/financial-express-hindi/media/media_files/y8DChHakV5z4jqhDKMAe.jpg)
ग्राहको के पास चुनिंदा कार्ड या आनलॉइन बैंकिंग के इस्तेमाल से OnePlus Nord 3 फोन खरीदने पर और 2000 हजार बचाने का मौका है.
वनप्लस के स्मार्टफोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है. वनप्लस नॉर्ड 3 (OnePlus Nord 3) फोन के कीमतों में भारी कटौती की गई है. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने नॉर्ड 3 मॉडल (OnePlus Nord 3) की कीमत कम कर दी है. ऐसे में यह फोन काफी सस्ता हो गया है. बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 3 को भारतीय बाजार में 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह 29,999 रुपये के दाम पर बिक रहा है. वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के ऑनलाइन सेल पार्टनर अमेजन पर भी फोन की नई कीमत नजर आने लगी है.
वनप्लस ने नॉर्ड 3 फोन के दाम में 4000 रुपये की कटौती की है. यानी इस फोन पर ग्राहक के चार हजार रुपये बचने वाले हैं. इसके अलावा कंपनी चुनिंदा कार्डहोल्डर को इस फोन पर और 2000 हजार बचाने का मौका दे रही है. ग्राहक 31 दिसंबर तक इसका लाभ उठा सकते हैं.
Also Read : निवेशकों पर धनवर्षा करने वाले टॉप 10 इंडेक्स फंड, 1 साल में दिया 47 से 60% तक रिटर्न
ऐसे खरीदारी करने पर बचेंगे पैसे
वनप्लस आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से OnePlus Nord 3 के खरीद पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर 2 दिसंबर 2023 से शुरू है. डिस्काउंट का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को नए साल के दस्तक देने से पहले यानी 31 दिसंबर 2023 तक आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदारी करनी होगी. ऐसे करके ग्राहक OnePlus Nord 3 को कीमत कटौती और इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ कुल 6000 रुपये सस्ते में पा सकते हैं.
समान अवधि (2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक) में ICICI Amazon Pay Credit Card यूजर के पास इस फोन पर 640 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ICICI Bank के ऐसे यूजर जो नेटबैंकिग का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए कंपनी 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक OnePlus Nord 3 फोन के खरीद पर 1000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. हालांकि ग्राहक इनमें से किसी एक ऑफर का लाभ पा सकते हैं.
OnePlus Nord 3 में मिलते हैं ये फीचर्स
बाजार में OnePlus Nord 3 फोन का 8G/128GB वेरिएंट 29,999 रुपये और 16GB/256GB वेरिएंट 33,999 रुपये की कीमत में बिक रहा है. इससे पहले OnePlus Nord 3 फोन के 8G/128GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 33,999 और 16GB/256GB वेरिएंट की 37,999 रुपये कीमत थी. अब कंपनी ने इसके 4000 रुपये दाम घटा दिए.
OnePlus Nord 3 फोन दो कलर विकल्प - Tempest Gray और Misty Green में उपलब्ध है. इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्रास 5 दिया गया है. फोन के बाहरी पार्ट प्लास्टिक से डिजाइन किए गए हैं. इसमें अलर्ट स्लाइडर, IR ब्लास्टर और धूल-पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिलते हैं. फोन की डिस्प्ले साइज 6.74 इंच है. AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080p और रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन पैनल में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है और सेफ्टी के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास (Dragontrail glass) लगा है.
बेहतर परफार्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट मिलता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो वनप्लस नॉर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा(Sony IMX890/OIS), 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है. फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 सॉफ्टवेयर पर काम करता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us