scorecardresearch

TRAI October data: जियो ने जोड़े 31.5 लाख सब्सक्राइबर, एयरटेल ग्राहकों की संख्या 3.5 लाख बढ़ी

TRAI October data: ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 में वोडाफोन आइडिया (VIL) के ग्राहकों की संख्या में 20 लाख से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

TRAI October data: ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 में वोडाफोन आइडिया (VIL) के ग्राहकों की संख्या में 20 लाख से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
TRAI monthly data, TRAI October 2023 data, Jio subscribers, Vodafone Idea, VIL, Airtel, रिलायंस जियो, ट्राई, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया

TRAI monthly data: ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2023 में देश की पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री के कुल ‘एक्टिव’ सब्सक्राइबर्स की संख्या में करीब 14 लाख की गिरावट आई है. (Image: Pixabay)

Reliance Jio adds 31 lakh mobile subscribers in October : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का बाजार में दबदबा लगातार बढ़ रहा है. ट्राई (TRAI) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 के दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में 31.59 लाख का इजाफा हुआ है. इसकी तुलना में देश की दूसरे नंबर की टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के सब्सक्राइबर्स की संख्या अक्टूबर में महज 3.52 लाख ही बढ़ सकी है. वहीं, लंबे अरसे से मुश्किलों का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने इसी अवधि के दौरान 20.44 लाख सब्सक्राइबर गवां दिए हैं. 

अक्टूबर में कम हुए ‘एक्टिव’ सब्सक्राइबर 

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार टोटल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या अक्टूबर के अंत में 115 करोड़ थी, जो महीने-दर-महीने के आधार पर महज 0.07 फीसदी की ग्रोथ दिखाती है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अक्टूबर 2023 में देश की पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री के कुल ‘एक्टिव’ सब्सक्राइबर्स की संख्या (active subscriber base) में करीब 14 लाख की गिरावट आई है और यह घटकर 104.5 करोड़ रह गई है. 

Advertisment

Also read : 2024 के लिए बेस्ट मिडकैप म्यूचुअल फंड, रिटर्न देने की मजबूत हिस्ट्री, 10 साल में 24% सालाना की दर से बढ़े पैसे

अक्टूबर के आंकड़े दे रहे सुस्ती के संकेत 

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा, "“ट्राई के अक्टूबर 2023 के आंकड़े सब्सक्राइबर्स के मामले में काफी सुस्ती के संकेत दे रहे हैं. वायरलेस ग्राहकों की संख्या में महज 8 लाख का नेट इजाफा हुआ है. वोडाफोन इडिया के ग्राहक लगातार कम हो रहे हैं और कंपनी अपना मार्केट शेयर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के हाथों गवां रही है."
ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 0.07 प्रतिशत की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 115 करोड़ हो गई. जबकि 31.59 लाख यूजर के  जुड़ने के साथ Jio के वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या अक्टूबर में 45.23 करोड़ हो गई, जो सितंबर में 44.92 करोड़ थी. 

Also read : Interim Budget 2024 : क्या इस बार भी चुनावी हो सकता है अंतरिम बजट? 2019 में हुए थे किसान सम्मान निधि समेत कई बड़े एलान

अक्टूबर में किस कंपनी के कितने यूजर 

अक्टूबर में सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 3.52 लाख बढ़कर 37.81 करोड़ हो गई, जबकि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के वायरलेस यूजर घटकर 22.54 करोड़ रह गए. अक्टूबर 2023 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 88.8 मिलियन हो गई, जो महीने-दर-महीने 0.37 प्रतिशत की वृद्धि है. अक्टूबर 2023 के अंत में देश के कुल ब्रॉडबैंड मार्केट में, रिलायंस जियो इन्फोकॉम के 46.2 करोड़, भारती एयरटेल के 25.8 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 12.5 करोड़ और बीएसएनएल (BSNL) के 2.5 करोड़ यूजर थे. 

Reliance Jio Vodafone Idea Bharti Airtel