scorecardresearch

Realme GT 7 और GT 7T भारत में जल्द, नया फोन दमदार बैटरी और प्रोसेसर होगा लैस, लॉन्च से पहले कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Realme GT 7, GT 7T to Launch soon: पेरिस में एक ग्लोबल इवेंट के जरिए Realme अपने GT सीरीज में दो और नए मॉडल GT 7 और GT 7T जोड़ने वाली है. इसी के साथ GT लाइनअप में कुल 5 फोन हो जाएंगे. लॉन्च से पहले आइए जानते हैें नए फोन की डिटेल

Realme GT 7, GT 7T to Launch soon: पेरिस में एक ग्लोबल इवेंट के जरिए Realme अपने GT सीरीज में दो और नए मॉडल GT 7 और GT 7T जोड़ने वाली है. इसी के साथ GT लाइनअप में कुल 5 फोन हो जाएंगे. लॉन्च से पहले आइए जानते हैें नए फोन की डिटेल

author-image
FE Hindi Desk
New Update
realme GT 7 to be launch

भारत में इस लॉन्च इवेंट को मंगलवार दोपहर 1:30 बजे Realme के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा. (Image: Amazon)

Realme GT 7, GT 7T to be Launch: रियलमी अपने पॉपुलर GT सीरीज़ का दायरा और बड़ा करने जा रहा है. कंपनी 27 मई को पेरिस में एक ग्लोबल इवेंट के जरिए GT 7T, GT 7 और GT 7 Dream Edition को पेश करने वाली है. इस इवेंट को भारत में दोपहर 1:30 बजे Realme के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा.

फिलहाल GT सीरीज़ में GT 7 Pro, GT 6, और GT 6T जैसे मॉडल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में अब सभी की नजरें Realme के नए GT 7 लाइनअप पर टिकी हैं, जो दमदार प्रोसेसर, ब्राइट डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन और तगड़ी बैटरी के साथ बाजार में हलचल मचाने को तैयार है. तो चलिए लॉन्च से पहले जान लेते हैं GT 7 सीरीज के हर अहम फीचर की पूरी डिटेल.

Advertisment

Also read : iQOO Neo 10 5G भारत में लॉन्च, नया फोन 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर से लैस, कीमत और फीचर चेक करें

नया फोन पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

GT सीरीज के नए स्मार्टफोन MediaTek के पावरफुल Dimensity 9400e (4nm) और Dimensity 8400 Max चिपसेट से लैस होंगे, जिनमें क्रमशः 2.45 मिलियन और 1.78 मिलियन से अधिक का AnTuTu स्कोर है, जो उत्कृष्ट गेमिंग, मल्टीटास्किंग और कैमरा प्रदर्शन का वादा करता है. कंपनी का दावा है कि GT 7 Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जो इसे देश में सबसे एडवांस डिवाइस में से एक बनाता है.

डिस्प्ले

6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले (GT 7 और Dream Edition), 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स ब्राइटनेस. GT 7T में थोड़ा बड़ा 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा.

कैमरा

GT 7 और Dream Edition में 50MP + 50MP (2x ज़ूम) + 8MP का ट्रिपल कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा. GT 7T में Sony सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा.

बैटरी और चार्जिंग

7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग (GT 7 और GT 7T). GT 7 में विशेष "लॉन्ग-लाइफ बैटरी चिप" होगी.

डिजाइन

IceSense Black, Blue और Racing Yellow कलर विकल्प. सभी मॉडल्स में बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए Graphene कूलिंग सिस्टम होगा.

Also read : AI का क्या है मतलब? आपके पैसों से जुड़े मामलों में ये कैसे बन सकता है मददगार

नए फोन की कितनी होगी कीमत?

रियलमी के GT सीरीज में फिलहाल तीन मॉडल - GT 7 Pro, GT 6 और GT 6T उपलब्ध है. आधाकारिक वेबसाइट के मुताबिक GT 7 Pro की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये, GT 6 की 29,999 रुपये और GT 7 Pro की 52,999 रुपये पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

नए फोन GT 7 की अनुमानित कीमत लगभग 799 यूरो बताई जा रही है. वर्तमान में, एक यूरो भारतीय करेंसी में लगभग 97 रुपये के बराबर है. इस हिसाब से GT 7 फोन की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 77,500 रुपये होने का अनुमान है. इसी सीरीज के एक अन्य फोन, GT 7T की कीमत करीब 699 यूरो बताई जा रही है, जिसका भारतीय करेंसी में अनुमानित मूल्य लगभग 67,800 रुपये हो सकता है.

एक अमेजन यूजर ने अपने अनुभव के आधार पर GT सीरीज़ के रिव्यू में कहा कि वो GT 1 के समय से Realme GT सीरीज़ के फोन इस्तेमाल कर रहा है, और हर बार उसे फोन का परफॉर्मेंस काफी शानदार और प्रीमियम लगा है.

कब से शुरू होगी सेल

लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद से ये फोन्स Realme की वेबसाइट, Amazon और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकते हैं.

Smartphone Realme