scorecardresearch

Jio Bharat 4G फोन अब 699 रुपये में, सिर्फ 123 रुपये के मंथली खर्च पर 455 TV चैनल, 14GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

JioBharat Diwali Dhamaka : फेस्टिव सीजन के दौरान जियो भारत दिवाली धमाका ऑफर के तहत Jio Bharat 4G फोन्स 699 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

JioBharat Diwali Dhamaka : फेस्टिव सीजन के दौरान जियो भारत दिवाली धमाका ऑफर के तहत Jio Bharat 4G फोन्स 699 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Jio Phone

Jio Bharat 4G Phone Offers: जियो की ओर से देश भर में 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. (Image: Jio)

JioBharat 4G phones Starting at Rs 699 under JioBharat Diwali Dhamaka: जियो की ओर से देश भर में 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. त्योहार के मौके पर कंपनी ने जियो भारत दिवाली धमाका ऑफर का एलान किया है. इस ऑफर के तहत जियो भारत 4जी फोन (Jio Bharat 4G Phone) को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. ग्राहकों के लिए 4G कनेक्टिविटी वाली ये फोन 699 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है.

लिमिटेड टाइम के लिए है दीवाली ऑफर

कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि जियो का यह ऑफर फेस्टिव सीजन के दौरान लाया गया है ताकि लोग अपनों से आसानी से कनेक्ट हो सकें. अपने इस फोन को जियो ने 999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. दिवाली सीजन के दौरान कंपनी खास ऑफर के तहत फोन की कीमतों में कटौती की है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. यानी 699 रुपये के शुरूआती कीमत पर ग्राहक Jio Bharat 4G फोन को लिमिटेड समय तक ही खरीद सकेंगे.

Advertisment

Also read : Jio Offer: 300 रुपये के मंथली खर्च पर रोज 2.5GB डाटा, दीवाली धमाका प्लान के साथ मिल रहा 3350 रुपये का डिस्काउंट फ्री कूपन

सिर्फ 123 रुपये के मंथली खर्च पर मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

Jio Bharat 4G फोन का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज प्लान भी काफी सस्ता है. यूजर सिर्फ 123 रुपये के मंथली खर्च पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 14GB डाटा, 455 से अधिक टीवी चैनलों का एक्सेस समेत ढेरों फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं. 

  • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
  • मंथली 14 GB डाटा
  • 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल का एक्सेस
  • फिल्मों की प्रीमियर और लेटेस्ट फिल्में
  • वीडियो शो
  • लाइव स्पोर्ट्स
  • जियोसिनेमा पर हाइलाइट्स
  • डिजिटल पेमेंट सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट सेल कर सकेंगे.
  • जियोपे के माध्यम से किए गए पेमेंट का अलर्ट
  • ग्रुप चैट का एक्सपीरियंस
  • जियोचैट पर वीडियो, फोटो और मैसेज भेजना और भी बहुत कुछ 

इस प्लान के साथ, उपयोगकर्ता कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपनी कनेक्टिविटी का अनुभव बढ़ा सकते हैं.

Also read : Credit Card Mistakes to Avoid: क्रेडिट कार्ड का पहली बार कर रहे हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

जितना चलेगा फोन, उतने बचेंगे पैसे: जियो

प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी का दावा है कि बाकी टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटरों के सबसे सस्ते फीचर फोन प्लान (199 रुपये मंथली) की तुलना में जियोभारत का रिचार्ज प्लान लगभग 40% सस्ता है. इस हिसाब से जियो का ये फोन यूजर का हर महीने 76 रुपये की बचाता है. इसका मतलब यह है कि JioBharat 4G फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस रिचार्ज प्लान के साथ अगले 9 महीनों में फोन की कीमत के बराबर पैसे बचा सकते हैं. इस तरह से ग्राहकों के लिए जियोभारत फोन फ्री में आ जाता है. कंपनी का कहना है कि जियो फोन जितना चलेगा, यूजर के पैसा उतने बचेंगे. ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर से जियो भारत फोन खरीदकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा जियोमार्ट या अमेजन के जरिए भी फोन को मंगाकर पैसे बचा सकते हैं.

Reliance Jio