scorecardresearch

Jio Smart Digital Cluster: जियो-मीडियाटेक ने स्मार्ट 4G डिवाइस किया लॉन्च, इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक चलाना होगा और भी आसान

जियो और मीडियाटेक की स्मार्ट 4G डिवाइस- स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट माड्यूल- राइडर्स को सफर के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक से जुड़े जरूरी अपडेट जैसे रियल-टाइम डेटा एनालिक्स, मन मुताबिक इंटरफेस और आवाज से कंट्रोल करने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

जियो और मीडियाटेक की स्मार्ट 4G डिवाइस- स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट माड्यूल- राइडर्स को सफर के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक से जुड़े जरूरी अपडेट जैसे रियल-टाइम डेटा एनालिक्स, मन मुताबिक इंटरफेस और आवाज से कंट्रोल करने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jio Mediatek Smart 4G device for Electric two wheeler

EV की दुनिया बदलने के लिए में जियो और मीडियाटेक ने आपसी सहयोग से स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट माड्यूल लॉन्च किया है. (Image: Jio)

MediaTek-JioThings launched a Smart Digital Cluster and Smart Module for Electric two wheelers:जियो ने अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को स्मार्ट बनाने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने इसके लिए चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी मीडियाटेक (MediaTek) के साझेदारी की है. इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने और EV की दुनिया बदलने के लिए जियो-मीडियाटेक खास तरह का स्मार्ट 4G डिवाइस तैयार की है. ये डिवाइस सफर के दौरान राइडर्स को इलेक्टिक दोपहिया वाहन से जुड़े जरूरी अपडेट उपलब्ध कराएंगे.

जियो की सब्सिडियरी कंपनी जियोथिंग्स और मीडियाटेक ने आपसी सहयोग से स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट मॉड्यूल (Smart Digital Cluster and Smart Module) लॉन्च की है. इन दोनों डिवाइस से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की ड्राइविंग एक्सपीरियंस बदलने का दावा किया जा रहा है. भारत में बने जियो-मीडियाटेक के स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट मॉड्यूल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के इस्तेमाल किए जाने हैं. 

Advertisment

Also read : Income Tax FAQ: आयकर रिटर्न फाइल करने से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब, कैसे घटाएं टैक्स का बोझ

क्या है स्मार्ट 4G डिवाइस की खासियत

जिन इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में ये स्मार्ट 4G डिवाइस - स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट मॉड्यूल लगे होंगे. उसमें सफर के दौरान वाहन चालक को रियल-टाइम डेटा का विश्लेषण, अपने मन मुताबिक इंटरफेस और आवाज से ईवी को कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा वाहन में कई और एडवांस फीचर का सपोर्ट होगा.

स्मार्ट 4G डिवाइस से लैस दोपहिया वाहन में जियो यूजर्स Jio ऑटोमोटिव ऐप सूट की मदद से Jio Voice Assistant, JioSaavn, JioPages, JioXploR जैसी सेवाएं ली सकेगी. बताया जा रहा है कि ये  स्मार्ट 4G डिवाइस वाहन के कंट्रोल सिस्टम, इंटरनेट से जुड़े चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जुड़े होंगे.

Also read : Capital Gains Tax FAQs: कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव पर CBDT ने दिए सवालों के जवाब, क्या इससे हो पाएगा डैमेज कंट्रोल?

मीडियाटेक के जनरल मैनेजर जेरी यू ने बताया कि जियो थिंग्स के साथ सहयोग, मीडियाटेक द्वारा संचालित 2-व्हीलर स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर में IoT और ऑटोमोटिव दोनों क्षेत्रों में नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. यह क्लस्टर 2-व्हीलर स्मार्ट डैशबोर्ड के भविष्य के हमारे विजन के अनुरूप है. तेजी से बढ़ते 2-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में ओईएम को प्रतिस्पर्धी बढ़त प्रदान करते हुए, यह समाधान ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर मीडियाटेक की नवीनतम तकनीकों और प्रमुख सॉफ्टवेयर सुविधाओं तक शुरुआती पहुंच प्रदान करता है. वहीं मीडियाटेक के IoT बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर सीके वांग का कहना है कि टू-व्हीलर बाजार के लिए जियोथिंग्स के साझेदारी के साथ भारत में बना स्मार्ट डिवाइस कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह सॉल्यूशन ग्लोबल 2-व्हीलर बाजार की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले अगली पीढ़ी के स्मार्ट क्लस्टर देने के लिए मीडियाटेक की एडवांस चिपसेट तकनीक और जियोथिंग्स के दूरदर्शी डिजिटल समाधानों का लाभ उठाता है. साथ मिलकर हम राइडर के अनुभव को बदलने और वैश्विक स्तर पर गतिशीलता नवाचार की अगली लहर को चलाने के लिए तैयार हैं.

Reliance Jio