/financial-express-hindi/media/post_banners/FSCaHNvNx1CZydbZc1rH.jpg)
Poco F5 फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 2 प्रोसेसर से डेब्यू किया है. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)
Poco F5 Launched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको ने आज वैश्विक बाजार के साथ-साथ देश में पोको एफ5 लॉन्च किया. पोको के लेटेस्ट F5 फोन बजट रेंज का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 2 प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी का नया फोन बीते साल लॉन्च किए गए Poco F4 का फॉलो-अप है. वैश्विक स्तर पर कंपनी Poco F5 के सात प्रो वर्जन भी लॉन्च किया है लेकिन फिलहाल भारतीय बाजार में Poco F5 प्रो वर्जन नहीं आ रहा है.
Poco F5 :कितनी है कीमत, कहां मिलेगा नया फोन
लेटेस्ट Poco F5 के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है. इसके 12GB/256GB वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में नए फोन की उपलब्धता 16 मई 2023 से हो सकेगी. दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से इस नए फोन को बेचा जाएगा.
Hyundai i10 Nios से Kona EV तक, मई में कंपनी की कारों पर मिल रही है 50000 रुपये तक की छूट
Poco F5: नए फोन में ये है फीचर्स
पैनल का टच सैंपलिंग रेट 240Hz और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए नए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass 5) दिया गया है. फोन के ब्राइटनेस को 1000 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है. PWM 1,920Hz तक डिमिंग भी उपलब्ध है. सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के सेंटर में होल पंच कट-आउट दिया गया है.
बेहतर परफार्मेंस के लिए इन फोन में Qualcomm का Snapdragon 7 Plus Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. नया फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज से लैस है. फोन के स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. Poco F5 फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है. पोको का लेटेस्ट Android 13 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Poco F5 हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64MP प्राइमरी रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है. नया फोन हाई-रेस ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर और डाल्बी एटम्स सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी से लैस है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है. पोको का F5 फोन तीन कलर वेरिएंट- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है.