/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/30/ni8PG4yZmsiQH60EttXf.jpg)
SIP in HDFC MF Schemes : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड देश के सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है, जिसकी कई स्कीम लॉन्ग टर्म में रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. (Pixabay)
HDFC Mutual Fund 2 Wealth Creators : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 स्कीम ऐसी हैं जिन्हें लॉन्च हुए 29 साल और 30 साल हो चुके हैं और रिटर्न देने में ये दोनों स्कीम फंड हाउस की टॉप स्कीम हैं. ये दोनों ही स्कीम लॉन्च के बाद से निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुई हैं. ये दोनों स्कीम एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर (HDFC ELSS Tax Saver Fund) और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) हैं. एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर मार्च 1996 में शुरू हुई थी तो एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की शुरूआत 1 जनवरी 1995 को हुई थी.
HDFC FlexiCap Fund : SIP प्रदर्शन
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.06% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
30 साल में कुल SIP निवेश : 10,80,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 5,86,25,469 रुपये
HDFC ELSS Fund : SIP प्रदर्शन
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.32%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 10,44,000 रुपये
29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 6,18,86,311 रुपये
HDFC FlexiCap Fund : लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : जनवरी, 1995
लॉन्च के बाद से लम्प सम पर रिटर्न : 19.01% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 1,85,97,710 रुपये
HDFC ELSS Fund : लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : मार्च, 1996
लॉन्च के बाद से लम्प सम रिटर्न : 22.38% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 3,33,69,726 रुपये
HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड लॉन्ग टर्म में ग्रोथ ड्राइवर्स वाली मजबूत कंपनियों पर फोकस करता है. फंड द्वारा कॉर्पोरेट गवर्नेंस, ईएसजी सेंसिटिविटी और पारदर्शिता के ट्रैक रिकॉर्ड पर विचार किया जाता है. इसमें फंड मैनेजर को सभी मार्केट कैप सेगमेंट में निवेश करने की छूट. स्टॉक का सेलेक्शन टैक्टिकल की बजाय रणनीतिक और लॉन्ग टर्म नेचर का होगा.
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड हर तरह के मार्केट कैप में निवेश कर एक मजबूत पोर्टफोलियो प्रदान करता है. फंड द्वारा निवेश के लिए मजबूत ग्रोथ वाली कंपनियों को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसी मजबूत कंपनियां जो चुनौतीपूर्ण समय में और भी मजबूत होकर उभरती हैं, जिससे स्थायी नुकसान कम होता है. इस फंड द्वारा पोर्टफोलियो का असरदार डाइवर्सिफिकेशन होता है.
HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : पोर्टफोलियो
HDFC ELSS के पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक्स में HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Cipla, Bharti Airtel, HCL Technologies, SBI Life Insurance, Kotak Mahindra Bank, Maruti Suzuki India और State Bank of India शामिल हैं.
HDFC FlexiCap के पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक्स में HDFC Bank , ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Cipla, Maruti Suzuki India, SBI Life Insurance, Bharti Airtel, HCL Tech, Piramal Pharma शामिल हैं.
HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : AUM
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का 31 दिसंबर 2024 तक AUM करीब 15,729 करोड़ रुपये है. वहीं, रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.7 फीसदी है. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का 31 दिसंबर 2024 तक लेटेस्ट AUM 66,344.40 करोड़ रुपये है. वहीं रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.42 फीसदी है. बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)