोने के मुकाबले चांदी ने सोमवार को बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में यह 1,15,000 रुपये पर पहुंच गई. घरेलू स्तर पर निवेशकों की ओर से बढ़ती खरीद और ग्लोबल मार्केट में हल्की तेजी ने चांदी को सपोर्ट दिया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड हल्की तेजी के साथ 3,349.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 0.35% चढ़कर 38.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
यूएस फेड पर टिकी नजर
बाजार के जानकारों का कहना है कि अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स पर टिकी है. इस रिपोर्ट से ब्याज दरों को लेकर फेड की सोच का अंदाजा लगेगा.
ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च, रेनीशा चैनानी ने कहा, “निवेशक फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं, जिससे यह समझने में मदद मिलेगी कि ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने का फैसला क्यों लिया गया. लेबर मार्केट में अस्थिरता, महंगाई के मिले-जुले संकेत और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच फेड चेयर जेरोम पॉवेल का भाषण अमेरिकी मौद्रिक नीति और गोल्ड सेंटिमेंट के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.”
आगे का रुख
कुल मिलाकर, सोने की कीमतें फिलहाल स्टेबल रहने की उम्मीद है और इसका दायरा 99,000 रुपये से 1,01,500 रुपये के बीच रह सकता है. दूसरी ओर, चांदी में मजबूती बनी रह सकती है क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. आने वाले दिनों में अमेरिकी फेड की नीतियों और जियो-पोलिटिकल इवेंट्स पर नजर बनी रहेगी, जो सोने और चांदी दोनों की दिशा तय करेंगे.