/financial-express-hindi/media/media_files/RKqLA9JNku6a8bOYxsTe.jpg)
Free Food Order: रेल यात्रा के दौरान रेल रेस्ट्रो से फूड ऑर्डर करने पर एक रुपये का भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा.(Image: Railrestro)
Free food order from Railrestro: अगर आप रेलयात्रा के दौरान फ्री में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपके काम की खबर है. दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑथराइज्ड फूड डिलीवरी सर्विस पार्टनर 'रेल रेस्ट्रो' द्वारा रेल यात्रियों को खास ऑफर की पेशकश की जा रही है. इस ऑफर के तहत सफर के दौरान रेल यात्रियों को उनकी सीट पर फ्री में खाना मिल रहा है. हालांकि फ्री में ये सुविधा पहली बार फूड ऑर्डर करने पर है. रेल रेस्ट्रो के फाउंडर मनीष चंद्रा ने बताया कि रेल रेस्ट्रो ऐप या रेल रेस्ट्रो की आधिकारिक वेबसाइट से पहली बार फूड ऑर्डर करने पर रेल यात्रियों को फ्री में खाने-पीने की चीजें मिलेगी. फूड ऑर्डर करने के आसान तरीकों के बारे में यहां डिटेल चेक सकते हैं.
ऐसे करें फूड ऑर्डर
इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए रेल यात्री रेल रेस्ट्रो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लेटफार्म के जरिए पहली बार खाना मंगा रहे यात्रियों को कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. इसके लिए रेल यात्रा के दौरान एंड्रॉयड यूजर को गूगल प्लेस्टोर और आईफोन यूजर को ऐप स्टोर से रेल रेस्ट्रो ऐप डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद अपना PNR नंबर दर्ज कर ऐप में दी गई मेन्यू से विभिन्न प्रकार के व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं.
फूड ऑर्डर करने के लिए रेल यात्री ट्रेन नंबर और बोर्डिंग डेट जैसे जरूरी डिटेल की मदद ले सकते हैं.
इसके अलावा रेल यात्री इस रेल रेस्ट्रो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपनी सीट पर फूड मंगा सकते हैं.
Also read : Google Wallet पर मिलेगा आयुष्मान हेल्थ कार्ड का एक्सेस, क्या है प्रॉसेस, कब से होगी शुरुआत
इस नंबर के जरिए भी कर सकते हैं ऑर्डर
सफर के दौरान रेल यात्री रेल रेस्ट्रो के आधिकारिक मोबाइल नंबर 8102888999 से भी फूड ऑर्डर कर सकते हैं, इसके जरिए भी पहली बार फूड ऑर्डर करने पर कौई पैसा नहीं देना पड़ेगा.
फूड ऑर्डर करने पर मिलेंगे ये व्यंजन
आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑथराइज्ड फूड डिलीवरी सर्विस पार्टनर 'रेल रेस्ट्रो पर रेल यात्रियों को भारतीय व्यंजन, चाइनीज, इटालियन, दक्षिण भारतीय, जैन व अन्य प्रकार के लजीज व्यंजन मिलेंगे. मनीष चंद्रा ने बताया कि रेल रेस्ट्रो ने अबतक 1 करोड़ से अधिक रेल यात्रियों को चलती ट्रेन में खाना डिलीवर किया है, जिसकी वजह से रेल यात्रियों का यह पसंदीदा विकल्प बन गया है.
खाना मंगाने पर नहीं देना होगा डिलीवरी चार्ज
अधिकतर फूड डिलीवरी कंपनी खाना ऑर्डर करने पर डिलीवरी चार्ज लेती है, लेकिन रेल यात्रा के दौरान रेल रेस्ट्रो से फूड ऑर्डर करने पर एक रुपये का भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा है. रेल रेस्ट्रो का ऐप यह सुनिश्चित करता है कि खाना ऑर्डर करने से लेकर उसकी डिलीवरी होने तक रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.
रेल रेस्ट्रो की सेवा भारत के 500 से अधिक रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है, जहां रेल यात्रियों को देश के 5 हजार से अधिक टॉप रेस्टोरेंट का स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन की सुविधा मिल रही है. अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट का खाना खाने के लिए रेल यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने की जरूरत नहीं है. वे रेल यात्रा के दौरान अपनी सीट पर ही सिर्फ एक कॉल के माध्यम से प्रसिद्ध रेस्तरां का खाना मंगवा सकते हैं. बता दें कि, रेल रेस्ट्रो से जुड़े सभी रेस्टोरेंट FSSAI से मान्यता प्राप्त हैं.