scorecardresearch

JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान, कीमत समेत हर डिटेल, जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar मर्जर के बाद एलान

JIO Hotstar Subscription Plans: जियो हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्जर से बना है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि जियोहॉटस्टार ने यूजर्स के लिए कौन-कौन से प्लान पेश किए हैं तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

JIO Hotstar Subscription Plans: जियो हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्जर से बना है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि जियोहॉटस्टार ने यूजर्स के लिए कौन-कौन से प्लान पेश किए हैं तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JioHotStar, Jiostar, Jiocinema, Hotstor

JIO Hotstar Subscription Plans : Valentine Day के खास मौके पर जियो स्टार ने जियोहॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पेश किया है. (Image: Screengrab/hotstar web)

JIO Hotstar Subscription Plans: जियोस्टार (JioStar) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जियो हॉटस्टार (JioHotstar) लॉन्च किया है. यह प्लेटफार्म जियोसिनेमा (JioCinema) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के मर्जर से बना है. अब यूजर्स जियो सिनेमा (JioCinema) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), दोनों ही प्लेटफार्म के कंटेंट एक ही जगह देख सकेंगे.

वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के खास मौके पर जियो स्टार ने जियोहॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पेश किया है. यह कदम Viacom18 और Star India के हाल ही में JioStar के साथ मिलकर काम करने के बाद उठाया गया है. जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध कंटेंट का एक्सेस पाने के लिए कौन-कौन से सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए गए हैं, यहां डिटेल देख सकते हैं.

Advertisment

Also read : SIP Returns : एसआईपी में चाहते हैं सॉलिड रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने बताया 7 साल के इंतजार और शादी वाला फॉर्मूला

JioHotstar के लिए प्लान और कीमत

मोबाइल प्लान

यह प्लान उन लोगों के लिए है जो सिर्फ अपने मोबाइल पर ही वीडियो देखते हैं. इसमें आप 720p रिजॉल्यूशन (क्वालिटी) और स्टीरियो साउंड में ही देख पाएंगे.

कीमत

3 महीने के लिए 149 रुपये.

1 साल के लिए 499 रुपये.

सुपर प्लान

इस प्लान में आप टीवी, लैपटॉप और मोबाइल जैसे 2 डिवाइस पर एक साथ वीडियो देख सकते हैं. इसमें फुल HD (1080p) रिजॉल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस साउंड मिलेगा जिससे आपको और भी अच्छा अनुभव होगा.

कीमत

3 महीने के लिए 299 रुपये

1 साल के लिए 899 रुपये.

Also read : राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मैं बांग्लादेश का मसला पीएम मोदी पर छोड़ता हूं, इस मामले में अमेरिकी 'डीप स्टेट' की भूमिका से किया इनकार

प्रीमियम प्लान

यह सबसे अच्छा प्लान है. इसमें आप 4 डिवाइस (टीवी, लैपटॉप या मोबाइल) पर एक साथ वीडियो देख सकते हैं. इसमें 4K (2160p) रिजॉल्यूशन, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस साउंड मिलेगा, जिससे आपको सबसे बेहतरीन क्वालिटी में वीडियो देखने का अनुभव होगा. प्रीमियम प्लान की खास बात ये है कि इस प्लान को खरीदने पर यूजर को विज्ञापन नहीं आते हैं, सिर्फ लाइव कंटेंट (जैसे स्पोर्ट्स और इवेंट) में ही विज्ञापन आने वाले हैं..

कीमत

3 महीने के लिए 499 रुपये

1 साल के लिए 1499 रुपये.

Disney Hotstar Premium Subscription Reliance Jio Disney Hotstar Subsciption