scorecardresearch

Jio Removes Plan: जियो यूजर्स को बड़ा झटका, टेलीकॉम कंपनी ने चुपके से हटाए अपने ये दो प्रीपेड प्लान

पहला प्लान 189 रुपये का था, जो यूजर्स के लिए अपने सिम कार्ड एक्विव रखने के लिए एक एंट्री लेवल विकल्प था. दूसरा प्लान 479 रुपये का प्रीपेड विकल्प, भी हटा दिया गया है.

पहला प्लान 189 रुपये का था, जो यूजर्स के लिए अपने सिम कार्ड एक्विव रखने के लिए एक एंट्री लेवल विकल्प था. दूसरा प्लान 479 रुपये का प्रीपेड विकल्प, भी हटा दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jio Prepaid Plan

इन प्लान्स को हटाने से यूजर्स को अधिक महंगे प्लान्स का चयन करना पड़ सकता है. Photograph: (FE File)

Jio Removes Two Prepaid Plans: जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए निराश कर देने वाली खबर है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देश के बाद रिलायंस जियो ने अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स को पोस्टफोलियो से हटा दिया है. ये दोनों प्लान्स जियो यूजर्स को लंबे समय तक वैलिडिटी और कम कीमत पर सर्विस ऑफर कर रहे थे.

पहला प्लान 189 रुपये का था, जो यूजर्स के लिए अपने सिम कार्ड एक्विव रखने के लिए एक एंट्री लेवल विकल्प था. जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी से पहले, यह प्लान 155 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब यह उपलब्ध नहीं है. दूसरा प्लान 479 रुपये का प्रीपेड विकल्प, भी हटा दिया गया है.

Advertisment

Also read : Adani Ports : मोतीलाल ओसवाल ने अडानी पोर्ट्स में जताया 30% रिटर्न का अनुमान, 5 वजह जिसके चलते आप भी रख सकते हैं नजर

दोनों प्लान के क्या थें फीचर्स?

479 रुपये का प्रीपेड प्लान: 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1000 एसएमएस, और 6GB डेटा.
189 रुपये का प्रीपेड प्लान: 28 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, और 100 एसएमएस प्रति दिन.

इन प्लान्स को हटाने से यूजर्स को अधिक महंगे प्लान्स का चयन करना पड़ सकता है. 

Also read : Adani Ports : मोतीलाल ओसवाल ने अडानी पोर्ट्स में जताया 30% रिटर्न का अनुमान, 5 वजह जिसके चलते आप भी रख सकते हैं नजर

प्रीपेड प्लान बंद करने की क्या है वजह?

मीडिया रिपोर्टे्स की मानें तो जियो ने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. फिलहाल ग्राहक और इंडस्ट्री, दोनों ही वॉयस और एसएमएस केवल प्लान्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसलिए यह निर्णय चुपचाप लिया गया. दोनों प्लान के हटाए जाने के बाद ग्राहकों को जियो की सेवाएं जारी रखने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Also read : HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 वेल्थ क्रिएटर स्कीम, SIP और लम्‍प सम रिटर्न में कौन किस पर भारी

जियो ने लॉन्च किए दो नए प्लान

इस बीच जियो ने हाल में दो नए वॉयस-ओनली प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा निर्धारित नए नियमों के अनुसार हैं. इन प्लान्स में से एक की कीमत 458 रुपये है, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 1,000 एसएमएस मिलते हैं. दूसरा प्लान 1,958 रुपये का है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 3,600 एसएमएस मिलते हैं. इन प्लान्स की एक प्रमुख सीमा यह है कि ग्राहक इन्हें किसी भी डेटा वाउचर के साथ नहीं जोड़ सकते हैं. इसका मतलब है कि जो यूजर्स इन प्लान्स का चयन करते हैं, उन्हें इंटरनेट एक्सेस के लिए वाई-फाई पर निर्भर रहना होगा और उन्हें कोई डेटा लाभ नहीं मिलेगा.

Reliance Jio