/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/06/PnogzwtnfkTDaq1sCakS.jpg)
Llama 4 vs ChatGPT vs Gemini : AI की जंग तेज़! मेटा ने लॉन्च किया Llama 4, क्या ChatGPT और Gemini खतरे में हैं?(Image: Reuters)
Meta's New Llama 4 Model Launched: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence-AI) की दुनिया में फिर एक बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने अपने नए और दमदार AI मॉडल्स की सीरीज – Llama 4 लॉन्च कर दी है. अब WhatsApp, Instagram जैसे ऐप्स पर मेटा का खुद का स्मार्ट चैटबॉट देखने को मिलेगा, जो इन नए मॉडल्स पर चलेगा. Llama 4 क्या है और मेटा ने इसे कितने वर्जन में पेश किया है. नए Llama 4 को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? ऐसे तमाम सवालों के बारे में यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
क्या है Llama 4?
मेटा का नया AI मॉडल Llama 4 अब आ चुका है. इसका मकसद है ऐसे डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स की मदद करना जो OpenAI के GPT-4 या Google Gemini जैसे विकल्प ढूंढ रहे हैं.
Scout और Maverick, दो वर्जन में उपलब्ध
इनमें दो खास मॉडल हैं – Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick. Scout हल्का और फुर्तीला है. इसे छोटे कामों जैसे चैटबॉट बनाना, कोडिंग में मदद या सर्च फंक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है. Maverick ज्यादा ताकतवर है. यह टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझ सकता है. यह टेक्निकल डॉक्युमेंट्स और जटिल कामों के लिए बना है.
मेटा ने इन मॉडल्स को बिना लेबल वाले टेक्स्ट, तस्वीरों और वीडियो के ढेर सारे डेटा पर ट्रेन किया है. मतलब अब ये न सिर्फ टेक्स्ट को समझ सकते हैं, बल्कि तस्वीरों को भी पहचानकर जवाब दे सकते हैं. आसान भाषा में कहें मेटा का नया AI मॉडल Llama 4 अब काफी स्मार्ट तरीके से चीजों को समझ भी सकता है.
Llama 4 AI : इसे कहां से करें हासिल?
Scout और Maverick वर्जन वाले Llama 4 मॉडल मेटा की वेबसाइट और Hugging Face प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. ध्यान रहे कि GitHub पर Meta की साइट से आप इसे पा सकते हैं, लेकिन पहले एक छोटा-सा फॉर्म भरना होगा. यह Hugging Face और Microsoft Azure AI Studio जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है. यहां से आप इसे सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके साथ ही मेटा ने Llama 4 Behemoth का भी ताजा झलक दिखाया है. जिसे उन्होंने अब तक का सबसे समझदार और शक्तिशाली मॉडल बताया है. ये Behemoth, बाकी मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए "AI गुरु" की भूमिका निभाएगा.
बताया जा रहा है कि Llama 4 के नए मॉडल में मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स (MoE) तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. मतलब ये है कि हर सवाल पर पूरे मॉडल की जगह सिर्फ जरूरी हिस्से एक्टिव होते हैं, जिससे यह तेज़ और असरदार बनता है.
Llama 4 AI: कैसे इस्तेमाल करें?
आप इसे API के जरिए आसानी से चला सकते हैं. अगर आप डेवलपर हैं, तो इसे PyTorch टूल से कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. मेटा का अपना LlamaIndex भी है, जो इसे बड़े प्रोजेक्ट्स (जैसे कंपनी के लिए RAG सॉल्यूशन) में इस्तेमाल करने में मदद करता है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि मेटा का ये नए चैटबॉट ओपन सोर्स है, लेकिन कुछ शर्तें हैं. जिन कंपनियों के 700 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं (जैसे Google या Amazon), वे इसे बिना इजाज़त के नहीं चला सकतीं. बिज़नेस यूज़ के लिए लाइसेंसिंग नियमों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
Llama 4 AI: क्या हैं इसके मायने?
GPT-4 जैसे मॉडल जहां क्लोज हैं और कंट्रोल में हैं, वहीं Llama 4 ओपन, ट्रांसपैरेंट और कस्टमाइज़ेबल है.
छोटे स्टार्टअप्स के लिए यह एक बड़ा मौका है. अब वे भी बड़े मॉडल्स से मुकाबला कर सकते हैं. बड़ी कंपनियों को यह फायदा देगा कि वे OpenAI जैसी कंपनियों पर पूरी तरह निर्भर ना रहें.